विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. अपने दो दिन के इस दौरे में वे वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जन सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम आज बड़ा लालपुर में बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के लिए व्यापार सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज हुंकार रैली को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
मुंबई में एक सर्राफा कारोबारी नोटबंदी के बाद कथित बेहिसाबी पैसे से 258 किलोग्राम सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर सतारा में शुक्रवार को धांगड़ समुदाय के एक सदस्य ने काला पाऊडर फेंकने का प्रयास किया. तावड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में सतारा में थे. उसी दौरान मारुति जांकर नामक व्यक्ति काला पाऊडर लेकर तावड़े के पास पहुंचा और उन पर यह फेंकने का प्रयास किया. सतारा पुलिस ने बताया कि जांकर को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. इस काले पाऊडर को स्थानीय बोलचाल में बुक्का कहा जाता है और उसका उपयोग मांगलिक अवसर पर किया जाता है.
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के दोनों संघर्षरत गुटों के विलय और अंतरिम महासचिव वीके शशिकला को पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग को दे दी गयी है. अन्नाद्रमुक के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को सूचित किया कि इन दोनों फैसलों को पार्टी की महासभा की बैठक में मंजूरी मिल गयी है.
सीबीआई ने लालू यादव को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, तेजस्‍वी यादव से 26 सितंबर को होगी पूछताछ, रेलवे के होटल के बदले मॉल की जमीन का है मामला

शाहजहांपुर के समाजसेवी ने बलात्कार के दोषी बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित करते हुए शहर में जगह-जगह उसके पोस्टर चस्पा करायें हैं.
भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा को अस्थायी राहत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से उनके खिलाफ दाखिल प्राथमिकियों पर अंतरिम रोक लगा दी. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए येदियुरप्पा की ओर से जमीनों को अवैध तरीके से गैर-अधिसूचित करने के मामले में उनके खिलाफ ये प्राथमिकी दायर की गई थीं.
दिल्ली : पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में फैशन डिजाइनर रोहित बल गिरफ्तार, शराब पीकर हंगामा करने का आरोप
फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को सुप्रीम कोर्ट में बड़ा झटका लगा है. रेप केस में कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार किया. सरेंडर का वक्त बढ़ाने से भी इनकार किया. उन्हें आज ही हैदराबाद में सरेंडर करना पड़ेगा. 
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रावला पुलिस थाना क्षेत्र में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई.
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटम ऑस्कर के लिए भारत की एंट्री है. यह फिल्म आज ही रिलीज हुई है.
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जाली हस्ताक्षर, लेटर हेड और मुहर बनाकर दूसरों को ठगने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.

नोएडा के सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के दो टावरों की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा है कि जो फ्लैट खरीदार अपना पैसा वापस चाहते हैं, उन्हें 14 फीसदी ब्याज के साथ रकम वापस मिलेगी.

महाराष्ट्र के अमरावती में एक हिन्दू श्मशान भूमि से 2 महीने के बच्चे का शव गायब हो गया है. मृत बच्चे के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार को शक है कि अघोरी विद्या साधने के लिये उनके बच्चे का शव चुराया गया होगा.
हरियाणा के गुड़गांव में नवरात्र के मद्देनजर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मांस और चिकन की 500 से ज्यादा दुकानों को कथित तौर पर बंद करा दिया है.
भिवंडी की एक इमारत में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं. कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. 
:उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ''मानसिक विक्षिप्त'' बताकर उनका मजाक उड़ाते हुये चेतावनी दी कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति को संयुक्त राष्ट्र में उनके देश के विनाश संबंधी बयान देने के लिये ''भारी कीमत'' चुकानी होगी
गोरखपुर : टीचर से परेशान 5वी क्लास के बच्चे ने की खुदकुशी, पिता ने की कार्रवाई की मांग
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दावों पर पलटवार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान किसी भी किस्म की गलतफहमी न पाले. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा. 
पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं, इस दौरान वह कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं, इस दौरान वह कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com