विज्ञापन
6 years ago

तीन तलाक बिल पर बुधवार को संसद में चर्चा हो सकती है. इस बिल को लेकर कुछ दिन पहले हुई चर्चा में राजनीतिक गतिरोध की वजह से तीन तलाक बिल राज्यसभा में एक बार फिर लटक गया था. राज्यसभा में बहुमत के अभाव में सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाई थी. विपक्ष बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने मांग कर रहा है. बता दें कि राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 244 है जबकि इस बिल को पारित करने के लिए इसके पक्ष में 123 मत होने चाहिए. लेकिन एनडीए सरकार के पास राज्यसभा में 98 वोट हैं जबकि इस बिल के विरोध में 136 सांसद हैं. सरकार के पास तीन तलाक बिल पर जारी अध्यादेश को संसद में पारित कराने के लिए सिर्फ 8 जनवरी तक का समय है. अगर सरकार इसे 8 जनवरी तक राज्यसभा में पारित नहीं करा पाई तो उसे फिर से अध्यादेश लाने पर विचार करना होगा.

सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर रमाकांत आचरेकर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे. 
राजस्थान कैबिनेट ने दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीरों को सभी सरकारी दस्तावेजों और लेटर पैड से हटाने का निर्देश जारी किया.
ओडिशा के महानदी में पिकनिक मनाने जा रहे लोगों की नाव डूबी, एक की मौत, 7 लापता: अधिकारी
सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर का मुंबई में निधन: PTI

छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम घाटी नक्सल अटैक की SIT जांच के आदेश दिए. बता दें कि 2013 में हुए इस हमले में कांग्रेस के कई नेताओं सहित 29 लोगों की जान चली गई थी.
जानीमानी फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने BJP ज्वाइन कर ली. मौसमी चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में AIADMK के 26 सांसदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया सस्पेंड.
असम एकॉर्ड को ठीक से लागू करने का मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट बैठक के बाद दी जानकारी. 
भारी हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को फटकारा. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद में ऐसा बर्ताव शोभनीय नहीं है.
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन.
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई के आरोप में नाइजीरिया मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोसेफ के पास से 37.5 ग्राम कोकीन भी बरामद किया है.
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में कहा कि कैसा ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट था कि जिसकी कंपनी नहीं थी अभी, सिर्फ कागज पे थी, जबकि HAL के पास सब था. हमारी सरकार अगर साफ है तो हम क्यों जेपीसी से डरते हैं?
बीजद सांसद कलिकेश सिंह देव ने कहा कि कतर ने हमसे कई गुना सस्ते में राफेल विमान खरीदे हैं.  
TMC नेता सौगत राय ने कहा कि जेपीसी का गठन कर इस राफेल डील की जांच होनी चाहिए.
लोकसभा में राफेल पर अरुण जेटली का तंज: राहुल गांधी का ज्ञान ABCD से शुरू करना पड़ेगा. उन्हें ऑफसेट का ज्ञान नहीं है.
राहुल के आरोपों पर बोले अरुण जेटली, राफेल पर समझौते से पहले 74 बैठकें हुईं, सोच-विचार कर फैसला लिया
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला: CJM कोर्ट ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत याचिका खारिज की

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/Muzaffarpur?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Muzaffarpur</a> shelter home case: CJM court rejects bail plea of former Bihar Minister Manju Verma (file pic) <a href="https://t.co/DVbGFoixQg">pic.twitter.com/DVbGFoixQg</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1080402329021497345?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2019</a></blockquote>
राफेल पर बहस के दौरान हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित

राहुल को विमान की समझ नहीं, वे सिर्फ पैसे का गणित समझते हैं, देश की सुरक्षा का नहीं: अरुण जेटली
राफेल पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा है वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. कांग्रेस सच को नकार रही है. 
राफेल पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि 'कोर्ट ने ये नहीं कहा है कि इस पर जेपीसी नहीं हो सकता है या संसदीय जांच नहीं हो सकती.
राहुल अनिल का नाम नहीं ले सकते हैं क्योंकि वो सदन के मेंबर नही हैं: सुमित्रा महाजन
ऑडियो टेप फर्जी है, राहुल लगातार झूठ बोल रहे हैं: अरुण जेटली
राफेल पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामे के बाद कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित
राफेल पर लोकसभा में बहस: राहुल गांधी ने गोवा के मंत्री का कथित ऑडियो टेप चलाने की मांग की, स्पीकर ने मना किया. स्पीकर ने कहा कि पहले राहुल गांधी इसे प्रमाणित करें.
राफेल पर लोकसभा में बहस: राहुल गांधी बोले- किसने और क्यों एयरफोर्स की जरूरतों की लिस्ट बदली
फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में हो सकती हैं शामिल: सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे जो लोकसभा चुनाव से पहले 100 रैलियां आयोजित करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान का हिस्सा है.

