विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

बजट से ठीक पहले खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों की MSP बढ़ी

केंद्र सरकार ने बजट से ठीक पहले फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है. 

बजट से ठीक पहले खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों की MSP बढ़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने बजट से ठीक पहले फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है. धान के एमएसपी में 65 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है. वहीं, दलहनों के एमएसपी में 75-125 रुपये की वृद्धि की गई है. फसल वर्ष 2019-20 में प्रमुख खरीफ दलहन, तुअर का एमएसपी 125 रुपये की वृद्धि के साथ 5,800 रुपये प्रति क्विं टल कर दिया गया है. 

वहीं, मूंग का एमएसपी 75 रुपये बढ़ाकर 7,050 रुपये प्रति क्विं टल कर दिया गया है. उड़द का एमएसपी चालू फसल वर्ष में 100 रुपये की वृद्धि के साथ 5,700 रुपये प्रति क्विं टल हो गया है. सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 2019-20 में 1,815 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 1,750 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति क्विंटल था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बाबत घोषणा की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसपी में यह वृद्धि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में एक प्रयास है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com