विज्ञापन

अदाणी ग्रुप ने रक्षा, विमानन और MRO सेवा क्षेत्र में पार्टनरशिप के लिए बॉम्बार्डियर से की चर्चा

गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर एक पोस्ट में तालमेल की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए चर्चा को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम एक साथ मिलकर मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए तालमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं..."

अदाणी ग्रुप ने रक्षा, विमानन और MRO सेवा क्षेत्र में पार्टनरशिप के लिए बॉम्बार्डियर से की चर्चा
Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani ने Bombardier Inc. के CEO Eric Martel से मुलाकात की...
नई दिल्ली:

अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ विमानन सेवाओं, उनके रखरखाव, उनकी मरम्मत और उनके ओवरहॉल पर फ़ोकस रखने वाली साझेदारी की संभावनाएं तलाशने के लिए बॉम्बार्डियर इंक. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एरिक मार्टेल (Eric Martel) से मुलाकात की.

गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर एक पोस्ट में तालमेल की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए चर्चा को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम एक साथ मिलकर मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए तालमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं..."

अब भारत विदेशी MRO सेवाओं पर निर्भरता कम करने की कोशिशों में जुटा है, जो आमतौर पर एयरलाइनों के लिए ज़्यादा ऑपरेशनल लागत और ज़्यादा वक्त खर्च होने जैसी चुनौतियां पेश करती रही हैं. गौतम अदाणी ने मज़बूत घरेलू MRO ईकोसिस्टम विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

केंद्र सरकार द्वारा की गई हालिया पहलों का मकसद भी इसी तरक्की को बढ़ावा देना रहा है. पिछले ही माह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने घोषणा की थी कि घरेलू MRO बाज़ार अगले सात साल में दोगुना होकर 4 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. स्थानीय सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विमानों के पुर्ज़ो और अन्य हिस्सों पर समान 5 फ़ीसदी GST लागू किया गया है.

अदाणी समूह की सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस रक्षा और विमानन क्षेत्रों में अहम तरक्की कर रही है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, वह वैश्विक स्तर पर अत्याधुनिक रक्षा, एयरोस्पेस और सुरक्षा समाधान लागू कर भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका लक्ष्य 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप विश्वस्तरीय और उच्च तकनीक रक्षा विनिर्माण के केंद्र के रूप में भारत के विकास को सुविधाजनक बनाना है.

वैश्विक विमानन परिदृश्य में जानी-मानी कंपनी बॉम्बार्डियर विमान डिज़ाइन और विनिर्माण में खास विशेषज्ञता रखती है. अपने 'चैलेंजर' और 'ग्लोबल' विमानों के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने इनोवेशन और भरोसेमंद होने की साख बनाई है, और इनके उत्पाद नागरिक और सैन्य संचालन दोनों में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं. कंपनी के पास स्पेशल-मिशन भूमिकाओं के लिए सॉल्यूशन तैयार करने का भी तजुर्बा है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला
अदाणी ग्रुप ने रक्षा, विमानन और MRO सेवा क्षेत्र में पार्टनरशिप के लिए बॉम्बार्डियर से की चर्चा
भारत का सबसे बड़ा IPO : हुंडई के IPO को SEBI की मंज़ूरी, ₹25,056 करोड़ जुटाने की योजना
Next Article
भारत का सबसे बड़ा IPO : हुंडई के IPO को SEBI की मंज़ूरी, ₹25,056 करोड़ जुटाने की योजना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com