LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा में सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 4 जवानों की मौत

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें. 

LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा में सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 4 जवानों की मौत

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण तक सभी पार्टियां अपनी ओर से हर तरह की जोर आजमाइश कर चुकी हैं. आज यानी 9 दिसंबर को 89 सीटों के लिए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मतदान हो रहा है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज रैली कर रहे हैं. इस बीच बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 72वां जन्मदिन है.

Dec 09, 2017 19:32 (IST)
छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा में सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 4 जवानों की मौत, 168 बटालियन कैंप की घटना.
Dec 09, 2017 19:09 (IST)
ब्‍लूटूथ के जरिए ईवीएम की हैकिंग की खबरों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ब्‍लूटूथ और ईवीएम में कोई कनेक्‍शन नहीं है. ईवीएम मशीनों में ऐसा हो पाने के लिए ना तो रिसेप्‍टर्स होते हैं और न ही वायरिंग. इसलिए ऐसी खबरें गलत हैं.
Dec 09, 2017 18:58 (IST)
गुजरात में पहले चरण का मतदान समाप्‍त, 68 फीसदी पड़े वोट : चुनाव आयोग
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एके ज्‍योति ने बताया कि पहली बार सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्‍तेमाल हुआ और सभी दिव्‍यांग वोटरों को मैप किया गया. उन्‍होंने कहा कि 5 बजे मतदान समाप्‍त हुआ और करीब 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. पिछले चुनाव में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था. उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है कि अंतिम आंकड़े पिछली बार की बराबरी कर लेंगे. ईवीएम में खराबी पर ज्‍योति ने कहा, कुछ मशीनें खराब पाई गईं जिन्‍हें बदल दिया गया.

Dec 09, 2017 18:52 (IST)
गुजरात चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से और बिना किसी अप्रिय घटना के समाप्‍त हो गई. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एके ज्‍योति ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि मतदान शाम 5 बजे समाप्‍त हो गया. मैं व्‍यापक कवरेज और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मीडिया का धन्‍यवादा देता हूं.' उन्‍होंने बताया कि पहले चरण में 57 सामान्‍य पर्यवेक्षक और 39 व्‍यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे.

Dec 09, 2017 16:22 (IST)
गुजरात चुनाव : भावनगर में वोटरों को आकर्षित करने के लिए पोल सेंटर पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था. 89 सीटों के लिए गुजरात में हो रही है वोटिंग


Dec 09, 2017 16:09 (IST)

अब तक, आदिवासी बहुल इलाके तापी में 38.7 फीसदी के साथ सर्वाधिक मत प्रतिशत देखा गया जबकि एक अन्य आदिवासी बहुल इलाके नर्मदा में सबसे कम मत प्रतिशत 25.67 फीसदी देखा गया.


Dec 09, 2017 15:42 (IST)
गुजरात चुनाव : पाटन में रैली कर रहे राहुल गांधी बोले, उनके पास केंद्र सरकार,यूपी, महाराष्ट्र सरकार, आईबी...  सबकुछ है.. लेकिन कांग्रेस के पास केवल गुजरात की सचाई है
Dec 09, 2017 15:28 (IST)
बिहार : पटना में मिड-डे मील के लिए बन रही दाल में गिरने से 4 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत
Dec 09, 2017 15:22 (IST)
गुजरात में अपनी हार से पहले EVM में गड़बड़ी का बहाना बना रही कांग्रेस : जितेंद्र सिंह
Dec 09, 2017 15:19 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के मतदान में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें की हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस अपनी हार से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का बहाना बना रही है.
Dec 09, 2017 14:35 (IST)
गुजरात चुनाव : दोपहर तक 30.3 फीसदी मतदान दर्ज हुआ,  निर्वाचन आयोग ने बताया गड़बड़ी वाली EVM मशीनें बदली गईं
Dec 09, 2017 14:23 (IST)
रेप पीड़ित भारतीय महिला और उबर मुकदमे में समझौता करने पर हुए सहमत
Dec 09, 2017 14:06 (IST)
Dec 09, 2017 13:36 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 30% मतदान दर्ज किया गया
Dec 09, 2017 13:36 (IST)
राजस्थान सरकार राजसमंद में जिंदा जला दिए गए शख्स के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी
Dec 09, 2017 13:23 (IST)
राजस्थान सरकार राजसमंद में जिंदा जला दिए गए शख्स के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी
Dec 09, 2017 13:01 (IST)
गुजरात चुनाव : अरुण जेटली बोले- बीजेपी की चौतरफा जीत होगी, कांग्रेस की चालें कामयाब नहीं हुईं


