विज्ञापन
7 years ago
भाजपा, आरएसएस के पदाधिकारियों की सूरजकुंड में दो दिवसीय बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाग लेंगे. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी का धरना जारी है. हालांकि, इसके काउंटर में बीजेपी भी अनशन कर रही है. सीएम केजरीवाल बार-बार पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज देश भर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. उधर पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ जैसे हालात से जन-जीवन काफी कठिन हो गया है और इसमें करीब 12 लोगों की भी मौत हो चुकी है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया के राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें. 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो हो रहा है उसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए.उन्होंने कहा कि दिल्ली में संवैधानिक संकट हो गया है.
चारों राज्यों के  मुख्यमंत्रियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर एक प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केजरीवाल की मांगे मानी जाएं, हम उनके समर्थन आए हैं. उन्होंने कहा कि गतिरोध जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. उन्होेने कहा कि चुनी हुई सरकार को काम करने का मौका देना चाहिए.
इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए अंबाती रायुडू के यो-यो टेस्ट में विफल होने के बाद सुरेश रैना को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.
ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी और पिनरई विजयन अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया था कि आज रात 8 बजे ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात होगी.
आज रात 8 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगी पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी की आज मौत हो गई. कैदी के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या की गई. हालांकि जेल प्रशासन का कहना कि कैदी ने अपने आप को घायल किया है. उसने अपना सिर दीवार पर मारा था, जिसके बाद उसे घायल हालात में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
नीति आयोग की बैठक रविवार को होगी. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हो सकते हैं. इस दौरान वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती ने शनिवार शाम राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के परिवारवालों से मुलाकात की. शुजात बुखारी की गुरुवार को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दिल्ली से जबलपुर जा रहे जूम एयरवेट की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी. फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण राजा भोज एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवानी पड़ी.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में धुल भरी आंधी के साथ बारिश की उम्मीद जताई है. 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवान औरंगजेब को आखिरी विदाई दी गई. औरंगजेब की हत्या आतंकियों ने अगवा करने के बाद कर दी थी.
चंडीगढ़ में एक महिला यात्री को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में उबर ड्राइवर गिरफ्तार को गिफ्तार किया गया है. पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक पर सीआरपीएफ और  पुलिस पर आतंकवादी ने फायरिंग की है, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है. 

पत्रकार उपेन्द्र राय के गोरखधंधे में मदद करने वाले तीन सरकारी अधिकारियो को ईडी ने नोटिस जारी किया है. जिनमें ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी के ज्वाइंट महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन के सहायक निदेशक, और आयकर विभाग के एक आईआरएस अधिकारी शामिल हैं. ईडी ने तीनो को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक पत्रकार से भी ईडी ने की पूछताछ की है. वहीं आज ईडी उपेंन्द्र राय को कोर्ट में भी पेश करेगा.


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारतूसों का बड़ा ज़खीरा बरामद किया है जिसमें 1560 कारतूस मिले हैं. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

भारत सरकार ने उन बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है जो केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) के तहत किए गए दावों में अस्पतालों को समय से भुगतान नहीं करती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज का दिन सड़क दुर्घटनाओं का रहा. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गये हैं. 
महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने मानव तस्करी के एक मामले में तीन बांग्लादेशी लोगों को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. 

महाराष्ट्र के ठाणे में जनता बेकरी में आग लग गई है. हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 
ग्रीस, क्यूबा और सूरीनाम सहित तीन देशों की यात्रा पर पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति कोविंद हुए रवाना
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में सिपाही विकास गुरुंग हुए शहीद
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. इनमें से एक की उम्र 31 साल बताई जा रही है और दूसरे की उम्र 22 साल.
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में  पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने करीब चार बजे यह कायराना हरकत की. हालांकि, बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की.

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के मद्देनजर अटारी-वाघा बॉर्डर पर ईद के मौके पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच एक-दूसरे को मिठाई नहीं दी गई. 

 ईद-उल-फितर के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें कि आज ईद पूरे देश में हर्षो-उल्लास से मनाई जा रही है. 

जयपुर में राजस्थान पुलिस में प्रमोशन के लिए हो रही रेस के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की सांस रूकने की वजह से मौत हो गई. 

गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा के वकील ने इशरत जहां और अन्य को लेकर जा रही कार के मूवमेंट के बारे में सीबीआई की थ्योरी पर सवाल उठाया है.  उनके वकील वी डी गज्जर ने अदालत से कहा कि पहिया फटने के बाद से इशरत की कार के मूवमेंट के बारे में सीबीआई की थ्योरी गलत थी क्योंकि घटनास्थल का नाटकीय रूपांतरण करने पर साबित हुआ था कि वाहन उसी दिशा में गया था, जैसा स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के समय दावा किया था. 

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के सराय काले खां से शाहजहांपुर - नीमराणा - बेहरोड के पास हरियाणा - राजस्थान सीमा तक एक हाई स्पीड रेल नेटवर्क परियोजना को आज अपनी मंजूरी दे दी. 
पूरे देश में उत्साह से मनाई जा रही है ईद. दिल्ली के जामा मस्जिद पर रोजेदारों की भीड़ उमड़ी है जो नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई देंगे और ईद मनाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर भाजपा और आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. 


झारखंड के दुमका में बाल सुधार गृह से 6 कैदी फरार हो गये हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ पर रेप और साइबर क्राइम जैसे मामले दर्ज हैं. 
भाजपा, आरएसएस के पदाधिकारियों की सूरजकुंड में दो दिवसीय बैठक में अमित शाह भाग ले सकते हैं. बता दें कि यह बैठक 15 जून और 16 जून को निर्धारित है और ऐसी उम्मीद है कि आज बैठक के आखिरी दिन अमित शाह भाग लेंगे और 2019 के रणनीति पर बात करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com