
1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा आम बजट 2017-18 (अरुण जेटली, फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम बजट 2017 के 1 फरवरी को पेश किए जाने के राजनीतिक दलों के विरोध के बीच खबर आ रही है कि बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा. बता दें कि राजनीतिक दलों द्वारा इस तारीख का इसलिए विरोध हो रहा है क्योंकि 4 फरवरी से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा है कि बजट एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा. इसमें विधानसभा चुनावों वाले राज्य से जुड़ी कोई विशेष घोषणा नहीं की जाएगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा है कि बजट एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा. इसमें विधानसभा चुनावों वाले राज्य से जुड़ी कोई विशेष घोषणा नहीं की जाएगी.
#Budget presentation on Feb 1 a done deal; no specific announcement for #poll-bound states to be made, say top sources.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बजट 2017, आम बजट, विधानसभा चुनाव 2017, 1 फरवरी, Budget, Budget 2017, Budget2017InHindi, बिजनेस न्यूज हिन्दी, Business News Hindi