विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

आम बजट 2018 से पहले पीएम मोदी के सामने अर्थशास्त्रियों ने रखे इन मामलों में सुझाव

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रतिभागियों व विशेषज्ञों को उनके सुझावों व प्रेक्षणों के लिए उनका आभार जताया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों पर सरकार विचार करेगी.

आम बजट 2018 से पहले पीएम मोदी के सामने अर्थशास्त्रियों ने रखे इन मामलों में सुझाव
आम बजट 2018 से पहले पीएम मोदी के सामने अर्थशास्त्रियों ने रखे इन मामलों में सुझाव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम बजट 2018 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों व विशेषज्ञों ने आर्थिक नीतियों पर अपने सुझाव दिए. नीति आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 40 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों ने समष्टिपरक अर्थव्यवस्था, कृषि व ग्रामीण विकास, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा,  विनिर्माण व निर्यात, शहरी विकास, अवसंरचना व संपर्क जैसे विविध विषयों पर प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए.

मोदी सरकार इस बजट में मध्यम वर्ग को दे सकती है राहत

प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिभागियों व विशेषज्ञों को उनके सुझावों व प्रेक्षणों के लिए उनका आभार जताया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों पर सरकार विचार करेगी. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी उनके विचारोत्तेजक सुझावों के लिए उनका आभार जताया.

VIDEO- आम बजट 2018-19 में मिलेगी मध्यम वर्ग को राहत...?

बैठक में कई केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे.

इनपुट- आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: