विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

मुद्रा योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

मुद्रा योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्‍ट्रपति ने कहा, सरकार की नीतियों का मूल गरीबों, दलितों, किसानों, श्रमिकों और युवाओं का कल्याण करना है.
नई दिल्‍ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में संसद कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की है. इसके तहत 5.6 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित करने को मंजूरी दी गई है.

राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों का मूल गरीबों, दलितों, किसानों, श्रमिकों और युवाओं का कल्याण करना है.

राष्‍टप्रति प्रणब मुखर्जी ने कहा, "मेरी सरकार जनशक्ति की ताकत को सलाम करती है और इसे रचनात्मक रूप से राष्ट्र निर्माण में इस्तेमाल करने की प्रतिबद्धता जताती है." (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बजट सत्र 2017, बजट 2017, संसद, President Pranab Mukherjee, Budget Session 2017, Budget 2017, Budget Session Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com