
सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया.
किसानों को 6 हजार सालाना देने का ऐलान किया लेकिन डीजल की कीमत बढ़ाकर, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमत बढ़ाकर.. सामानों पर GST लगाकर बोझ डाल रखा है.
उन्होंने कहा कि अगर किसान के एक परिवार में 5 लोग हैं तो एक के हाथ में 3 रुपया ये कम आएगा. यानी आधा कप चाय भी नहीं आएगी. आधा कप चाय की कीमत देकर अगर वे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं तो इससे बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें : बजट 2019 : जिनकी आय पांच लाख तक, सिर्फ उन्हें होगी 13,000 रुपये के इनकम टैक्स की बचत
उन्होंने कहा कि रक्षा बजट केवल 15 हजार करोड़ बढ़ा है. मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी ने कहा है कि रक्षा बजट 1965 के बाद सबसे कम है.
VIDEO : बजट पर क्या कहा किसानों ने..
सुरजेवाला ने कहा कि वित्तीय घाटे का लक्ष्य फिर खो दिया जो वित्तीय अनुशासन का अभाव दिखाता है. सरकार जा रही है तब आयकर में 5 लाख तक छूट का ऐलान कर रही है लेकिन 5 साल तक क्या कर रहे थे? घोषणाएं करके वोट बटोरने और जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन जनता समझदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं