
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चौंकाने वाले टैरिफ फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बुधवार देर रात ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) पर 90 दिनों की छूट देने का ऐलान किया. हालांकि ये छूट सिर्फ चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए है. इसके बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 7.2% चढ़ा और 33,999 के पार पहुंच गया. वहीं, सियोल का कोस्पी (Kospi) 5% से ज्यादा उछला और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स भी 6% से ऊपर रहा.
US मार्केट में आया जबरदस्त बाउंस बैक
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones 7.25% यानी 2,728 पॉइंट की उछाल के साथ 40,374 पर बंद हुआ. Nasdaq में 10.7% की रिकॉर्ड तेजी रही और यह 16,905 पर बंद हुआ, जो 24 सालों में सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है. S&P 500 इंडेक्स भी 8.3% चढ़कर 5,395 पर पहुंच गया.
चीन के लिए अलग नियम, टैरिफ 125% तक बढ़ा
हालांकि ट्रंप ने सभी देशों को 90 दिन की राहत दी है, लेकिन चीन के लिए उन्होंने टैरिफ बढ़ा दिए हैं. अब चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 125% तक का इंपोर्ट टैरिफ लगेगा.
चीन ने भी दिखाया सख्त रुख
चीन ने ट्रंप के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजिंग ने कहा है कि अमेरिका की 'टैक्स ब्लैकमेल' पॉलिसी को वह बर्दाश्त नहीं करेगा. चीन ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 34% का टैरिफ लगा दिया है. इससे US-China ट्रेड वॉर और तेज हो गया है.
भारत में गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
जहां बीते दिन दुनियाभर के बाजारों में तेजी का माहौल था, वहीं, कल भारतीय बाजार सुस्त दिखे. बुधवार को सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73,847 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 136 अंक की कमजोरी के साथ 22,399 पर आ गया. वहीं, आज महावीर जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.
ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट बनी टर्निंग पॉइंट
ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट कर कहा, “मैंने 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत दी है, क्योंकि ज्यादातर देशों ने बातचीत के लिए संपर्क किया है और उन्होंने अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है.” उनके इस बयान के बाद ही मार्केट में तेजी लौट आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं