विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधी की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है . प्राथमिक उपचार के बाद भी सेहत में सुधार न होने की वजह से ही उन्हें चेन्नई में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अफ्रीका के तीन देशों के दौरे पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस लौट आए हैं. उधऱ, पाकिस्तान आम चुुनाव में दोबारा चुनाव कराने की मांग उठने लगी है. इधर, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वहीं, शुक्रवार की रात में चंद्रग्रहण दिखा है. साथ ही, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
भारत एक ऐसा पाकिस्तान चाहता है जो समृद्धि और तरक्की की राह पर हो तथा पड़ोसियों के साथ शांति से रहे : विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के चुनाव परिणाम पर कहा.

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, 2022 तक सबके लिए घर का वादा किया

अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा, ये बात उन्होंने पुराने और नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी : पीएम मोदी
दिल्‍ली के कई इलाकों में हुई बारिश.

हम मुख्‍यमंत्री से इस्‍तीफे की मांग करते हैं और साथ ही मांग करते हैं कि वो माफी मागें. हम मृतकों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग करते हैं और उन पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं जिन्‍होंने महिलाओं पर लाठी चार्ज किया. अगर ये मांगें नहीं मानी गईं तो एक अगस्‍त से हम जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे : सकल मराठा समाज.
हमें सरकार पर भरोसा नहीं. उन्‍होंने कोई निर्णय लेना चाहिए, हम उनसे आगे कोई बातचीत नहीं करना चाहते : सर्वदलीय बैठक पर सकल मराठा समाज ने कहा.

महाराष्‍ट्र सरकार में रायगढ़ बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

अमेरिका में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में उपनगरीय कॉर्पस क्रिस्टी में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओें में पांच लोगों की मौत हो गई.
उत्तराखंड के हलद्वानी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी.

उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 26-28 जुलाई के बीच भारी बारिश और बिजली गिरने से 58 लोगों ने गंवाई जान. सबसे ज्‍यादा सहारनपुर में 11 लोगों की मौत. 53 अन्‍य लोग घायल भी हुए हैं.

यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान को पार कर गया है और इसके बढ़ने के आसार हैं. पूर्वी जिले के सब‍ डिविजनल मजिस्‍ट्रेट अरुण गुप्‍ता ने बताया, 'हम एहतियात के तौर पर प्रभावित होने वाले इलाकों से लोगों को हटा रहे हैं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में हुई बस दुर्घटना को लेकर बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्‍होंने अपनों को खोया है.'

बिहार: 2012 के जहरीली शराब के मामले में आरा कोर्ट ने 14 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके अलावा कोर्ट ने 1 आरोपी को 2 साल की कैद की सजा सुनाई. बता दें कि 2012 में बिहार के आरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से 21 लोगों की मौत हुई थी.
पाकिस्तान आम चुनाव के सभी नतीजों की आधिकारिक घोषणा हो गई है, 270 सीटों में से पीटीआई- 116, पीएमएलएन- 64, पीपीपी- 43, एमएमए- 13, एमक्यूएम- 4, बीएपी-4. 
राजस्थान के मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने कहा कि जिसे खुद ज्ञान नहीं, देश से प्रेम नहीं. इससे ज्यादा बेशर्म स्टेटमेंट ममता (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) जी का क्या होगा कि 'जितने हिंदू संगठन हैं वो सारे उग्रवादी हैं'. तो छोड़ दे हिंदू धर्म, ममता जी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू
अफगानिस्तान के स्थानीय टोलो न्यूज के अनुसार, जन स्वास्थ्य मंत्रालय के मिडवाइफ ट्रेनिंग सेंटर के पास काले धुंये की लपटें देखी गई. ऐसा माना जा रहा है कि इस कॉमप्लेक्स में हमला जारी है.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन और सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला लेंगे. 
महाराष्ट्र के रायगढ़ में आंबेनली घाट के पास पहाड़ी सड़क से बस गिरी, कई लोगों के घायल होने की आशंका

कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों में दो अगस्त को राफेल सौदे के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन करेगी.
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी ने रमजान के दौरान सीजफायर की पहल शुरू की थी. मैं केंद्र से अपील करती हूं कि हुर्रियत के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं और उनके साथ बातचीत की शुरूआत करें.
दिल्ली के बसाई दारापुर इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र से आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी का उसके घर से अपहरण कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन का अपहरण आतंकवादियों ने कल रात चैनात्तर स्थित उनके आवास से कर लिया.
चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि से मिलने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कावेरी अस्पताल पहुंचे. बता दें कि कल रात से कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं करुणानिधि.


दिल्ली के छावला इलाके के घुम्मनहेड़ा गांव में गोशाला में अब तक 48 गायों की मौत हो चुकी है. 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी

दिल्ली के रनहोला इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने बिल्डर को गोली मारी, पुलिस की जांच जारी

डीएमके सांसद कनिमोझी ने डीएमके प्रमुख करुणानिधि की सेहत को लेकर कहा कि वह अब पहले से बेहतर हैं. उनका ब्लड प्रेशर भी स्थिर है.


उत्तर प्रदेश में इटावा-मैनपुरी यात्री ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बीमार DMK प्रमुख एम करुणानिधि चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, समर्थकों की भारी भीड़ मांग रही दुआ
मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय रेप मामला : एसएसपी हरप्रीत कौर ने की पुष्टि, 42 में से 34 से लड़कियों से रेप
यूपी के सहारनपुर जिले में थाना गंगोह के मोहल्ला सराय में रात में हुई भारी बारिश के चलते मकान गिरा. इसमें परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं. 
हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के मैगल और कोटरोपी में बारिश की वजह से भूस्खलन, एनएच 20 बाधित
चंद्र ग्रहण के बाद श्रद्धालुओं ने वाराणसी में गंगा स्नान किया.
सावन महीने के पहले दिन वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन दौरे पर पहुंचेंगे. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 

उत्तराखंड के कई इलाक़ों में अगले 36 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके चलते आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रो, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी रहेगी.
रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से दिल्ली वापस लौटे पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत.
असम के गुवाहाटी में भी लोगों ने देर रात सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को देखा. इस दौरान स्थानीय लोग चांद को अलग-अलग के उपकरण से भी देख रहे थे.


पंजाब के लुधियाना में कुछ यूं दिखा चंद्रग्रहण. देर रात स्थानीय नागरिकों ने देखा ग्रहण. 

राजधानी दिल्ली से कुछ यूं दिखा चंद्रग्रहण. दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी देखा गया ग्रहण.

यूपी के बनारस में चंद्रग्रहण के मौके पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त घाटों पर जुटे.

बीमार DMK प्रमुख एम. करुणानिधी को शुक्रवार देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करुणानिधी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही उनके आवास के बाहर समर्थकों का तांता लग गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: