विज्ञापन

अदाणी डिफेंस और UAE के EDGE ग्रुप में करार, डिफेंस-सिक्योरिटी क्षेत्रों में मिलकर करेंगे काम

एग्रीमेंट के तहत अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एज ग्रुप साथ मिलकर मिसाइल, हथियार, साइबर सिस्टम और अनमैन्ड प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेंगे.

अब अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एज ग्रुप एक साथ मिसाइल, साइबर सिस्टम पर काम करेंगे...

अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के EDGE ग्रुप के साथ एग्रीमेंट पर दस्तख़त किए हैं, जिसके तहत दोनों समूह साथ मिलकर मिसाइल, हथियार, साइबर सिस्टम और अनमैन्ड प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेंगे. डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में हुए इस अहम समझौते की जानकारी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग के ज़रिये दी.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित EDGE ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड डिफेंस ग्रुप है. 25 कंपनियों से मिलकर बना EDGE ग्रुप मिलिटरी, सिविल क्षेत्रों के लिए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी तैयार करता है. EDGE ग्रुप को हथियार बनाने वाले दुनिया के टॉप 3 निर्माताओं में शुमार किया जाता है.

Adani Defence and EDGE Group of UAE sign agreement, will collaborate in misslie, cyber systems manufacturing

अदाणी-EDGE मिलकर बनाएंगे ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म

इस समझौते का मकसद दोनों कंपनियों की डिफेंस और एयरोस्पेस क्षमताओं का फ़ायदा उठाते हुए ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म बनाना है, ताकि संबंधित प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो को एक साथ लाया जा सके और वैश्विक और स्थानीय ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके.

समझौते के तहत अदाणी डिफेंस और EDGE ग्रुप के कोर उत्पादों, जैसे - मिसाइल, हथियार कवर करने वाले एयरबोर्न एयर डिफेंस प्रोडक्ट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS) को कवर करने वाले प्लेटफ़ॉर्म और सिस्टम पर साथ मिलकर काम किया जाएगा.

Adani Defence and EDGE Group of UAE sign agreement, will collaborate in misslie, cyber systems manufacturing

एग्रीमेंट के ज़रिये भारत और UAE में R&D सुविधाओं को तैयार करने की दिशा में काम होगा, इसके ज़रिये दक्षिण एशियाई देशों और बढ़ते ग्लोबल मार्केट में मौजूदगी स्थापित की जा सकेगी. इसमें डिफेंस और एयरोस्पेस सॉल्यूशन्स से जुड़े प्रोडक्ट के डेवलपमेंट, निर्माण और मेंटेनेस का काम किया जाएगा.

एग्रीमेंट ग्लोबल डिफेंस में बड़ा बेंचमार्क : अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी ने एग्रीमेंट को लेकर कहा, "एग्रीमेंट से रक्षा की क्षमताओं से जुड़ी नई दिशाओं को विकसित करने की शुरुआत हुई है... इसके ज़रिये भारत और UAE के बीच एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल प्रोवेस और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मिलेगा... रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में यह न केवल कटिंग-एज सॉल्यूशन्स देगा, बल्कि ग्लोबल डिफेंस में बड़ा बेंचमार्क स्थापित करेगा..."

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com