विज्ञापन

वॉल स्ट्रीट में शानदार रैली के बाद एशियाई शेयर बाजारों में उछाल, US-China ट्रेड डील का असर

US-China Tariff Cut: अमेरिका और चीन ने 90 दिन के लिए एक-दूसरे पर लगाए टैरिफ को कम करने की डील की है.US ने चीन पर लगने वाला टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया है, वहीं चीन ने US सामानों पर ड्यूटी 125% से घटाकर 10% कर दी है.इस कदम से ट्रेड वॉर के असर को लेकर मार्केट में डर कम हुआ

वॉल स्ट्रीट में शानदार रैली के बाद एशियाई शेयर बाजारों में उछाल, US-China ट्रेड डील का असर
US-China Trade Deal: अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील से मार्केट सेंटिमेंट मजबूत हुआ है.
नई दिल्ली:

एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में मंगलवार, 13 मई  को अच्छी तेजी देखने को मिली. इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील (US-China Trade Deal) रही, जिससे सोमवार को वॉल स्ट्रीट में बड़ी रैली देखने को मिली. अब इसका फायदा एशियाई शेयरों  (Asian Stocks) को भी मिल रहा है. आज के दिन जापान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई है.

Nikkei 225 इंडेक्स 2.17%  चढ़ा,  Kospi में भी तेजी

जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 2.17% की उछाल के साथ खुला, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स में 1.77% की तेजी रही.साउथ कोरिया का Kospi इंडेक्स 0.13% और छोटे शेयरों वाला Kosdaq 1.01% चढ़ा.ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 0.71% ऊपर रहा.

हालांकि, हांगकांग मार्केट में हल्की सुस्ती के संकेत नजर आ रहे हैं. हांगकांग के Hang Seng इंडेक्स के फ्यूचर्स 23,403 पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके पिछले क्लोज 23,549.46 से थोड़ा कमजोर ओपनिंग की ओर इशारा कर रहा था.

वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त रैली, टेक शेयर चमके

अमेरिका में सोमवार को तीनों मेजर इंडेक्स Dow Jones, S&P 500 और Nasdaq ने अप्रैल 9 के बाद का सबसे अच्छा दिन दर्ज किया.Dow Jones 1,160.72 पॉइंट्स यानी 2.81% चढ़कर 42,410.10 पर बंद हुआ.S&P 500 में 3.26% की तेजी रही और यह 5,844.19 पर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq में 4.35% का जबरदस्त उछाल आया और यह 18,708.34 पर पहुंच गया.

टैरिफ वॉर का डर घटा, इन्वेस्टर्स का मूड पॉजिटिव

US और चीन ने 90 दिन के लिए एक-दूसरे पर लगाए टैरिफ को कम करने की डील की है.US ने चीन पर लगने वाला टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया है, वहीं चीन ने US सामानों पर ड्यूटी 125% से घटाकर 10% कर दी है.इस कदम से ट्रेड वॉर के असर को लेकर मार्केट में डर कम हुआ और निवेशकों ने ज्यादा रिस्की एसेट्स में पैसे लगाए.

गोल्ड की चमक कम, VIX में भी गिरावट

मार्केट की वोलैटिलिटी मापने वाला CBOE VIX इंडेक्स अप्रैल में 60 के टॉप पर था, जो सोमवार को घटकर 20 के नीचे आ गया. वहीं गोल्ड, जो आमतौर पर सुरक्षित इन्वेस्टमेंट माना जाता है, उसमें करीब 2.6% की गिरावट देखी गई.

टेक्नोलॉजी शेयरों की तेज रफ्तार, Apple और Tesla टॉप गेनर

Apple के शेयर में 6.3% का उछाल आया, क्योंकि कंपनी अपने नए iPhone मॉडल की कीमत बढ़ाने की योजना बना रही है. वहीं, टेक कंपनियों में चीन के साथ कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़े.

फेड की ओर से रेट कट की उम्मीद

इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के कई अधिकारी, जिनमें चेयर जेरोम पॉवेल भी शामिल हैं, अपना फैसला सुनाने वाले हैं.मार्केट को उम्मीद है कि सितंबर तक फेड दो बार 25 बेसिस प्वाइंट का रेट कट कर सकता है.

भारतीय बाजारों पर भी रहेगी निवेशकों की नजर

सोमवार को भारत के शेयर बाजारों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में फरवरी 2021 के बाद सबसे अधिक करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स-निफ्टी में 4 साल में दिन की सबसे बड़ी तेजी

सेंसेक्स (BSE Sensex)2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 82,429.90 स्तर पर बंद हुआ,जो 3 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा लेवल है. वहीं  निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स  916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ, जो 16 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे हाई लेवल है. 

निवेशकों की संपत्ति में 16 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन (9 मई) के 416.52 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 432.47 लाख करोड़ रुपए हो गया, जिससे  एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 16 लाख करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि हुई. आज भारतीय बाजार भी तेजी के रुझान को जारी रख सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com