NEWS FLASH: बीजेपी ने नीरज शेखर को यूपी से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: बीजेपी ने नीरज शेखर को यूपी से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को देश को संबोधित कर सकते हैं और ऐसी संभावना है कि वह अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने के फैसले पर बात करेंगे. वहीं, अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 जजों का पीठ इस मामले को सुन रहा है. बुधवार को निर्मोही अखाड़े की तरफ से दलीलें रखी गईं और अब रामलला पक्ष की तरफ से दलीलें रखी जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फाइनल पब्लिकेशन की तारीख बढ़ा दी थी. पहले इसे 31 जुलाई 2019 को पब्लिश किया जाना था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया है.

Aug 08, 2019 22:09 (IST)
भारतीय जनता पार्टी ने नीरज शेखर को यूपी से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि उन्हीं के इस्तीफ़े से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रेशेखर के बेटे नीरज शेखर सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
Aug 08, 2019 18:09 (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) और भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) को मिला भारत रत्न.
Aug 08, 2019 17:54 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.
Aug 08, 2019 17:39 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजा के 'पैसे' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह भूलना नहीं चाहिए कि दोनों सदनों से 370 हटाने का प्रस्ताव पास हुआ है.
Aug 08, 2019 16:56 (IST)
जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता आर.सी.पी. सिंह ने अनुच्छेद 370 को हटा दिए जाने पर कहा, "देश का विकास लक्ष्य होना चाहिए, और प्रत्येक व्यक्ति को इसी पर काम करना चाहिए... जब कोई विवादित मुद्दा होता है, आप अपना पक्ष रखते हैं, लेकिन जब वह कानून बन जाता है, प्रत्येक को उसे स्वीकार करना चाहिए..."

Aug 08, 2019 16:22 (IST)
दिल्ली : AAP छोड़कर BJP में जाने वाले MLA अनिल बाजपेयी, देवेंद्र सहरावत अयोग्य घोषित

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने विधायकों अनिल बाजपेयी तथा देवेंद्र सहरावत को दलबदल के आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया है. ये दोनों विधायक इसी साल आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे.

Aug 08, 2019 16:05 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, अंतिम NRC को 31 अगस्त या उससे पहले प्रकाशित किया जाना चाहिए. SC ने NRC समन्वयक को विवादास्पद मुद्दों पर एक नोट देने के लिए कहा. SC अगले सप्ताह आदेश पारित करेगा.
Aug 08, 2019 16:03 (IST)
रूसी मिलिटरी बेस में विस्फोट के बाद रेडिएशन का स्तर सामान्य : AFP

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, रूसी मिलिटरी बेस में विस्फोट के बाद रेडिएशन का स्तर सामान्य है.

Aug 08, 2019 15:40 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट इन्स्टॉल किए जाएंगे... एक तरीके से मुफ्त वाईफाई उपलब्ध करवाने का काम शुरू हो गया है... हर यूज़र को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा... यह पहला चरण है...'

Aug 08, 2019 15:36 (IST)
छत्तीसगढ़ : गुरुवार को भारी बारिश के चलते जगदलपुर के मदन मोहन मालवीय वार्ड में एक घर की दीवार ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई है, और पांच ज़ख्मी हुए हैं.

Aug 08, 2019 15:21 (IST)
BSE सेंसेक्स 585.36 अंक के उछाल से 37,275.86 पर पहुंचा

Aug 08, 2019 15:19 (IST)
दिल्ली के IGI हवाईअड्डे पर तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तकरीबन तीन करोड़ रुपये की नौ किलोग्राम से अधिक की सोने की छड़ों की तस्करी करने के आरोप में दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों थाईलैंड से लौटे थे.
Aug 08, 2019 15:09 (IST)
जियो इंग्लिश के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण से जुड़े मामलों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट डॉ फिरदौस आशिक अवान ने कहा है, "पाकिस्तानी सिनेमाघरों में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी..."

Aug 08, 2019 14:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Aug 08, 2019 14:08 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ को शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है. नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के सामने पेश होने से इंकार करने पर यह गिरफ्तारी की गई है. मरियम नवाज़ को लाहौर की कोट लखपत जेल के बाहर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह पिता से मिलने पहुंची थीं.
Aug 08, 2019 14:03 (IST)
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को स्थगित कर दिया है.

Aug 08, 2019 13:56 (IST)
श्रीनगर में डेवलपमेंट कमिश्नर (DC) शाहिद चौधरी ने बताया, "DC कार्यालय ने दो हेल्पलाइन - 9419028242, 9419028251 - शुरू की हैं... राज्य से बाहर रह रहे निवासी / विद्यार्थी इन पर संपर्क कर सकते हैं... राज्य में बसे परिवार भी इन्हीं लाइनों का इस्तेमाल कर रहे हैं..."

Aug 08, 2019 13:37 (IST)
कोटद्वार में 10-वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या

पौड़ी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के कोटद्वार शहर में 10-वर्षीय बच्ची की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि सोमवार शाम से लापता बालिका का क्षत-विक्षत शव रेलवे स्टेशन के पास से बुधवार को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के दौरान CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गाड़ीघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.
Aug 08, 2019 13:34 (IST)
अपडेट : कांग्रेस सांसद तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद को दिल्ली वापस भेजा जा रहा है. जम्मू एवं कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर तथा आज़ाद को गुरुवार को श्रीनगर एय़रपोर्ट पर रोक लिया गया था.

Aug 08, 2019 13:25 (IST)
अजमेर में महिला ने तीन तलाक के आरोप में मामला दर्ज करवाया

अजमेर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अजमेर की एक महिला ने अपने पति पर उसे प्रताड़ित करने तथा तीन बार तलाक कहकर विवाह विच्छेद करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस बारे में मंगलवार रात दरगाह पुलिस थाने में शिकायत की. SHO हेमराज ने गुरुवार को बताया कि शुरू में इस बारे में महिला के पति सलीमुद्दीन (60) के खिलाफ IPC की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया.
Aug 08, 2019 13:19 (IST)
बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज़्ज़मां खान के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल ने दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Aug 08, 2019 13:03 (IST)
देखें VIDEO: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चोधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने लालकिले से घोषणा की थी कि कश्मीरियों को गोलियों से नहीं, गले लगाकर आगे ले जाएंगे... लेकिन आज, कश्मीर के हालात कन्सन्ट्रेशन कैम्प जैसे हो गए हैं..."

Aug 08, 2019 12:59 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है... समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, मगर पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है... और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिलें..."

Aug 08, 2019 12:54 (IST)
बांदा जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता छिनी

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सुरक्षा मानक पूरा न कर पाने की वजह से बांदा जिले के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता छिन गई है. कॉलेज एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉक्टर मुकेश यादव ने बताया कि 104 एकड़ क्षेत्र में बने मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक बहुमंजिला इमारते हैं, लेकिन एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. इसी को आधार मानकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने मौजूदा सत्र की कॉलेज की मान्यता छीन ली है.
Aug 08, 2019 12:48 (IST)
महाराष्‍ट्र के सांगली में बचाव कार्य के दौरान नाव डूबी, 12 लोगों की मौत, 9 के शव बरामद किए गए.
Aug 08, 2019 12:47 (IST)
NDRF : महाराष्ट्र में 28 टीमें तैनात कर दी गई हैं, तथा पांच और टीमें भेजी जा रही हैं. कर्नाटक में 11 टीमें तैनात कर दी गई हैं, तथा पांच और टीमें भेजी जा रही हैं. केरल में पांच टीमों को तैनात किया जा रहा है.

Aug 08, 2019 12:34 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया.

Aug 08, 2019 12:17 (IST)
भारत ने पाकिस्तान के रुख पर खेद जताया, कहा- धारा 370 में संशोधन हमारा आंतरिक मामला. पाकिस्तान से कहेंगे कि ऐसा न करे जिससे बातचीत का सामान्य राजनयिक चैनल बना रहे.
Aug 08, 2019 12:13 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पाकिस्‍तान द्वारा भारत के साथ व्‍यापार बंद करने के फैसले पर कहा, 'मैं जानता था कि पाकिस्‍तान कुछ करने जा रहा है. कश्‍मीर मुद्दा हमारा अंदरूनी मामला है. हमारे देश को अधिकार है कि यहां हम कौन सा कानून पारित करें.'

Aug 08, 2019 11:18 (IST)
दिल्ली : पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल उड्डयन घोटाले से जुड़े केस में पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे.

Aug 08, 2019 11:16 (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बाबूलाल गौर की स्थिति नर्मदा अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. उन्हें बुधवार शाम को भर्ती करवाया गया था. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 08, 2019 11:06 (IST)
कुवैत से व्यक्ति ने पत्नी को व्हॉट्सऐप पर दिया तीन तलाक

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कुवैत में मज़दूरी करने वाले एक व्यक्ति ने व्हॉट्सऐप पर तीन तलाक के ज़रिये अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसकी पत्नी ने उसके तथा ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसने तलाक दे दिया.
Aug 08, 2019 11:04 (IST)
तहसीन पूनावाला की याचिका पर जस्टिस एन.वी. रामना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले को लिस्टिंग के लिए देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

Aug 08, 2019 11:03 (IST)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बढ़े हुए सुरक्षा इंताज़ामात के तहत यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घरेलू उड़ानों के लिए कम से कम तीन घंटे पहले, और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कम से कम चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें. इसके अलावा 10 से 20 अगस्त तक विदा करने और अगवानी करने वाले इलाके में प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा.

Aug 08, 2019 10:55 (IST)
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में भारी उथल-पुथल

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नरम घरेलू संकेतों के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार भारी उथल-पुथल में रहे. शुरुआती कारोबार में BSE के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 250 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 4.78 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,685.72 अंक पर चल रहा था. इसी तरह निफ्टी 4.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत नरम होकर 10,851.20 अंक पर चल रहा था. इससे पहले, बुधवार को सेंसेक्स में 286.35 अंक तथा निफ्टी में 92.75 अंक की गिरावट रही थी.
Aug 08, 2019 10:48 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में कर्फ्यू हटाने, फोन, इंटरनेट सेवा और टीवी चैनल प्रसारण बहाल करने को लेकर दी गई तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है.

Aug 08, 2019 10:45 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे संभला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती करने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 70.71 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. बुधवार को रुपया 70.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Aug 08, 2019 10:44 (IST)
केरल : भारी बारिश के कारण वायनाड में मुतंगा चेकपोस्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भर गया है.

Aug 08, 2019 10:43 (IST)
राजस्थान : कोटा के रामगंज मंडी में सब-इंस्पेक्टर शिवदयाल ने बताया, "RSS के एक कार्यकर्ता को रामगंज मंडी में चार-पांच लोगों ने कथित रूप से पीटा, वह झालावाड़ में अस्पताल में भर्ती है... उसके पिता का शिकायत में कहना है कि उस पर तब हमला किया गया, जब उसने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर आयोजित एक जश्न में शिरकत की थी..."

Aug 08, 2019 10:17 (IST)
देखें VIDEO: मध्य प्रदेश में मंदसौर के मल्हारगढ़ इलाके में बाढ़ में डूबे पुल को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर बह गया. ट्रैक्टर में सवार चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया है.

Aug 08, 2019 10:13 (IST)
महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत से भागे तीन कैदी

पालघर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, डकैती के आरोपों का सामना कर रहे तीन विचाराधीन कैदी उस समय पुलिस हिरासत से भाग गए, जब उन्हें अदालत में सुनवाई के लिए महाराष्ट्र के ठाणे केंद्रीय कारागार से सिलवासा ले जाया जा रहा था. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों जयराम दलवी (21), गणेश दलवी (20) और मार्टिन माधा (30) को दादरा एवं नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश में सिलवासा पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें ठाणे जेल में रखा गया था.
Aug 08, 2019 10:09 (IST)
BJP सदस्यता अभियान नौ दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब यह 20 अगस्त तक जारी रहेगा. इसे पहले 11 अगस्त को समाप्त हो जाना था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है, क्योंकि पार्टी सांसद इसमें शिरकत नहीं कर पाए थे.

Aug 08, 2019 10:05 (IST)
कोयम्बटूर मे रेलवे पार्सल गोदाम ढहा, दो मज़दूरों की मौत, एक घायल

कोयम्बटूर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार तड़के रेलवे पार्सल का एक गोदाम ढह गया, जिससे ठेके पर काम कर रहे दो मज़दूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
Aug 08, 2019 10:03 (IST)
हरे निशान में खुले शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 117 अंक, निफ्टी 43 अंक ऊपर खुले

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 117.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,808.01 पर, जबकि NSE निफ्टी 43.7 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.20 पर खुला.
Aug 08, 2019 09:57 (IST)
महाराष्ट्र में सतारा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF टीमों द्वारा बचाव कार्य जारी है.

Aug 08, 2019 09:46 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को बेलगावी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

Aug 08, 2019 09:41 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की शोपियान में स्थानीय लोगों से बातचीत की तस्वीरों पर कहा, "पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो..."

Aug 08, 2019 09:37 (IST)
तनाव कम करने के लिए बातचीत करें भारत-पाकिस्तान : ईरान

तेहरान से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अब्बास मौसवी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ईरान जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले पर बारीकी से नज़र बनाए हुए है और उसे उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद 'क्षेत्रीय लोगों के हितों की रक्षा' के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएंगे और आपस में बातचीत करेंगे.
Aug 08, 2019 09:16 (IST)
दिल्ली : अमन विहार इलाके में एक शख्स द्वारा पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के की अगवा कर हत्या कर दी गई है. पीड़ित के पिता के पास बच्चे का शव बरामद हो जाने के बाद 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आते रहे थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Aug 08, 2019 09:15 (IST)
तहसीन पूनावाला ने अनुच्‍छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, इंटरनेट, फोन सेवा बहाल करने की मांग की. धारा 144 हटाने और नेताओं की रिहाई की भी मांग.
Aug 08, 2019 09:13 (IST)
ताइवान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप

ताइपे से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने से यातायात और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Aug 08, 2019 07:57 (IST)
कोयंबटूर : भारी बारिश के चलते कोयंबटूर रेलवे स्‍टेशन पर रेलवे पार्सल सेवा की इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

Aug 08, 2019 07:55 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : पाबंदी के बीच जरूरी काम निपटाने निकले लोग.

Aug 08, 2019 07:30 (IST)
कर्नाटक : जिला प्रशासन द्वारा बहुत भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कोडागू जिले में स्‍कूल, कॉलेज व आंगनवाड़ी केंद्र 8 और 9 अगस्‍त को रहेंगे बंद.

Aug 08, 2019 06:44 (IST)
बागपत: सड़क हादसे में तीन की मौत
Aug 08, 2019 06:44 (IST)
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस): अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आज सुबह 6:15 बजे महसूस किए गए रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
Aug 08, 2019 00:45 (IST)
अमेरिका ने अपने यहां पोस्टेड पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स पर पिछले साल मई में लगाया ट्रैवल बैन हटा लिया है. वाशिंगटन स्थित पाक दूतावास में कार्यरत पाक डिप्लोमैट्स को अमेरिका ने 25 मील के रेडियस से बाहर जाने पर बैन लगा दिया था. वजह पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार था.
Aug 08, 2019 00:39 (IST)
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फाइनल पब्लिकेशन की तारीख बढ़ा दी थी. पहले इसे 31 जुलाई 2019 को पब्लिश किया जाना था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया है.
Aug 08, 2019 00:39 (IST)
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता द्वारा जल्द सुनवाई की मांग की जा सकती है. कोर्ट में दाखिल याचिका में अनुच्छेद 370 को हटाने के राष्ट्रपति के आदेश की अधिसूचना को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया गया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार द्वारा किया गया संशोधन असंवैधानिक है. सरकार ने मनमाने और असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की है. यह जम्मू-कश्मीर की कांस्टीट्यूट असेंबली की राय के बाद किया जा सकता है.
Aug 08, 2019 00:38 (IST)
अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 जजों का पीठ इस मामले को सुन रहा है. बुधवार को निर्मोही अखाड़े की तरफ से दलीलें रखी गईं और अब रामलला पक्ष की तरफ से दलीलें रखी जा रही हैं. राम लला की तरफ से पेश वकील के परासरन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि तीन जगह रामायण में यह लिखा है कि भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, क्या जीसस क्राइस्ट बेथलहम में पैदा हुए थे, ऐसा सवाल कभी कोर्ट में आया क्या ? परासरण ने कहा कि उन्हें यह चीज चेक करनी पड़ेगी.