विज्ञापन
6 years ago
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान रूस के साथ एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली सौदे पर समझौता होने की संभावना है. पुतिन इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या समुदाय के सात लोगों को म्यांमार वापस भेजने के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में भी गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ नागरिक ठिकानों पर भी बिना उकसावे के गोलीबारी की.

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर कहा, 'ईंधन की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती के लिए पीएम मोदी को बहुत धन्‍यवाद. गोव सरकार भी राज्‍य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अतिरिक्‍त 2.5 रुपये घटाएगी.

पूर्व में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में की गई 4% VAT की राहत को शामिल करते हुए गुरुवार को भारत सरकार द्वारा एक्‍साइज ड्यूटी में 2.50 रुपये की कमी से राजस्‍थान की जनता को कुल मिलाकर पेट्रोल पर 5.65 रुपये और डीज़ल पर 5.45 रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी : वसुंधरा राजे
जम्‍मू कश्‍मीर में भी पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर हुए सस्‍ते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. भारत की दो दिन की यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्‍ली पहुंचे हैं पुतिन.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं.

आम आदमी को राहत देने और वित्त मंत्री अरुण जेटली के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की घोषणा के मद्देनजर असम सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.5 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. असम के मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.

हरियाणा सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें अतिरिक्‍त 2.5 रुपये घटाने का फैसला किया, हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने दी जानकारी.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में अतिरिक्‍त 2.5 रुपये की कटौती की घोषणा की.

केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है.

मनु शर्मा, सुशील शर्मा की सजा नहीं घटेगी, संतोष सिंह की सजा भी नहीं घटेगी. सजा  समिक्षा बोर्ड ने सजा नहीं घटाने का फैसला किया.
दिल्‍ली के तैमूर नगर में हुई रूपेश की हत्‍या मामले में पुलिस की पकड़ में आए दो संदिग्‍ध, दोनों से पूछताछ जारी. बुधवार को महरौली में एक ढाबे पर फायरिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्‍ध.
मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी राज्‍य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का फैसला किया. इस तरह अब राज्‍य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये की राहत आम आदमी को मिल सकेगी. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

क्‍या केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती किए जाने के बाद क्‍या कर्नाटक सरकार भी कीमतें घटाएगी? इस सवाल के जवाब में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा, हमने पिछले महीने ही 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जो आम आदमी को बहुत राहत देगी. यूपी सरकार ने भी अतिरिक्‍त 2.5 रुपये की राहत देने का फैसला किया है : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती के बाद एक्‍साइज, टैक्‍सेशन और फाइनांस विभागों की शुक्रवार को बैठक बुलाई.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने असम के शराब कारोबारी राजेश कुमार जालान को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्‍डरिंग एक्‍ट (पीएमएलए) के तहत किया‍ गिरफ्तार.

झारखंड सरकार ने भी राज्‍य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की 2.5 रुपये की कटौती.

हमें जेटली जी का कोई पत्र नहीं मिला है. पहले हम निर्णय को देखेंगे उसके बाद ही पेट्रोल और डीजल पर कोई फैसला लेंगे. हर राज्‍य की अपनी परिस्थितियां हैं इसलिए पहले पत्र मिलने दीजिए : बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी.

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती का फैसला किया. इस तरह राज्‍य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अब 5 रुपये कम हो गई है.

ओडिशा : सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्‍सप्रेस का गार्ड कोच कटक के कपिलास रोड के पास पटरी से उतरा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए त्रिपुरा सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 2.50 रुपये की कमी का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री बिप्‍लब देब की अध्यक्षता में संपन्न राज्य कैबिनेट की बैठक में इसपर निर्णय हुआ है.
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में 21 सितंबर से CBI में हिरासत में रखी गई समाज कल्याण विभाग की तत्कालीन सहायक निदेशक रोज़ी रानी तथा दो अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ NDA के खिलाफ महागठबंधन का गठन भारत के टुकड़े करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भी इस महागठबंधन का हिस्सा है, कांग्रेस भी इसमें शामिल है... पाकिस्तान में बहुत-सी ताकतें हैं, जो (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं..."

गुजरात और महाराष्‍ट्र के बाद अब यूपी सरकार ने भी किया पेट्राल-डीजल की कीमतों से वैट घटाने का ऐलान.
पंजाब के लुधियाना में एक नेपाली युवती से 3 अक्टूबर की रात को तीन लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. FIR दर्ज कर ली गई है, एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष दोनों की तलाश की जा रही है.

देखें VIDEO: पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर में तीन हिस्ट्रीशीटर उन्हें कोन्टाई कोर्ट ले जाते समय पुलिस की हिरासत से फरार हो गए, और इस दौरान उन्होंने एक बम भी फेंका. बम फेंकने वाला कर्णा बेरा नामक हिस्ट्रीशीटर है, जो बाद में पकड़ा भी गया, लेकिन बाकी दोनों फरार होने में कामयाब हो गए.

केंद्र के बाद अब गुजरात और महाराष्‍ट्र ने पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने का ऐलान किया, शाम तक बीजेपी शासित बाकी राज्‍य भी घटा सकते हैं वैट.

सेंसेक्स 806.47 अंक का गोता लगाकर 35,169.16 अंक पर; निफ्टी 259 अंक लुढ़क कर 10,599.25 अंक पर बंद.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, एक्साइज़ ड्यूटी में इस कटौती से 10,500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया ऐलान, पेट्रोल-डीज़ल पर 1.50 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी घटी. उपभोक्ताओं को मिलेगी 2.50 रुपये की राहत

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, राज्य सरकारों से कहा है, वे भी ऐसे ही कदम उठाएं...

CJI की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन-सदस्यीय पीठ ने कहा, "आपकी (पत्रकार अभिजित अय्यर-मित्रा) की टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को भड़का रही हैं, सो, आप ज़मानत के हकदार कैसे हो सकते हैं...?"

पेट्रोलियम सचिव ने वित्तमंत्री अरुण जेटली और वित्त सचिव से मुलाकात कर पेट्रोल दामों की बढ़ी हुई कीमतों में राहत देने के उपायों पर चर्चा की. जनता को राहत देने के लिए वित्तमंत्री एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती का ऐलान कर सकते हैं. बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद PM नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच जनता को राहत देने के उपायों पर चर्चा हुई थी.
ओडिशा के लोकप्रिय कोणार्क सूर्य मंदिर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों का सामना कर रहे पत्रकार अभिजित अय्यर-मित्रा को गिरफ्तारी से राहत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में हरदोई के जलालपुर गांव में 60-वर्षीय एक व्यक्ति को तीन लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. हत्प्राण के परिजनों का कहना है, "उन्होंने इन तीन लोगों में से एक को पान मसाला का पैकेट बेचने से इंकार कर दिया था, और पिछला उधार चुकाने के लिए कहा था... बस, उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया..." पुलिस का कहना है, केस दर्ज कर लिया गया है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सबूतों समेत सभी दस्तावेज़ों की फोटोप्रतियां (कॉपी) शशि थरूर के वकील को उपलब्ध करवा दी हैं. मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होनी है.

असम पुलिस ने डीपोर्टेशन की काग़ज़ी कार्यवाही पूरी कर सात रोहिंग्याओं को म्यांमार के अधिकारियों को सौंप दिया है. ये सात रोहिंग्या गैरकानूनी ढंग से भारत में प्रवेश करने के आरोप में वर्ष 2012 से भारतीय जेल में कैद थे.

ICICI बैंक प्रमुख चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, संदीप बख्शी उनका स्थान लेंगे

राजकोट टेस्ट : पृथ्वी शॉ का शो खत्म, 134 रन बनाकर वेस्ट इंडीज़ के बिशू का शिकार बने
नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने कहा, "अब तक हमने देखा है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और भारतीय रुपये के अवमूल्यन का हवाई किरायों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है..."

केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने बताया, "कैबिनेट ने अगले दो वित्तवर्षों के लिए 15,053 करोड़ रुपये की प्रोक्योरमेंट पॉलिसी को मंज़ूरी दे दी है... जो लोग किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने अपने वक्त में सिर्फ 300 करोड़ रुपये आवंटित किए थे..."

मेहमान वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाफ गुजरात के राजकोट में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ द्वारा शतक ठोके जाने के बाद मुंबई स्थित आवास के पास जश्न मनाते परिजन.

बाल कल्याण नीति बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव से सहायता मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त सचिव को 8 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए भी कहा है.

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के ओवर-ग्राउंड वर्कर्स मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में ऑपरेट कर रहे थे.

मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में CBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जांच के दौरान एक क्रिमेशन ग्राउंड की खुदाई में 15-वर्षीय लड़की का कंकाल बरामद हुआ है.


राफेल मुद्दे पर अरुण शौरी और प्रशांत भूषण CBI के डायरेक्टर से मिलेंगे, भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत घोटाले की करेंगे शिकायत

राजस्थान में कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हमें आज शाम में बात करने का आश्वासन दिया है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो हम कल से जाटों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे.
राजकोट टेस्ट : मेहमान वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक ठोक दिया है, और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पदार्पण मैच में शतक ठोकने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि सबसे छोटी उम्र में टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उधर, चेतेश्वर पुजारा भी सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 171 रन की साझीदारी हो चुकी है, और भारत का स्कोर 32.2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 174 रन हो गया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश - 2 में जुलाई, 2014 में 81-वर्षीय महिला के कत्ल के आरोप में एक घरेलू नौकर को बरा कर दिया है. सुनवाई अदालत ने उसे दोषी करार देकर उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा, "मैंने कुछ ही दिन पहले अखिलेश यादव से बात की थी, और हम लगातार चर्चा कर रहे हैं..." BSP ने जिन सीटों की लिस्ट हमें दी थी, वहां उनके जीतने का कोई चांस नहीं था, और जिन सीटों पर वे जीत सकते थे, उनका उन्होंने ज़िक्र ही नहीं किया.

सरकार ने डिजि यात्रा पहल शुरू की. हवाई यात्री अब जल्द ही अपने चेहरे की पहचान (बायोमीट्रिक) के ज़रिये एयरपोर्ट में प्रवेश पा सकेंगे.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है, "4 से 8 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुदुच्चेरी तथा केरल के दूरदराज इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, तथा अंदरूनी कर्नाटक, लक्षद्वीप तथा अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के दूरदराज इलाकों में भारी बारिश की आशंका है... इसके अलावा 6 से 8 अक्टूबर के बीच दक्षिणी तथा मध्य अरब सागर में कठिन तथा बहुत कठिन समुद्री हालात रहेंगे, इसलिए मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन इलाकों में समुद्र में न जाएं..."

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कहा, BSP ने जिन सीटों की लिस्ट हमें दी थी, वहां उनके जीतने का कोई चांस नहीं था, और जिन सीटों पर वे जीत सकते थे, उनका उन्होंने ज़िक्र ही नहीं किया.

राजकोट टेस्ट : मेहमान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करती टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके से उबरते हुए करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने लंच के बाद भी शानदार शॉट लगाना जारी रखा है, और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 139 रन की साझीदारी हो चुकी है, और 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 142 रन हो गया है.
मध्य प्रदेश की हर पंचायत में एक गोशाला बनाई जाए : कांग्रेस नेता कमलनाथ

शेयरों का लुढ़कना लगातार जारी, BSE सेंसेक्स में 800 अंक की गिरावट, निफ्टी में 10,600 पर पहुंचा.
दिल्ली में एयरहोस्टेस एनीसिया बत्रा की मौत (जिसने इसी साल जुलाई में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनीसिया के ससुराल के लोगों की ओर से प्रस्तुत हुए वकील से कहा, "यह बेहद गंभीर मामला है, इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता... पुलिस के पास सबूत मौजूद हैं कि उसके साथ निर्दयता बरती गई... मामले की सुनवाई 10 दिन बाद होगी..."

पश्चिम बंगाल में तीन BJP कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के मामले की CBI जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते बाद की तारीख तय की है. याचिकाकर्ता गौरव भाटिया ने मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार के जवाब पर जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा था.

दिल्ली में एयरहोस्टेस एनीसिया बत्रा की मौत (जिसने इसी साल जुलाई में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी) के मामले में उसकी ससुराल के लोगों ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम ज़मानत नहीं दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है.

औंधे मुंह गिरे शेयर, BSE सेंसेक्स में 743.07 अंक की ज़ोरदार गिरावट, 35,232.56 पर पहुंचा

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी दी है कि अप्रैल से सितंबर, 2018 के दौरान कुल 1.03 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 30.4 फीसदी अधिक हैं.

राजकोट टेस्ट : मेहमान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करती टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके से उबरते हुए करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (75 रन, 74 गेंद, 11 चौके) और चेतेश्वर पुजारा (56 रन, 74 गेंद, 9 चौके) ने शानदार अर्द्धशतक ठोककर पारी को संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 130 रन की साझीदारी हो चुकी है. पहले दिन के खेल में लंच तक 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 133 रन हो गया है.

कारोबार के दौरान रुपये का लुढ़कना जारी, अमेरिकी डॉलर की तुलना में 73.81 के नए निचले स्तर पर पहुंचा.
वित्तवर्ष 2018-19 के लिए पहली छमाही में (अप्रैल से सितंबर तक) कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.47 लाख करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए संग्रह से 16.7 प्रतिशत अधिक है.

राजकोट टेस्ट : वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पृथ्वी शॉ के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी ठोका अर्द्धशतक, 23.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 122 रन.
22 साल पुराने NDPS मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इंकार, गुजरात के पूर्व IPS संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता की याचिका खारिज.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख यहां आकर उद्धव (ठाकरे) जी से मिले थे... उनका मानना था कि सिर्फ और सिर्फ शिवसेना के प्रयासों से राममंदिर का निर्माण किया जा सकता है... उद्धव जी जल्द ही अयोध्या जाएंगे..."

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टल के भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्ज़े से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सिविल सर्विस अकादमी द्वारा पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन कार्यक्रम को बिना किसी खास वजह के अंतिम समय में रद्द कर दिया गया : सूत्र

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि म्यांमार ने रोहिंग्याओं को अपना नागरिक स्वीकार कर लिया है, और उन्हें वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है.

राजकोट टेस्ट : मेहमान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके से उबरते हुए करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्द्धशतक ठोक डाला है. चेतेश्वर पुजारा (34) के साथ 82 रन की हुई साझीदारी, 17.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन हो गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच मुंबई में होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महासचिव रामलाल और राष्ट्रीय महासचिव राम माधव शिरकत करेंगे.
सात रोहिंग्याओं को म्यांमार वापस भेजने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रक्रिया रोके जाने की याचिका.

विश्व हिन्दू परिषद (VHP) राम मंदिर मुद्दे को गर्माने की तैयारी में है. मंदिर के मुद्दे पर दिल्ली में संतों की बड़ी बैठक (संत उच्चाधिकार समिति की बैठक) 5 अक्टूबर को आयोजित होगी, जिसमें देशभर के 30-35 बड़े संत शामिल होंगे, और मंदिर निर्माण को लेकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे. मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा का ऐलान भी मुमकिन है.
राजकोट टेस्ट : मेहमान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शुरुआती झटके के बाद भारतीय पारी संभली, पृथ्वी-चेतेश्वर की सधी बल्लेबाज़ी, 12 ओवर के बाद भारत एक विकेट के नुकसान पर 56 रन.
वर्ष 2016 में तालिबान की गोलियों का शिकार बनी अफगानिस्तान की ब्रेशना मूसाज़ई ने कहा, "2016 के हमले के बाद मैं कुछ वक्त के लिए उम्मीद खो बैठी थी... मुझे लगा था, यूनिवर्सिटी वापस जाकर दोबारा पढ़ाई शुरू नहीं कर पाऊंगी... लम्बे वक्त तक बिस्तर पर ही पड़ी रही, क्योंकि मेरे एक पैर में तीन गोलियां लगी थीं... अफगान लोग हिन्दुस्तान से प्यार करते हैं, क्योंकि भारत सरकार उन्हें समर्थन देती है, शिक्षा में स्कॉलरशिप दिया करती है, अफगानिस्तान में निवेश भी करती है... हम भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा मित्र है..."

