विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2018

नौकरीपेशा कर्मचारियों के ल‍िए खुशखबरी! अब EPF खाते में 12 फीसदी योगदान देगी सरकार, जानिए कैसे म‍िलेगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत नए कर्मचारियों के खातों में 12 फीसदी का योगदान किया जाएगा.

नौकरीपेशा कर्मचारियों के ल‍िए खुशखबरी! अब EPF खाते में 12 फीसदी योगदान देगी सरकार, जानिए कैसे म‍िलेगा फायदा
इस ऐलान का फायदा नए कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा
नई द‍िल्‍ली: भारतीय वेतनभोगियों को राहत देते हुए सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत नए कर्मचारियों के खातों में 12 फीसदी का योगदान किया जाएगा. यह घोषणा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2018-19 का बजट पेश करते हुए की. आपको बता दें कि यह बजट 2019 की पहली छमाही में होने वाले आम चुनाव से पहले मौजूदा सरकार द्वारा पेश किया गया आखिरी बजट है. 

बजट में अरुण जेटली ने क्‍या दिया और क्‍या लिया, 20 प्‍वाइंट में जाने सबकुछ

जेटली ने कहा, 'सरकार ने सभी क्षेत्रों के नए कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में 12 फीसदी का योगदान करने का निर्णय लिया है.'  ईपीएफओ में 1.16 फीसदी के मौजूदा योगदान के साथ सरकार पर अब लगभग 6,750 करोड़ रुपये का सालाना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि वर्तमान में ईपीएफ जमा पर मौजूदा ब्याज दर 8.65 फीसदी है, जो वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी थी.

जानिए क्‍या हुआ सस्‍ता, क्‍या हुआ महंगा

ईपीएफ से फायदा 
ईपीएफ नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद है. दरअसल, 58 साल की उम्र के बाद कर्मचारियों की पेंशन शुरू हो जाती है. पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि कर्मचारी ने कितने साल नौकरी की है और उसकी बेसिक सैलरी कितनी थी. अगर सर्विस के दौरान कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को जीवनभर या जब तक वह दूसरी शादी नहीं करती है, पेंशन मिलती रहेगी. साथ ही, दो बच्चों को पेंशन की 25 फीसदी रकम मिलती है. 

जेटली के बजट को ट्विटर यूजर्स ने बताया 'पकौड़ा बजट'

अगर पत्नी की भी मौत हो चुकी है तो कर्मचारी के न‍िधन के बाद उसके दो बच्चों को 25 साल की उम्र तक पेंशन का 75 फीसद हिस्‍सा म‍िलता रहता है. अगर कोई कर्मचारी सेवा के दौरान स्थाई रूप से पूरी तरह विकलांग हो जाए तो उसे जीवनभर पूरी पेंशन मिलेगी.

Video: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, नौकर‍ियां बढ़ाने के ल‍िए कदम उठाए गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com