7 years ago
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के खिलाफ गुरुवार को जंतर-मंतर पर पीड़ित छात्र सरकार और बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान छात्र परीक्षा दोबारा कराने का विरोध करेंगे.
रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निष्कासित करेगा, एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद करेगा : रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 16 महिला नक्सली समेत 59 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया.
बॉल टैम्परिंग मामला : अगले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच का पद छोड़ेंगे डेरेन लेहमैन
रामलीला मैदान में अन्ना के मंच ऐलान, मांगें मान ली गईं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अन्ना हजारे से मिलने रामलीला मैदान पहुंचे, कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद.
इसरो ने लॉन्च किया संचार उपग्रह जी सैट 6-A
CBSE पेपर लीक : 15 ठिकानों पर छापेमारी, 18 छात्रों और 5 ट्यूटर से पूछताछ - पुलिस
दिल्ली मेट्रो की रफ्तार रुकी, द्वारका रूट में करोल बाग और राम कृष्ण आश्रम के बीच बिजली की तार टूट गई है.
90 फीसदी से अधिक मतों के साथ मिस्र में अब्दुल फतह अल सिसी फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित
बॉल टैम्परिंग विवाद पर स्टीव स्मिथ ने कहा, मैं यह बताना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेता हूं
IPL 2018 के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर पूरे देश में एक पेपर ही क्यों होता है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 8 दिसंबर 2017 को गुजरात से पीएम मोदी की चहेती को अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पेपर लीक हो रहे हैं तब महिला निदेशक गुजरात में अपनी माउंटेयनरिंग किताब को प्रमोट करने गई हुई हैं.
CBSE पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी ने प्रेस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुआ है. उन्होंने सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने के बाद दो साल तक सीबीएसई के निदेशक की पोस्ट खाली रखी गई.
CBSE पेपर लीक मामले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, किसी गुनाहगार के नहीं छोड़ेंगे, जरूरी बदलाव करेंगे.
CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर के मालिक से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि पेपर पाने वाले कई छात्रों की भी पहचान हुई है. उनसे भी पूछताछ होगी..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।
एसएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने दो गिरफ्तार लोगों को किया है. पुलिस ने पेपर लीक की लिखित शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की है.