नालंदा: राजद नेता की हत्या के बाद लोगों ने आरोपी के 13 साल के बेटे को पीटा, इलाज के दौरान मौत
केरल: बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों ने सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं की एंट्री के खिलाफ में प्रदर्शन किया
राफेल मामला: कांग्रेस के आरोपों पर विश्वजीत राणे की सफाई- ऑडियो की जांच हो, टेप में मेरी आवाज नहीं
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रताप सिंह राणे का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिरकर के पास राफेल डील से जुड़े सारे कागजात उनके बेडरूम में हैं.
मध्यप्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.  
वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राम मंदिर को लेकर कहा कि हमें लगता है कि सुनवाई अब भी कोसों मील दूर है - हिंदू समाज अनंत समय तक न्यायालय की प्रतीक्षा नहीं कर सकता - हम चाहते हैं कि संसद द्वारा राम मंदिर का मार्ग प्रस्सत किया जाए.
लोकसभा में राफेल मामले पर बहस में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
आज दोपहर 1 बजे संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.
मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ द्वारा सचिवालय में वंदे मातरम के पाठ पर रोक लगाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
राफेल मामले पर आज दोपहर दो बजे लोकसभा में हो सकती है बहस
2 महिलाओं के प्रवेश के बाद केरल के सबरीमाला मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद किया गया आज, दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया. हमने पुलिस को मंदिर में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाली किसी भी महिला को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थायी आदेश जारी किए थेः केरल के सीएम पिनाराई विजयन
मेघालय के खदान में फंसे 15 मजदूरों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई
यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने राफेल फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे सभी 109 विधायक मध्र प्रदेश के सचिवालय में 7 जनवरी को वंदे मातरम गाएंगे.
बिहार: मंगलवार को नालंदा में स्थानीय राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय ने आरोपी पर हमला कर दिया और घर को आगे के हवाले कर दिया. पुलिस की जांच जारी है.
भारत ने इस टेस्‍ट के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम घोषित कर दी है. इन 13 खिलाड़ि‍यों में अश्विन को स्‍थान दिया गया है.
दिल्ली के फतेहपुरबेरी में हत्या का आरोपी जेडीयू का पूर्व एमएलए गोरखपुर से गिरफ्तार
सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं की एंट्री, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा: सूत्र
जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LOC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली जाने वाली 12 ट्रेनें लेट चल रही हैं
हरियाणा: हर परिवार के लिए बनेगा 'परिवार पहचान पत्र'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के हर परिवार के लिए एक 'परिवार पहचान पत्र' तैयार किया जाएगा, जिससे न केवल लाभार्थियों को विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाएं मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खट्टर ने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कार्ड संयुक्त और एकल दोनों परिवारों के लिए बनाया जाएगा.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास सत्र में टीम इंडिया.
दक्षिणपंथी बोल्सोनारो ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ 

अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का वादा करने वाले अतिदक्षिणपंथी नेता जेयर बोल्सोनारो ने ब्रासीलिया में कांग्रेस के समक्ष मंगलवार को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. 63 वर्षीय पूर्व पैराट्रूपर ने लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के संचालन के लिए चार साल के कार्यकाल की शुरुआत करने पर संविधान का पालन करने की शपथ ली है. बोल्सोनारो ने अपराध और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे देश के लोगों की अपार उम्मीदों के साथ सत्ता की बागडोर संभाली है.
तीन तलाक बिल पर बुधवार को संसद में चर्चा हो सकती है. इस बिल को लेकर कुछ दिन पहले हुई चर्चा में राजनीतिक गतिरोध की वजह से तीन तलाक बिल राज्यसभा में एक बार फिर लटक गया था. राज्यसभा में बहुमत के अभाव में सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाई थी. विपक्ष बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने मांग कर रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com