विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

बजट 2019: कब और कहां LIVE देख-सुन सकते हैं निर्मला सीतारमण का बजट भाषण

आम बजट सरकार की वित्तीय स्थिति, सभी स्रोतों से हासिल होने सकल राजस्व तथा आवंटन का लेखा-जोखा होता है

बजट 2019: कब और कहां LIVE देख-सुन सकते हैं निर्मला सीतारमण का बजट भाषण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में अपना पहला बजट पेश करेंगी.
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तवर्ष 2019-20 (financial year 2019-20) के लिए संसद में 5 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद यह पहला वार्षिक बजट होगा. इसी साल फरवरी में तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. आम बजट सरकार की वित्तीय स्थिति, सभी स्रोतों से हासिल होने सकल राजस्व तथा आवंटन का लेखा-जोखा होता है, और वित्तीय नीतियों की घोषणाओं की वजह से अर्थशास्त्री, कॉरपोरेट तथा आम जनता इस पर बारीक नज़र रखते हैं.

बजट 2019: कब और कहां आप निर्मला सीतारमण का बजट भाषण LIVE देख-सुन सकते हैं...

वर्ष 1999 तक आम बजट फरवरी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर शाम को 5 बजे किया जाता था. पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने पूर्वाह्न 11 बजे बजट पेश कर इसका समय बदल दिया. इसके बाद वर्ष 2016 तक केंद्रीय बजट फरवरी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर ही पेश किया जाता रहा, लेकिन पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस परम्परा को वर्ष 2017 में बदल दिया, जब उन्होंने 1 फरवरी को बजट पेश किया.

बजट भाषण 5 जुलाई को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शुरू होगा, तथा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए भाषण शुरू करेंगी.

इस लिंक पर क्लिक कर बजट भाषण को NDTV.in वेबसाइट पर LIVE देखा जा सकता है.

बजट 2019: आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुतिकरण तिथि
बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले पिछले साल की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें देश के वार्षिक आर्थिक विकास का लेखा-जोखा पेश किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: