NEWS FLASH: CSK vs MI, IPL FINAL: बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्‍नई को 1 रन से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: CSK vs MI, IPL FINAL: बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्‍नई को 1 रन से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब

राजधानी की 7 लोकसभा सीटों पर रविवार को छठे चरण के तहत मतदान होना है. इसके लिए शुक्रवार को ही चुनाव प्रचार थम चुका है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी चुनाव के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली के 13819 पोलिंग बूथ पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी. इनमें 450 संवेदनशील और 16 अति संवेदनशील बूथ हैं.  सुरक्षा के लिए सभी जगह कुल मिलाकर 61 हज़ार पुलिसकर्मी, 47 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 1300 होमगार्ड तैनात रहेंगे. मधुर वर्मा ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस की खास चेकिंग रहेगी. ताकि चुनाव को देखते हुए शराब या पैसे बांटे जाने जैसी कोई घटना न हो सके. वहीं किसी आतंकी घटना के लिहाज से भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
 

May 12, 2019 23:34 (IST)
CSK vs MI, IPL FINAL: बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्‍नई को 1 रन से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब.


May 12, 2019 22:04 (IST)
चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए.
May 12, 2019 21:17 (IST)
CSK vs MI, IPL FINAL : मुंबई ने चेन्‍नई के सामने जीत के लिए रखा 150 रनों का लक्ष्‍य
May 12, 2019 20:00 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 7 बजे तक 61.14% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्‍ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी, बिहार में 59.29, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.40 फीसदी हुआ मतदान.

May 12, 2019 18:20 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 6 बजे तक 59.70% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.13 फीसदी, दिल्‍ली में 55.44 फीसदी, हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.12 फीसदी हुआ मतदान.

May 12, 2019 17:16 (IST)
पीएम मोदी ने मध्‍य प्रदेश के खंडवा में कहा, 'ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंकवाद के दाग लगाने की उन्‍होंने साजिश की है, उस पाप से ये कांग्रेस या महामिलावटी कभी नहीं बच पाएंगे.'

May 12, 2019 17:04 (IST)
पीएम मोदी ने मध्‍य प्रदेश के खंडवा में कहा, 'मैं 5 वर्ष की अपनी ईमानदारी और निष्ठा को लेकर मैदान में हूं और महामिलावटी झूठ, प्रपंच के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं. मेरे साथ मेरे काम हैं और उनके साथ उनके कारनामे हैं.'
May 12, 2019 16:58 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 4 बजे तक 50.77% वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 70.51, दिल्‍ली - 45.24, हरियाणा - 51.86, उत्तर प्रदेश- 43.26, बिहार - 44.40, झारखंड - 58.08 और मध्‍य प्रदेश में 52.78.

May 12, 2019 16:45 (IST)
महाराष्‍ट्र : पालघर में दोपहर 2:12 आया 2.6 तीव्रता का भूकंप.

May 12, 2019 16:41 (IST)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजस्थान के अलवर में दलित महिला के सामूहिक बलात्कार को लेकर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया.
May 12, 2019 16:38 (IST)
भोपाल से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह ने वोट डालने के लिए राजगढ़ नहीं पहुंच पाने के सवाल पर कहा, 'मैं देखता हूं, पहुंचने की कोशिश करूंगा.'

May 12, 2019 16:14 (IST)
जौनपुर : सराय ख्‍वाजा इलाके में स्थित बीएसएनएल टावर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर.

May 12, 2019 15:25 (IST)
मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन की परिसर के अंदर बनी बिल्डिंग में आग, 15 साल की लड़की की मौत
May 12, 2019 12:21 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के लोधी स्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय में वोट डाला
May 12, 2019 11:22 (IST)
दिल्ली में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डाला वोट
May 12, 2019 10:25 (IST)
मतदान से पहले सुल्तानपुर में मेनका गांधी के समर्थकों से मारपीट

उत्तर प्रदेश में छठा चरण का मतदान जारी है. इससे पहले शनिवार देर रात को सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थकों के साथ मारपीट की सूचना मिली है.
May 12, 2019 10:11 (IST)
मतदान से पहले सुल्तानपुर में मेनका गांधी के समर्थकों से मारपीट

उत्तर प्रदेश में छठा चरण का मतदान जारी है। इससे पहले शनिवार देर रात को सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थकों के साथ मारपीट की सूचना मिली है।
May 12, 2019 09:14 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर-देवरिया और मध्य प्रदेश के खांडवा और इंदौर में रैली को करेंगे संबोधित
May 12, 2019 06:59 (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, ऑपरेशन जारी
May 12, 2019 06:48 (IST)
पश्चिम बंगाल: झारग्राम के गोपीबल्लवपुर में मिला भाजपा कार्यकर्ता रमन सिंह का शव
May 12, 2019 06:46 (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग.
May 12, 2019 06:44 (IST)
- झारखंड: धनबाद लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर मॉक वोटिंग करते चुनाव अधिकारी. यहां से कांग्रेस के कीर्ति आजाद और भाजपा के पीएन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
May 12, 2019 06:44 (IST)
- दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाले जलविहार में वोटिंग शुरु होने का इंतजार करते हुए.
May 12, 2019 06:44 (IST)
- मध्य प्रदेश: चुनाव अधिकारी भोपाल लोकसभा सीट के तहत एक पोलिंग बूथ पर तैयारियों को जायजा लेते हुए. यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है.
May 12, 2019 02:05 (IST)
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली के 13819 पोलिंग बूथ पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी.