विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल में राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-66 पर कोल्‍लम बाईपास को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. बाईपास 13 किलोमीटर लंबा, 2 लेन वाला है. कुल 352 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजमार्ग पर अष्‍टमुडी झील के ऊपर 3 बड़े पुल बनाए गए हैं. परियोजना से कोल्‍लम शहर के आस-पास यातायात की आवाजाही सुगम होगी. इसके अलावा, महाराष्ट्र विधानपरिषद के पूर्व सभापति शिवाजीराव देशमुख का अंतिम संस्कार मंगलवार को शिराला में किया जाएगा. वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद के पूर्व सभापति देशमुख का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 84 साल के थे. इसके अलावा, दिल्ली के परेड ग्राउंड में  मंगलवार को  71वां आर्मी डे मनाया जाएगा, और इस परेड में पहली बार सेना में शामिल की गई अमेरिकी एम-777 तोप दिखेगी. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्ली के कापसहेड़ा में सौतेले बाप ने 5 वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले बेटे को पीटा फिर उठाकर दीवार में दे मारा. आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली के मुख्य सचिव ने तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जगदीश सिंह को नौकरी से हटा दिया.
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए.  
बीजेपी के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता कल से अगले चार दिनों तक देश अलग अलग हिस्सों में 50 से भी अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान होगा. केंद्र के लाए गए क़ानूनों के बारे में भी बतायेंगे.

बीजेपी के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता कल से अगले चार दिनों तक देश अलग अलग हिस्सों में 50 से भी अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान होगा. केंद्र के लाए गए क़ानूनों के बारे में भी बतायेंगे.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2019 के सत्र से सभी शैक्षणिक संस्थानों में अनारक्षित वर्ग को मिलने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा.
केन्या के नैरोबी में एक कॉम्प्लेक्स में जोरदार धमाका और भारी गोलीबारी की खबर मिली है. समाचार एजेंसी AP ने यह जानकारी दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय से सारा देश सबरीमाला के बारे में बात कर रहा है. केरल की एलडीएफ सरकार का सबरीमाला पर जो रवैया था वह इतिहास में किसी भी पार्टी और सरकार के सबसे शर्मनाक रवैयों में याद रखा जाएगा. 
PM मोदी ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया.
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नर्मदा नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई.
गुजरात के बाद अब झारखंड सरकार ने भी ऐलान किया है कि वह सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण व्यवस्था को लागू करेगी. 
केरल के कोल्लम में पीएम मोदी ने कहा कि हमने सरकार बनाई थी, तब केवल 56% ग्रामीण बस्तियां सड़कों से जुड़ी थीं. आज यह आंकड़ा 90% से अधिक है. मुझे यकीन है कि हम निश्चित रूप से जल्द ही 100% का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. 
महाकुंभ की तुलना में तीन गुना है इस बार अर्द्धकुंभ मेले का बजट : UP के वित्तमंत्री

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के लिए 4,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो वर्ष 2013 में हुए महाकुंभ के बजट का तीन गुना है. प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया, "पूर्व की सरकार ने महाकुंभ पर 1,300 करोड़ रुपये खर्च किए थे... हमने इस राशि का तीन गुना से भी अधिक 4,200 करोड रुपये आवंटित किए हैं..." उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विभागों ने अपनी ओर से धन का आवंटन किया है. अग्रवाल ने बताया कि इस बार कुंभ मेले का क्षेत्र भी दोगुना, यानी 3,200 हेक्टेयर किया गया है.
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए सीरीज़ के दूसरे वन-डे इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक, पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के अर्द्धशतक तथा दिनेश कार्तिक द्वारा अंतिम ओवरों में समझदारी से की गई तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत छह विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 298 रन बनाए थे, और टीम इंडिया ने जवाब में चार गेंद शेष रहते उन्हें धूल चटा दी.
कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों द्वारा राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने पर BJP के राम शिंदे ने कहा, "उन्होंने ज़रूर यही सोचा होगा कि BJP के साथ जाना चाहिए, जिन्हें जनादेश मिला था, न कि उनके साथ, जिन्होंने अप्राकृतिक गठबंधन बनाया... मुझे ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन लोटस कामयाब होगा..."

देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोग केक को लूटकर ले गए.

दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक की. यह बैठक पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, DGP (इंटेलिजेंस) दिनकर गुप्ता, 7 BSF के DG आरके मिश्र, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ हुई.