Dec 09, 2017 12:37 (IST)
गुजरात चुनाव :  पीएम ने रैली में कहा- जो कांग्रेस नेता मेरे गरीब परिवार का मजाक उड़ा रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मेरे लिए राष्ट्र ही सबकुछ है

Dec 09, 2017 12:26 (IST)
Dec 09, 2017 11:56 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव :  पीएम मोदी ने रैली में कहा- देश ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है, गुजरात भी नकारेगा


Dec 09, 2017 11:33 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान दर्ज
Dec 09, 2017 11:08 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन,  10 जनपथ के बाहर लोग पटाखे फोड़कर और तमाम अन्य तरहों से उनके जन्मदिन का उल्लास मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. लालू यादव ने कही यह भावुक बात...
Dec 09, 2017 11:03 (IST)
गुजरात कहीं भी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पाई गई है, वे तुरंत ठीक की जानी चाहिए, बोले कांग्रेस नेता अहमद पटेल
Dec 09, 2017 10:33 (IST)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच में डाला अपना वोट, कहा- कांग्रेस 110 से अधिक सीटें जीतेगी
Dec 09, 2017 10:19 (IST)
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में रवि विद्यालय बूथ पर किया मतदान


Dec 09, 2017 10:12 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन, वह आज 71 साल की हो गईं, 10 जनपथ के बाहर जश्न का माहौल




Dec 09, 2017 10:06 (IST)
यूपी में भगवा पहनने वाले योगी आदित्यनाथ सीएम क्या बने कि उनको खुश करने के लिए अफसर सब कुछ भगवा रंग में रंग रहे है. पीलीभीत ज़िले में करीब 100 प्राथमिक स्कूलों पर भगवा पेंट करवा दिया गया है. ये आदेश बाकायदा एक सरकारी सर्कुलर जारी करके किया गया. पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें
Dec 09, 2017 10:03 (IST)
Dec 09, 2017 09:54 (IST)
पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग 27,158 ईवीएम का इस्तेमाल करेगा. जिसमें वीवीपीएटी (VVPAT) लगे होंगे.
Dec 09, 2017 09:36 (IST)
गुजरात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जीतू वघानी बोले, हम 150 से अधिक  सीटें जीतने जा रहे हैं
Dec 09, 2017 09:21 (IST)
सूरत के माजुरा में वोट डालने के बाद इंक लगी उंगलियां दिखाते लोग.


Dec 09, 2017 09:01 (IST)
गुजरात चुनाव मतदान जारी : सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला, वह राजकोट-पश्चिम से लड़ रहे चुनाव
Dec 09, 2017 08:46 (IST)
गुजरात चुनाव मतदान जारी : सूरत उत्तर में बूथ नंबर 160 की मशीन बिगड़ी, यहां वोटिंग शुरू नहीं हुई
Dec 09, 2017 08:35 (IST)
Dec 09, 2017 08:22 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव वोटिंग : सीएम विजय रुपाणी ने कहा, हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है
Dec 09, 2017 08:07 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव : पहले चरण के लिए 89 सीटों पर हो रही है वोटिंग
Dec 09, 2017 07:58 (IST)
Dec 09, 2017 07:40 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव : पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है.
Dec 09, 2017 07:28 (IST)
Dec 09, 2017 07:21 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग कुछ देर में शुरू होगी
Dec 09, 2017 01:09 (IST)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज करेंगे रैली.