7 years ago
आधार कार्ड में दर्ज आम लोगों की जानकारी कितनी सुरक्षित है, इसे लेकर यूआईडीएआई ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक बार फिर अपना पक्ष रखा. इस मामले में संविधान पीठ सुनवाई के बाद सुना सकती है अपना फैसला.
राहुल गांधी के विमान में खामी की शिकायत, दिल्ली से हुबली जा रहे थे राहुल. पायलट ने सुरक्षित उतारा विमान. लगातार हिलने, असामान्य आवाजें आने और एक तरफ झुकने की शिकायत. डीजीसीए ने कहा कि विमान के ऑटो पायलट में खराबी आ गई थी हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया. मामले की जांच की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को वुहान पहुंचे
गाजियाबाद के मदरसे में रेप के मामले में क्राइम ब्रांच ने आज फिर मदरसे का मुआयना किया. मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों से भी जानकारी जुटाई गई है. मौलवी से लगातार पूछताछ जारी है. मौलवी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वो घटना के वक्त मदरसे में नहीं था. ना ही उसे पता है कि नाबालिग लड़की कब मदरसे में आई. क्राइम ब्रांच सच जानने की कोशिश में लगी है और मौलवी को क्लीन चिट नहीं मिली है.
कुशीनगर हादसा : स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, हादसे में 12 बच्चों की गई थी जान
पश्चिम बंगाल में 14 मई को होंगे पंचायत चुनाव, 17 मई को आएंगे नतीजे. पहले तीन चरणों में होने थे चुनाव.
सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक के 600 करोड़ रुपये का ऋण अदा नहीं करने पर सी. शिवशंकरण की कंपनी एक्सेल सन शाइन के खिलाफ मामला दर्ज किया. सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास सहित 50 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने मामले में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन किशोर खरात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया. खरात इस समय इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हैं. जांच एजेंसी मामले में सिंडीकैट बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ मेलविन रेगो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया. रेगो आईडीबीआई बैंक के उप - प्रबंध निदेशक थे.
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में चेन्नई स्थित एक स्वर्ण कंपनी की 143 करोड़ रुपये की सावधि जमा राशि कुर्क कर ली है.
उच्च न्यायालय ने पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी को एक महीने की अंतरिम जमानत दी जिससे कि वह बीमार चल रही अपनी दूसरी बीवी की देखरेख कर सके.
हालिया नकदी संकट के दौरान विभिन्न राज्यों में छापेमारी में आयकर विभाग ने 14.48 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की : अधिकारी
दिल्ली के नरेला इलाके के वर्धमान मॉल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, SIS कम्पनी की कैश वैन के कर्मचारियों को 18-20 गोलियां मारी, गार्ड और कैशियर को लगी गोलियां. एक कि मौत.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुशीनगर में दुर्घटनास्थल पहुंचने पर करना पड़ा गुस्साये लोगों के प्रदर्शन का सामना. स्कूली वैन के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत हो गयी थी. कुशीनगर में नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों से योगी ने कहा, 'नारेबाजी बंद करो, नौटंकी बंद करो.'
मध्य प्रदेश कोर्ट ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को समन जारी किया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ़ अयोग्य क़रार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट का फ़ैसला, दुबई की एक फ़र्म में काम करने का दोषी पाया.
दिल्ली सरकार ने गुरुवार सुबह केशवपुरम इलाके में हुई स्कूल वैन दुर्घटना के मैजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, डीएम को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी.
सरकार ने के एम जोसफ को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने के लिये कॉलेजियम की सिफारिश लौटाने के लिये विस्तृत कारण बताए.
सेंसेक्स 212.33 अंक चढ़कर 34,713.60 अंक पर, निफ्टी 47.25 अंक के लाभ से 10,617.80 अंक पर.
राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सीएम वसुंधरा राजे की अमित शाह के साथ बैठक जारी
इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति पर रोक से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ये कैसी जनहित याचिका
सरकार चाहती है जो हमारी पसंद का जज नहीं होगा उसके नाम को हम मंजूरी नहीं देंगे: कपिल सिब्बल
कॉलेजियम से पुनर्विचार की मांग, सरकार ने वापस भेजा जस्टिस जोसेफ का नाम
कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने गिरीश चोडनकर
कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्कूल वैन के ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेजा
दिल्ली: केशवपुरम हादसे में गरिमा नाम की एक छात्रा की मौत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर में हादसे में स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है
कुशीनगर हादसा: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मैंने सीनियर अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले की जांच करें
I have asked senior officials to conduct an inquiry into the incident. Railways will provide an ex-gratia amount of Rs 2 lakh each to families of the deceased, tweets Railway Minister Piyush Goyal on #Kushinagar accident (File Pic) pic.twitter.com/MlxgMrCUtA
- ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
कुशीनगर हादसा: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मैंने सीनियर अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले की जांच करें
जब तक कांग्रेस कलचर को देश से मुक्ति नहीं दिलाएंगे तब तक राजनीति का शुद्धिकरण नहीं होगा: पीएम मोदी
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 16 स्कूली बच्चे घायल
सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए, मृतक बच्चों के परिवार को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
यूपी: कुशीनगर में स्कूल बस और ट्रेन की टक्कर, हादसे में 12 स्कूली बच्चों की मौत