विज्ञापन

Dollar VS Rupees: डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 86.85 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee Exchange Rate: हाल में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया था कि भारतीय रुपये में अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 3.3% की गिरावट आई है.

Dollar VS Rupees: डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 86.85 प्रति डॉलर पर
Dollar vs Rupee Rate : भारतीय रुपया अन्य प्रमुख एशियाई करेंसी की तुलना में बेहतर स्थिति में है
नई दिल्ली:

अमेरिकी करेंसी के उच्च स्तर से नीचे आने और घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख दिखाने से रुपया शुक्रवार 14 फरवरी को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.86 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 86.85 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त दर्शाता है.कल यानी बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 86.93 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.03 पर रहा.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

हाल में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया था कि भारतीय रुपये में अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 3.3% की गिरावट आई है. हालांकि,  यह अन्य प्रमुख एशियाई करेंसी की तुलना में बेहतर स्थिति में है. इस दौरान कई अन्य एशियाई करेंसी रुपये से ज्यादा कमजोर हुईं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com