विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकाने पर हवाई हमला किया, जिसमें विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक बड़ी संख्या में आतंकवादी, उनके ट्रेनर तथा वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गए हैं. विदेश सचिव के मुताबिक, कैम्प का संचालन जैश के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर कर रहा था, जो मारा गया है. उधर, सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई शुरू हो गई. इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में 14 अपीलें दाखिल की गयी हैं. चार दीवानी मामलों में दिये गये इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले में कहा गया था कि अयोध्या में 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर-बराबर बांटा जाए. 25 जनवरी को पांच न्यायाधीशों की पीठ का पुनर्गठन किया गया था क्योंकि पहले पीठ में शामिल रहे न्यायमूर्ति यूयू ललित ने मामले में सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के चेंबर में होगी. पीठ में जस्टिस एसके कौल और जस्टिस के एम जोसेफ भी होंगे. दरअसल, राफेल के 14 दिसंबर के फैसले पर चार याचिकाएं दाखिल की गई हैं.

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया. रक्षा पीआरओ ने बताया कि कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत भी हुए हैं.
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में पांच जवान घायल हो गए.
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को कल सुबह 10:30 बजे पूछताछ के लिए फिर बुलाया.
जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने श्रीनगर के 7 स्थानों की तलाशी ली.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किए गए हवाई हमलों के लिए भारत सरकार और भारतीय वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पुलवामा हमले के बाद भारतीयों के आक्रोश को कार्रवाई में बदला है.
भारत के विदेश राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्‍तान के आतंकी कैंप को ध्‍वस्‍त किए जाने की कार्रवाई पर कहा कि भारत ने बहुत स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा था कि आतंकवाद का खात्‍मा होना चाहिए. भारत ने कई बार यह कहा था कि वो आतंक का खात्‍मा करे, लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया. इसलिए भारत को कार्रवाई करना पड़ा.
सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि सभी दलों ने सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियानों का समर्थन किया.
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना करते हैं और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम उन्हें हमेशा समर्थन देंगे.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मनोहर पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 23 फरवरी को एडमिट किया गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य अलर्ट पर है. मैं कल बॉर्डर से जुड़े क्षेत्रों का दौरा करूंगा, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हुए हमले को लेकर चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सरकार ने सभी दलों को कार्रवाई की जानकारी दी. 
ICC ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर भ्रष्टाचार रोधी जांच में सहयोग नहीं करने पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया.
भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा और अखनूर सेक्टर में की गोलाबारी.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी समूहों, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद भी शामिल है के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. 
इस्कॉन टेंपल में पीएम मोदी ने कहा कि मानवता के दुश्मनों से धरती को बचाने के लिए प्रभु की शक्ति हमारे साथ हमेशा रहती है. उन्होंने कहा कि यही संदेश हम पूरी प्रमाणिकता के साथ दुष्ट आत्माओं, असुरों को देने का प्रयास कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय वायुसेना के हमले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि देश के दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर मारना सिर्फ मोदी के ही बस की बात है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में सुषमा स्वराज के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक शुरू.
इस्कॉन मंदिर में पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी भगवद गीता का विमोचन.
BJP नेता राम माधव ने कहा है, "देश सुरक्षित हाथों में है... यह प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति है, जिसकी परिणति आज की कार्रवाई में हुई... हमने ज़िम्मेदारी से कार्रवाई की... भारत के हितों की भी रक्षा की, अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन भी नहीं किया..."

गीता आराधना कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली के खान मार्केट स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले की जगह पर लेकर जाएगा... हेलीकॉप्टर तैयार किए जा रहे हैं... इस वक्त मौसम खराब है, जब मौसम ठीक होगा, तब उड़ान भरी जाएगी..."

गुजरात के कच्छ में मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन को इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम SPYDER की डर्बी मिसाइल से निशाना बनाया गया. यह पहला मौका था, जब इस सिस्टम को किसी दुश्मन विमान को मार गिराने के लिए इस्तेमाल किया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, "IAF की कार्रवाई के बाद पंजाब के सीमांत जिलों को हाई एलर्ट पर रखा गया है..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए किया जा रहा उपवास स्थगित करता हूं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान दिया है, "भारत ने बेवजह कार्रवाई की..."
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैम्पों पर भारतीय वायुसेना (IAF) के मिराज 2000 विमानों ने कुल छह बम गिराए.