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज कैलाश गंभीर ने जस्टिस संजीव खन्ना तथा जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने की कॉलेजियम की सिफारिश के खिलाफ राष्ट्रपति को खत लिखकर आग्रह किया है, 'एक और ऐतिहासिक भूल' होने से रोकें.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मनु साहनी को ICC का नया मुख्य कार्यकारी (chief executive) बनाया है. वह अगले संगठन से जुड़ जाएंगे, और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद औपचारिक रूप से डेविड रिचर्डसन का स्थान लेंगे.

एक्ज़िम बैंक में पूंजी डालने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है केंद्रीय मंत्रिमंडल

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) में पूंजी डालने पर विचार कर सकता है. मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होनी है. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एक्ज़िम बैंक में 500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने समेत कई मुद्दों पर विचार किया जा सकता है. उसने कहा कि पूंजी डालने से बैंक को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार ने पिछले वित्तवर्ष में भी 500 करोड़ रुपये की पूंजी एक्ज़िम बैंक में डाली थी.
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जे रहे सीरीज़ के दूसरे वन-डे इंटरनेशनल मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वन-डे करियर का 39वां शतक जड़ दिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दो निर्दलीय विधायकों द्वारा राज्य की JDS-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने पर कहा, "अगर दो विधायक कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस ले लेते हैं, तो संख्याबल क्या रह जाएगा...? मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं... मैं अपनी ताकत जानता हूं... मीडिया में पिछले हफ्ते से जो कुछ भी चल रहा है, मैं उसका आनंद ले रहा हूं..."

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली स्वास्थ्य जांच के लिए अमेरिका रवाना

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली गुर्दा संबंधी अपनी बीमारी की जांच के लिए अचानक अमेरिका गए हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह रविवार रात को ही अमेरिका रवाना हो गए थे. सूत्रों ने बताया कि जेटली 'नियमित जांच के लिए' अमेरिका गए हैं. हालांकि, उनके वापस आने के समय की जानकारी नहीं दी गई है. पिछले साल 14 मई, 2018 को 66-वर्षीय जेटली का गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था. उसके बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है.
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए विचारों को लेकर प्रोफेसर कनक सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग पर कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का कहना है, "हम उन्हें बर्खास्त करवाना चाहते हैं, क्योंकि वे युवा मस्तिष्कों को प्रभावित कर रहे हैं, और हम यहां महिला-द्वेषी वातावरण नहीं चाहते हैं... वह बार-बार ऐसा करते रहे हैं..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को गिरफ्तारी से दी गई छूट को बढ़ाते हुए मामले की सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी को तय की है.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने दो निर्दलीय विधायकों द्वारा राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने पर कहा, "हम कहते आ रहे हैं कि BJP हमारे विधायकों को पैसे और सत्ता से ललचा रही है, लेकिन सरकार को अस्थिर करने की उनकी कोशिशें नाकाम होंगी... हमारी सरकार स्थिर है..."

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, काबुल में कल (सोमवार को) हुए भयंकर आतंकवादी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है, जिसमें एक भारतीय नागरिक तथा कई अन्य ने जान गंवाई. हम इस कायरतापूर्ण हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, तथा ज़ख्मी व्यक्तियों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में BJP की यात्रा को मंज़ूरी देने से इंकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने हालांकि कहा कि BJP की प्रदेश इकाई बैठकें तथा रैलियां आयोजित कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यदि BJP नई यात्रा के लिए संशोधित योजना लेकर आती है, तो उस पर नए सिरे से विचार किया जा सकता है.

कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कहा, "आज मकर संक्रांति है, इस दिन हम सरकार में बदलाव चाहते हैं... सरकार को कार्यकुशल होना चाहिए, इसलिए मैं आज अपना समर्थन (राज्य सरकार से) वापस ले रहा हूं..."

गुजरात : मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के दौरान ज़ख्मी हुए पक्षियों का अहमदाबाद में इलाज किया जा रहा है. जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनय शाह ने कहा, "कल (सोमवार को) हमने 472 प7ी मिले, और आज (मंगलवार को) 230 पक्षी मिले... शुरू में हमने इन्हें फर्स्ट एड दिया, और ज़रूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किए..."

कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों एच नागेश तथा आर शंकर ने राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने 700 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने 700 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंगलवार को मंजूरी दी. इनमें दो पैकेज रामोशी एवं वडार समुदायों के लिए भी हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले रामोशी एवं वडार समुदायों से क्रमश: सितंबर एवं दिसंबर में मुलाकात की थी. राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अन्य पिछड़ी जाति (OBC) निगम के लिए 250 करोड़ रुपये, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति निगम के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी थी. राज्य सरकार ने इससे पहले मराठा समुदाय के लिए नौकरियों एवं शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था.
गोविंद पनसारे हत्याकांड में आरोपी अमित देगवेकर को कोल्हापुर सत्र अदालत ने 23 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वह गौरी लंकेश हत्याकांड के सिलसिले में कर्नाटक SIT की हिरासत में था.

दिल्ली हाईकोर्ट ने फोन कॉलों को ट्रेस, टैप करने तथा उनकी निगरानी करने के संबंध में व्यापक दिशानिर्देश तय किए जाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर केंद्र तथा CBI को नोटिस जारी किया है.

अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतररष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में ज़ख्मी हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद की मौत हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में 1,550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बालनगीर (ओडिशा) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लिए 1,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का मंगलवार को उद्घाटन किया और कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास की गति तेज करने में अहम भूमिका निभाएंगी. ओडिशा में कनेक्टिविटी बढ़ाने के केंद्र के संकल्प को मजबूती देते हुए PM ने कहा कि शिक्षा और कनेक्टिविटी की मदद से तेज विकास होगा तथा समाज के सभी वर्गों की समग्र प्रगति होगी.
असम के गुवाहाटी में माघबिहू का पर्व मनाया गया.

कर्नाटक : कांग्रेस नेता ज़मीर अहमद ने कहा है, "हमारी पार्टी के चार-पांच विधायक मुंबई में हैं... अगर खरीद-फरोख्त की कोशिश की गई, तो हम खामोश नहीं बैठेंगे, और हम भी BJP के कुछ विधायकों से संपर्क में हैं... हमने हमारे दो-तीन विधायकों से बात की है, जबकि अन्य विधायकों के फोन बंद हैं... मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमें छोड़कर कोई नहीं जाएगा..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के बालनगीर में दूरदर्शन के दिवंगत कैमरामैन अच्युतानंद साहू के माता-पिता से मुलाकात की. साहू की मृत्यु छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 अक्टूबर, 2018 को हुए एक हमले में हो गई थी.

कर्नाटक के मंत्री तथा कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा है, "राज्य सरकार स्थिर है... यह मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में पूरे पांच साल चलेगी..."

रचनात्मक सामानों के निर्यात में भारत विश्व का अग्रणी देश : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की एक रपट के मुताबिक रचनात्मक सामानों के निर्यात में भारत एक अग्रणी देश है और यह लगातार वृद्धि कर रहा है. वर्ष 2014 में भारत से ऐसी वस्तुओं का निर्यात 20.2 अरब डॉलर रहा, जो 2005 के 7.4 अरब डॉलर के मुकाबले करीब तीन गुना है. रचनात्मक सामानों में आभूषण, हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े तमाम उत्पाद, कलाकृतियां और गेमिंग से जुड़ी सेवाएं, मनोरंजन सामग्री इत्यादि ऐसी कई वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें लोगों की रचनात्मकता का कौशल दिखाई देता है.
भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने जैसलमेर जिले में 10 जनवरी को डिलीवरी के दौरान बच्चे के शरीर से उसका सिर अलग हो जाने की ख़बरों पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है. बच्चे का सिर बाद में जोधपुर के अस्पताल में मां के गर्भ से निकाला गया था.

BJP नेता बीएस येदियुरप्पा तथा कर्नाटक के अन्य BJP विधायक गुरुग्राम के एक होटल में रुके हुए हैं.

फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड प्रदान किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है और इससे पहले किसी को दिया नहीं गया था.

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लिया है. NCW की टीम यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात करेगी. NCW ने पश्चिम बंगाल के DGP को खत लिखकर तफ्तीश करने व IPC के तहत उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

अगले 7-8 साल में भारत 1,000 विमानों की खरीद करेगा : नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने मंगलवार को कहा है कि देश का विमानन क्षेत्र लगातार तेजी से बढ़ रहा है और अगले सात-आठ साल में करीब 1,000 और विमान खरीदे जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में 100 और हवाईअड्डे शुरू होंगे और अगले 15 साल में हवाई यात्राओं की संख्या एक अरब हो जाएगी. उन्होंने कहा, "हम अगले सात-आठ साल में करीब 1,000 और विमानों की खरीद करेंगे..." उन्होंने कहा कि देश का विमानन बाजार दुनिया के बाजार के लिए इंजन बना हुआ है और विदेशी विमानन कंपनियों की वृद्धि के लिए यहां बेहतर अवसर मौजूद हैं.
अपडेट : दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो ट्रेन के सामने कूदे शख्स को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था, जहां उसे 'ब्रॉट डेड' (brought dead - पहुंचने पर मृत) घोषित कर दिया गया. तफ्तीश जारी है.

प्रयागराज : हिन्दू संतों तथा साधुओं ने कुंभ मेला 2019 के दौरान शाही स्नान में भाग लिया. चित्रों में कम्प्यूटर बाबा भी देखे जा सकते हैं.

नए साल में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71 से नीचे फिसला भारतीय रुपया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कच्चे तेल में आई तेजी के कारण देसी मुद्रा में आई कमजोरी से नए साल में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को पहली बार 71 के स्तर को पार कर गया, यानी एक डॉलर का मूल्य 71 रुपये से अधिक हो गया. डॉलर के मुकाबले 71.02 के स्तर से संभलने के बाद रुपया पिछले सत्र की तुलना में सात पैसे की कमजोरी के साथ 71 के स्तर पर बना हुआ था. इससे पहले, देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 16 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर पर खुली थी. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 70.93 पर बंद हुआ था.
मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे के काफिले के साथ हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश 
सीएम ने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को जांच के आदेश दिए हैं.  हिना कावरे को मिला धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद सरकार मामले की जांच कराएगी.   
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सैनिकों से कहा- सोशल मीडिया के इस्तेमाल में हमें सावधान रहना चाहिए, यहां तक कि हमारे परिवार के लोग भी जिम्मेदारी से करें

भारतीय सेना पश्चिमी सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
2002 के गुजरात दंगों पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका पर अब सुनवाई 4 हफ्ते के बाद
जेएनयू मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर अब 19 जनवरी को होगी सुनवाई


वित्त मंत्री अरुण जेटली स्वास्थ्य जांच के लिए अमेरिका रवाना 

वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दा संबंधी अपनी बीमारी की जांच के लिए अचानक अमेरिका गए हैं. सूत्रों ने जानकारी दी कि वह रविवार की रात को ही अमेरिका रवाना हो गए थे. उल्लेखनीय है कि 14 मई 2018 को जेटली का गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था. पिछले नौ महीनों से उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है. उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था. 
मायावती ने सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं से की अपील- निजी स्वार्थों को किनारे रखें, हथकंडों से रहें सावधान
मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कार्यकर्ताओं से कहा है जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा. उन्होंने देशहित में गठबंधन किया है. 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी देने वाला शख्स रायबरेली से गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला है आरोपी


मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम विकास है जो दिल्ली में SSC की तैयारी कर रहा था. मूल रूप से बिहार मोतीहारी का है. रायबरेली से हिरासत में लिया गया है. अपने पर्सनल मेल से धमकी का मेल किया था.
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में शख्स मेट्रो के आगे कूदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़,  सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पति ने कहा- पुलिस से नहीं मिला न्याय
देखें VIDEO: मकर संक्रांति के अवसर पर तमिलनाडु में मदुरै के अवनियापुरम में सांडों को काबू में करने के परम्परागत खेल 'जल्लीकट्टू' का आयोजन किया गया.

जेएनयू के पूर्व छात्रों ने पुलिस पर अपने फ्लैट में चोरी करने का आरोप लगाया 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और नागपुर में शोध कर रहे एक दंपति ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी गैरमौजूदगी में पुलिस ने उनके किराये के फ्लैट का ताला तोड़कर दस्तावेज और 76 लाख रुपये का सामान चुरा लिया.
India VS Australia : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले करेगा बैटिंग
कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली आने वाली 13 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं.
#MakarSankranti वाराणसी में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.47 रुपए प्रति लीटर
#KumbhMela2019: प्रयागराज में संगम घाट की कुछ तस्वीरें
प्रयागराज: श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर शाही स्नान के मौके पर गंगा नदी में लगाई डुबकी, इसी के साथ शुरु हुआ कुंभ मेला
पहले शाही स्नान के लिए जाती साधु-संतों की टोली

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com