शेयरों का औंधे मुंह गिरना जारी, 35,350 से भी नीचे पहुंचा BSE सेंसेक्स, 621 अंक की ज़ोरदार गिरावट के बाद 35,349 पर पहुंचा
कर्नाटक मंत्रिमंडल में कांग्रेस के कैबिनेट सदस्यों की बैठक पार्टी नेता डीके शिवकुमार के बेंगलुरू स्थित आवास पर जारी है.

दिल्ली में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मियों ने अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किए जाने तथा वेतन का नियमित भुगतान किए जाने की मांगों को लेकर कश्मीरी गेट के निकट विरोध प्रदर्शन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सैनिटेशन कर्मी 12 सितंबर से हड़ताल पर हैं.


BSE सेंसेक्स गुरुवार को 604 अंक गिरकर खुलने के बाद कुछ संभला था, लेकिन अब फिर उसमें गिरावट 607 अंक की हो गई है, और वह 35,368 पर कारोबार कर रहा है.
कारोबार के दौरान रुपया और लुढ़का, अमेरिकी डॉलर की तुलना में 73.79 के नए निचले स्तर पर पहुंचा.
कठुआ में बच्ची से रेप, हत्या के मामले में आरोपी प्रवेश ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, पठानकोट में चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने और केस की जांच CBI से करवाने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
राजकोट टेस्ट : पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ की सधी बल्लेबाज़ी, 5 ओवर के बाद भारत एक विकेट के नुकसान पर 24 रन
राजकोट टेस्ट : वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारत का पहला विकेट गिरा, बिना खाता खोले लोकेश राहुल बने गेब्रिएल का शिकार, एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 3 रन
शेयर बाज़ार भी धड़ाम, 604 अंक गिरकर खुला BSE सेंसेक्स, इस वक्त 35,370.89 पर कर रहा है कारोबार.

दिल्ली में निर्माणाधीन शिव विहार मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) से बुधवार को तेज़ाब से भरा कन्टेनर गिर जाने से छह लोग ज़ख्मी हो गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया फिर लुढ़का, बुधवार के बंद 73.34 के मुकाबले गुरुवार को 73.60 के स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 73.77 के नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंचा.
मुंबई : एक वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने लोकल ट्रेन में फुटबोर्ड पर खड़ो होकर सफर करने के लिए एक युवती के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 156 के तहत मामला दर्ज किया है.

राजकोट टेस्ट : वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर लगी दर्शकों की कतार, जो मेहमान वेस्ट इंडीज़ और भारत के बीच टेस्ट शृंखला के गुरुवार से शुरू होने जा रहे पहले मैच को देखने पहुंचे हैं...

दिल्ली में निर्माणाधीन शिव विहार मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) से बुधवार को तेज़ाब से भरा कन्टेनर गिर जाने से छह लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

लखनऊ के ठाकुरगंज में बीती रात दो भाईयों की गोली मारकर हत्या, चार हिरासत में
फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे हुआ और महंगा, मुंबई में भी बढ़े दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत- 84 रुपये प्रति लीटर 
डीजल की कीमत- 75.45 रुपये प्रति लीटर 

मुंबई में पेट्रोल- 91.34 रुपये प्रति लीटर 
डीजल- 80.10 रुपये प्रति लीटर


दिल्ली के चांदनी चौक के लाजपत नगर राय मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई दुकानों तक फैल गई. मौक़े पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की जद्दोज़हद के बाद आग पर क़ाबू पाया. आग में जलकर लाखों का सामान खाक हो गया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आएंगे. इस दौरान रूस के साथ एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली सौदे पर समझौता होने की संभावना है.
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में  मीडिया रिपोर्टिंग पर पटना हाईकोर्ट द्वारा लगाया गया बैन हटा दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) को नोटिस जारी कर ऐसे अपराधों में मीडिया रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइन बनाने में सहयोग मांगा था.
रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रोहिंग्या को वापस भेजने के सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com