पाकिस्तान सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाएगी
पूर्व सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा, "यह शानदार ऑपरेशन था... यह पक्का था कि ऐसा होगा... यह साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा था... हम पहले भी देख चुके हैं, जब उरी के बाद प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा था, हम सर्जिकल स्ट्राइक 1 के लिए गए थे... यह सर्जिकल स्ट्राइक 2 था..."

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली हाई एलर्ट पर. दिल्ली के सभी बड़े बाज़ारों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, और संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई.
नियंत्रण रेखा के पार जैश के कैम्प पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के सशस्त्र बलों तथा नागरिकों से 'हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने' के लिए कहा है.
नियंत्रण रेखा के पार जैश के कैम्प पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बैठक की.
डिप्लोमौटिक कॉर्प्स के डीन हान्स कैस्टेलानोस ने कहा, "भारत सरकार द्वारा दूतावास प्रमुखों को त्वरित सूचना देने से संतुष्ट हैं... सूचना दी गई है कि उनके हमले से किसी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा है, और यह विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया सीधा हमला था..."

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की मुंबई और सूरत में 147.72 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया है.

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय हवाई हमलों के बाद चीन ने किया 'संयम' बरतने का आह्वान

बीजिंग से समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद चीन ने भारत और पाकिस्तान से 'संयम बरतने' का आग्रह किया है, और भारत से कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय सहयोग से चलाए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के गुवाहाटी में कहा, "हम मनेश्वर बसुमातारी (असम निवासी) को याद कर रहे हैं, जो पुलवामा हमले में शहीद हुए थे, और हम वायुसेना के पायलटों को बधाई देते हैं..."

चीनी राजनयिक को भी विदेश सचिव विजय गोखले ने नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

भारत ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. सेना के लिए विकसित की जा रही दो मिसाइलों का DRDO ने परीक्षण किया.

राजस्थान के चूरू में पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले 10 साल के भीतर किसानों के बैंक खातों में 7.5 लाख करोड़ रुपये जमा करवाए जाएंगे... उसके लिए उन्हें कुछ भी नहीं करना होगा... उन्हें उनके मोबाइल फोन में एक नोटिफिकेशन आ जाएगा कि उनके पास पैसे पहुंच गए हैं..."

अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की तथा छह आसियान देशों के राजनयिकों को विदेश सचिव विजय गोखले ने नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

राजस्थान के चूरू में पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो मैंने 2014 में कहा था, आज मैं दोहराता हूं, सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा... मैं देश नहीं रुकने दूंगा... मैं देश नहीं झुकने दूंगा... मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा..."
राजस्थान के चूरू में पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं, देश सुरक्षित हाथों में है..."
राजस्थान के चूरू में पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे.

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है, "पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हमले नए भारत के संकल्प और उसकी इच्छाशक्ति को रेखांकित करते हैं, भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जवान पाकिस्तान में घुसे और जैश-ए-मोहम्मद के कैम्पों को निशाना बनाया... यह बहुत बहादुरी का काम था... पूरा देश फख्र महसूस कर रहा है, मैं सेनाओं को बधाई देता हूं... पूरा देश इस मौके पर सरकार और प्रधानमंत्री के साथ था... कड़ी कार्रवाई ज़रूरी थी..."

भारतीय वायुसेना की मंगलवार को बालाकोट में की गई कार्रवाई में निशाना बनाए गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के यूसुफ अज़हर उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ उस्ताद गौरी इंटरपोल की लिस्ट पर था, और भारत में सर्वाधिक वांछित अपराधियों में शामिल था.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान विजय मौर्या के भाई ने कहा है, "हम बहुत खुश हैं कि यह (नियंत्रण रेखा के पार आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प पर IAF का हमला) हुआ, लेकिन हम चाहते हैं कि पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा जाए, ताकि जैश-ए-मोहम्मद जैसा कोई आतंकवादी गुट हम पर दोबारा हमला करने की जुर्रत न कर पाए..."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, "हम लोगों ने, सबने अधिकृत कर दिया, जो ज़रूरी कार्रवाई करनी है, करें... आज उसका एक उदाहरण सामने आया है, और मैं समझता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ लोगों के मन में जो आक्रोश है, वह स्वाभाविक है, और उसे देखते हुए ऐसी कार्रवाई प्रारंभ हो गई हैं... मैं समझता हूं कि आतंकवाद से मुक्ति ज़रूर मिलेगी..."
कर्नाटक के धारवाड में एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की SIT को ट्रांसफर किया, जो गौरी लंकेश की हत्या का जांच कर रही है. कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड बेंच करेगी केस की निगरानी. अब तक CID कर रही थी मामले की जांच.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई IAF की कार्रवाई पर कहा, "हमने हमेशा कहा है, हमारी सेनाएं देश की रक्षा के लिए जो भी कार्रवाई करेंगी, हम एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे... वे पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं... मैं उन्हें बधाई देता हूं..."

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की मुंबई और सूरत में 177.72 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया है.

बेंगलुरू : मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले मंगलवार को अभ्यास करती टीम इंडिया.

वर्ष 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने कहा, "इस कार्रवाई के लिए सरकार को शुभकामनाएं तथा वायुसेना को भी, जिन्होंने बेहद पेशेवराना अंदाज़ में यह हमला (बालाकोट में) किया..."

उन्होंने कहा, "सभी पायलट सुरक्षित हैं... मेरे विचार में यह किया जाना ज़रूरी था... पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई संदेह नहीं था कि सरकार की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई होगी..."

भारतीय सेना ने गुजरात में कच्छ के अबदासा गांव में एक पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को मार गिराया है. सेना तथा पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "यह भारत का पाकिस्तान पर गंभीर अतिक्रमण है... यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है, और पाकिस्तान के पास आत्मरक्षा और पलटवार करने का अधिकार है..."

एयरफोर्स की कार्रवाई के दौरान वार रूम में पीएम, रक्षा मंत्री और NSA मौजूद थे : सूत्र
सरकारी सूत्रों ने बताया है, भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में 300 आतंकवादी मारे गए हैं.
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम 5 बजे जवाहर भवन (विदेश मंत्रालय) में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है, ताकि आतंकी कैम्पों पर की गई भारतीय कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IAF द्वारा आतंकी कैम्पों पर की गई भारतीय कार्रवाई के बारे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जानकारी दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "बालाकोट के आतंकवादी कैम्प में छह निशाने तय किए गए थे... हर एक पर अलग से हमला किया गया... साफ विवरण सैटेलाइट की तस्वीरों से मिलेगा..."

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अगले मंगलवार को आदेश जारी करेगा कि केस को समय बचाने की खातिर कोर्ट की निगरानी में मध्यस्थता के लिए भेजा जाएगा या नहीं.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में फिर फिदायीन आतंकवादी हमलों की साज़िश रच रहा है, इसलिए उसे रोकने के लिए हमला करना ज़रूरी हो गया था..."
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "बालाकोट का कैम्प जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा कैम्प था... इसे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का करीबी रिश्तेदार यूसुफ अज़हर संचालित कर रहा था... ऑपरेशन का निशाना खासतौर से आतंकी अड्डे को बनाया गया था, ताकि नागरिकों को नुकसान न हो..."

भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आतंकवादी कैम्पों पर किए गए हवाई हमले के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "भारत ने बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकाने पर हमला किया, जिसमें आतंकी गुट के ट्रेनर, आतंकवादी और वरिष्ठ कमांडर बड़ी संख्या में ढेर हुए..."
भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आतंकवादी कैम्पों पर किए गए हवाई हमले के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में दो दशक से सक्रिय है... संसद पर हमले और पठानकोट एयरबेस पर हमले समेत कई हमलों के पीछे रही है... पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है... पुलवामा हमला भी जैश-ए-मोहम्मद ने ही किया..."
राजस्थान के चूरू में दोपहर 1:30 बजे रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भारतीय वायुसेना के पायलटों की सराहना की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पाकिस्तान के भीतरी हिस्सों में हवाई हमले करने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलटों की सराहना की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2015, 2016, 2017 तथा 2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किए.

सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हवाई हमले उन ठिकानों पर किए गए, जिनकी जानकारी ज़मीनी खुफिया सूत्रों से मिली थी..."

21 मिनट तक चली भारतीय कार्रवाई, अम्बाला एयरबेस से उड़े थे IAF के मिराज 2000 लड़ाकू विमान : सूत्र
सूत्रों ने जानकारी दी है, "भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों द्वारा ध्वस्त किए गए कैम्पों में से एक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में था..."

सूत्रों ने बताया, "भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के खिलाफ पाकिस्तान के एफ-16 विमान रवाना हुए थे, लेकिन भारतीय फॉरमेशन का आकार देखकर लौट गए... पश्चिमी एयर कमान ने यह ऑपरेशन संचालित किया..."

विदेश सचिव विजय गोखले 11:30 बजे जवाहरलाल नेहरू भवन में मीडिया को ब्रीफ करेंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दी थी... सेना के पीछे सारा देश खड़ा है..."
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आयातकों की डॉलर मांग आने से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे टूटकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के संविधान पीठ में सुनवाई शुरू. संविधान पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.

प्रधानमंत्री आवास पर CCS की बैठक खत्म
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में पुलवामा हमला तथा भारत की जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी.

चेन्नई-मंगलौर सुपरफास्ट ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

तिरुअनंतपुरम से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शोरानपुर के निकट मंगलवार तड़के चेन्नई-मंगलौर सुपरफास्ट ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि शोरानपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 6:30 बजे हुई घटना के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है.
अगस्तावेस्टलैंड केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सुनवाई को 9 मई तक के लिए स्थगित किया.

भारतीय वायुसेना के हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कैम्पों को तबाह किया गया : सूत्र
रेडियो पाकिस्तान : पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें सुरक्षा हालात पर चर्चा की जाएगी.

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर जारी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रद्द किए मंगलवार के सभी कार्यक्रम.

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 9:30 बजे से जारी बैठक में PM व गृहमंत्री के अलावा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री अरुण जेटली तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल भी शामिल हैं.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी. पार्थसारथी ने NDTV से कहा, "बालाकोट कई साल से जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा रहा है... इस हमले का संदेश साफ है : पाकिस्तान में जहां भी आतंकी हैं, हम उन पर हमला करने के लिए तैयार हैं..."
भारतीय वायुसेना ने सभी एयर डिफेंस सिस्टमों को अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर हाई एलर्ट पर कर दिया है, ताकि पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा किए जाने वाले किसी संभावित हमले का जवाब दिया जा सके.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं..."

सूत्रों के अनुसार, "भारतीय वायुसेना के हमले में नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट, चकोठी और मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकवादी लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह हो गए हैं... जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम भी ध्वस्त हो गए हैं..."

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, "सेना/वायुसेना मीडिया को ऑपरेशन की जानकारी देंगे... यह पहला मौका है, जब IAF ने LoC को पार किया है... सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सिर्फ थलसेना ने LoC को पार किया था... कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने संयम बरता था, और LoC को पार नहीं किया था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत में आतंकवादी भेजना जारी रखा..."
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक के आवास पर NIA ने छापा मारा है.

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, "भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने उस ऑपरेशन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैम्पों पर 1,000 किलोग्राम के बम गिराए गए, और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया..."

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, "26 फरवरी को 03:30 बजे (25 फरवरी की रात) भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार एक बड़े आतंकवादी कैम्प पर हमला बोला और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया..."

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया, "नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैम्पों पर 1,000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं..."

केरल : चेन्नई-मंगलौर एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं, किसी के घायल होने की खबर नहीं 
केरल में चेन्नई-मंगलौर एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई. यह घटना तब हुई जब ट्रेन स्टेशन के अंदर प्रवेश कर रही थी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा- पीएम मोदी ने अपने गुरु को भी धोखा दिया
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कभी किसी का जवाब नहीं देते हैं, यहां तक कि अभिवादन का भी नहीं. उन्होंने अपने गुरु को भी धोखा दिया. सफाईकर्मियों का पैर धोना एक चुनावी स्टंट है.
दिल्ली : आईटीओ के पास एक बस और ट्रक में टक्कर, कम से कम 15 लोग घायल
आईटीओ के पास एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक बस आनंद विहार से उत्तर नगर जा रही थी.
सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ करेगी जिसमें प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर हैं. शीर्ष अदालत ने इससे पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित सुनवाई को 27 जनवरी को रद्द कर दिया था क्योंकि न्यायमूर्ति बोबडे उस दिन उपलब्ध नहीं थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com