7 years ago
इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी युवा खोजकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं से भी बात करेंगे. इस दौरान वह अपना अनुभव भी साझा करेंगे.
भारत, पाकिस्तान ने राजनयिकों के साथ व्यवहार से जुड़े सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करने पर सहमति जताई.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनीत जोशी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक नामित. यह एजेंसी सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगी.
CBSE पेपर लीक : एनआरआई छात्रों के लिए नहीं होगी दोबारा परीक्षा
25 अप्रैल को होगी 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा, 10वीं की गणित की परीक्षा सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में होगी
जासूसी विवाद को लेकर रूस ने यूरोपीय संघ के नौ देशों के राजदूतों को तलब किया.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग की.
उत्तराखंड में निजी मेडिकल कॉलेजों ने 6 लाख रुपये सालाना से फीस बढ़ाकर 23 लाख रुपये सालाना कर दी थी.
NDTV की खबर का असर दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी फीस वापस करने का CM ने निर्देश दिया है. बता दें कि फीस बढ़ोतरी मामले पर एनडीटीवी ने प्राइम टाइम कार्यक्रम चलाया था कि कैसे निजी मेडिकल कॉलेजों ने फीस को 400 गुणा बढ़ा दिया था.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की सीबीएसई अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में जांच का ब्यौरा मांगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना पर आपत्ति जताई है। दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत हर साल 77,000 लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर ले जाने का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन इसके लिए बैजल की मंजूरी की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारों का विरोध होना चाहिए लेकिन हिंसा नहीं.
उन्होंने कहा कि हमारे 24 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वे आजाद घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नाकाम रही है.
कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग- उन से अपनी तयशुदा बैठक का अधिक से अधिक लाभ उठाने की खातिर वह दक्षिण कोरिया केसाथ उस कारोबार समझौते कोफिलहाल के लिए टाल सकते हैं जिस पर हाल में सहमति बनी है।
इसके अलावा पुलिस सूत्रों का कहना है कि करीब 1,000 छात्रों को लीक पेपर मिले. पहले लीक पेपर के लिए 35,000 रुपये लिए गए थे. बाद में कुछ अभिभावकों ने इसे 5,000 रुपये में दूसरे को बेचा.
बताया जा रहा है कि CBSE परीक्षा को लेकर किस तरह के सिक्योरिटी फ़ीचर्स अपनाती है. पेपर की प्रिंटिंग कहां होती है? एग्जामिनेशन सेंटर तक पेपर कैसे भेजे जाते हैं? लीक की ख़बर मिलते ही CBSE ने क्या क़दम उठाए?
सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने CBSE के एग्जामिनेशन कंट्रोलर को समन किया. चार घंटे तक पूछताछ की है.
करीब 1,000 छात्रों को लीक पेपर मिले, पहले लीक पेपर के लिए 35,000 रुपये लिए गए.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरबों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके परिवार को ढूंढने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है.