7 years ago
देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
यूपी के गोरखपुर में एक्साइज डिपार्टमेंट ने एक ट्रक में ले जाए जा रहे 25 लाख की अवैध शराब जब्त की है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे के पास फंड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधित जरूरतों के लिए बजट की कोई बाधा नहीं है.
8 नवंबर को BJP 'काला धन विरोधी दिवस' मनाएगी : वित्तमंत्री अरुण जेटली
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को पत्र लिखकर मांग की है कि किसी दोषी को फांसी की सजा दिये जाने की प्रक्रिया में डॉक्टरों के उपस्थित रहने की प्रथा को समाप्त किया जाए.
नोएडा अथॉरिटी के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले मामले में आरोपी यादव सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने यादव सिंह को कहा कि वे पासपोर्ट जमा कराएंगे साथ ही जांच में सहयोग करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे
गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होना है. 4 करोड़ 33 लाख मतदाता वहां मतदान करेंगे. 50, 128 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मतदान से 7 दिन पहले मतदाता के घर वोटिंग स्लिप पहुंचाई जाएगी. चुनाव में VVPAT का इस्तेमाल होगा. चुनाव दो चरणों में होगा.
IND vs NZ: दूसरे वन-डे में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
ताजमहल के पास निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग मामले में सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार की अर्जी पर सुनवाई को तैयार हबो गया है. इस पर 27 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है.
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लोकप्रिय ठुमरी गायिका गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो भारतीय अमेरिकी उद्योगपतियों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उनके छोटे लेकिन महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है.
राजस्थान के अलवर में फैक्टरी में भयंकर आग लग गई. दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर हैं.