विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मुंबई के नागपाड़ा में मोरलैंड सड़क पर आंदोलन कर रही महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज. बीएमसी की सहायक आयुक्त की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुतबिक मोरलैंड सड़क को सीमेंट कंक्रीट से बनाने का काम जारी है, लेकिन तकरीबन 200 से 300 महिलाओं ने CAA और NRC के विरोध में इसे जाम किया है, जिसकी वजह से काम रुक गया है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
पाकिस्तान एयरफोर्स का मिराज विमान शोरकोट के निकट रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया. किसी जानी-माली नुकसान की ख़बर नहीं है.

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करने से इंकार कर दिया है.

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने चार गोलियां दागीं. पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा... इस क्षेत्र को 1,500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "अब केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो आंदोलन से जुड़े संगठनों ने जिस ऐतिहासिक अकॉर्ड पर सहमति जताई है, जिस पर साइन किया है, उसके बाद अब कोई मांग नहीं बची है और अब विकास ही पहली प्राथमिकता है और आखिरी भी..."

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन, इस समझौते के लिए बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने वाले ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU), नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) से जुड़े तमाम युवा साथियों, BTC के चीफ श्रीहगरामामाहीलारे और असम सरकार की प्रतिबद्धता को अभिनंदन करने का है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "अब असम में अनेक साथियों ने शांति और अहिंसा का मार्ग स्वीकार करने के साथ ही, लोकतंत्र को स्वीकार किया है, भारत के संविधान को स्वीकार किया है... मैं मुख्यधारा में उनका हार्दिक स्वागत करता हूं..."

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "शांति का नया अध्याय लिखा गया है... पूर्वोत्तर भारत ने नई शुरुआत की है... 130 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "हिंसा के अंधकार को इस धरती पर लौटने नहीं देना है..."
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद पहली असम यात्रा के दौरान कोकराझार में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन उन हज़ारों शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर जीवन का बलिदान किया..."

निर्भया केस में दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने की केंद्र की याचिका पर SC में सुनवाई 11 फरवरी को

बरेली में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की ने लड़के पर किया ब्लेड से हमला

बरेली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, ठुकराया हुआ प्यार कभी-कभी बहुत खतरनाक रूप ले सकता है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. एक ऐसा ही किस्सा उत्तर प्रदेश के बरेली में देखने को मिला, जब रपटों के मुताबिक, हाफिजगंज पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले एक इंटर कॉलेज की नाबालिग छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले एक नाबालिग लड़के के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया. लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. ख़बरों के मुताबिक, लड़की उस लड़के से प्यार करती थी, लेकिन लड़के ने रिश्ता रखने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि वह आगे पढ़ना और करियर बनाना चाहता है. मिली जानकारी के अनुसार, लड़की गुरुवार को कॉलेज जाने वाली सड़क पर लड़के से मिली और उसके चेहरे पर ब्लेड से कई बार हमला किया.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

योगी आदित्यनाथ सरकार 18 फरवरी को पेश करेगी अपना चौथा बजट

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 7 मार्च तक चलेगा. वर्ष 2020 के इस प्रथम सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 18 फरवरी को योगी सरकार अपना चौथा बजट प्रस्तुत करेगी. UP सरकार का बजट लगभग पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है.
शाहीन बाग में धरने को हटाने की याचिका पर SC में सुनवाई सोमवार को

NDTV संवाददाता के अनुसार, शाहीन बाग में धरने को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम. जोसेफ की पीठ में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हमें इस मामले में चिंता है, लेकिन सुनवाई सोमवार को करेंगे. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वजह से सुनवाई को सोमवार तक के लिए टाला जा रहा है.
पेट्रोल, डीज़ल के दाम में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में शुक्रवार को इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.68 रुपये, 75.36 रुपये, 78.34 रुपये और 75.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.68 रुपये, 68.04 रुपये, 68.84 रुपये और 69.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
मुंबई पुलिस : सांताक्रूज़ इलाके में एक महिला के साथ रेप और उसकी हत्या कर देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

RSS के कार्यक्रम में गोवा के आर्कबिशप आमंत्रित

पणजी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 'भारत के लिए संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद और एक व्याख्यान' कार्यक्रम में गोवा और दमन के आर्कबिशप रीव फिलिप नेरी फेरारो को आमंत्रित किया है. यह जानकारी गोवा RSS के संघचालक लक्ष्मण बेहरे ने दी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MCLR में की 0.05 प्रतिशत की कटौती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋणों पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की. बैंक ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी. बैंक द्वारा चालू वित्तवर्ष के दौरान MCLR में यह लगातार नौवीं कटौती है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे लुढ़का

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में नौ पैसे की गिरावट रही और यह 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
एशियाई बाजारों के संकेतों से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार नरम

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एशियाई बाजारों के नरम संकेतों के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.87 अंक, यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,249.16 अंक पर चल रहा था, NSE का निफ्टी भी 13.60 अंक, यानी 0.11 प्रतिशत टूटकर 12,124.35 अंक पर चल रहा था.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "मुझे पता चला है कि GST में तैनात एक अधिकारी, जो मेरे साथ पांच साल तक ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भी रहा है, को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है... जो CBI ने किया, वह सही है, कड़ी से कड़ी सज़ा देकर नज़ीर पेश की जानी चाहिए... मुझे गिरफ्तारी के वक्त से कोई दिक्कत नहीं है, जो भी रिश्वत लेता है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए... भ्रष्टाचार के लिए हमारा रवैया ज़ीरो टॉलरेन्स का है..."

'देश में आंतरिक सुरक्षा के हालात' को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

अमेरिकी दूत ने सांसदों को कश्मीर के संबंध में दी गोपनीय जानकारी

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने प्रतिनिधि सभा के सदस्यों को कश्मीर और अफगानिस्तान के बारे में गोपनीय जानकारी देने के लिए बैठक की. अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने ट्वीट किया कि दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका की कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने गुरुवार सुबह भारत और कश्मीर पर 'गोपनीय जानकारी देने के लिए एक बैठक की...' बैठक के बारे में और कोई जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है. गोपनीय जानकारी देने के लिए बैठक सदन की विदेश मामलों की समिति के अनुरोध पर की जाती है. वेल्स हाल में श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान की यात्रा से लौटी हैं.
'शिक्षा के व्यवसायीकरण' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अशोक बाजपेयी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

'एमरजेंसी के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग' तथा 'कुछ राज्यों में सम्मान निधि पेंशन को रोके जाने के प्रति चिंताओं' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद कैलाश सोनी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

'वर्ष 2021 में जाति-आधारित जनगणना की मांग' को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों पर कथित आपराधिक हमले' को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सांसद के.के. रागेश ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

दिल्ली : बिजवासन इलाके में एक गोदाम में शुक्रवार सुबह लगी आग पर काबू पा लिया गया है.


प्रयागराज में पुलिस ने छापा मारकर, सट्टा लगाने वाला रैकेट पकड़ा, 1,89,100 कैश और 15 मोबाइल बरामद
बोडो समझौते की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए असम के कोकराझार जाएंगे, रैली को करेंगे संबोधित

जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को गुरुवार को कठुआ जिले की हीरानगर जेल में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) अगले सप्ताह बाबरी मस्जिद के अवशेष पर दावा करने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर वे प्रदर्शन स्थल को बदलेंगे और विश्वविद्यालय के दूसरे द्वार पर प्रदर्शन करेंगे.
जम्मू: सेना के कुली का बारुदी सुरंग पर पैर पड़ा, घायल
नियंत्रण रेखा पर सेना का एक कुली तब घायल हो गया जब गलती से उसका पैर एक बारुदी सुरंग पर पड़ गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com