विज्ञापन
6 years ago

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 57 मंत्रियों ने भी उनके साथ ही शपथ ली. शुक्रवार को इस नई कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पहले संसदीय संत्र की तारीख पर भी फैसला हुआ. नई सरकार के गठन के बाद संसद का पहला सत्र 17 जून से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा. 19 जून को नई लोकसभा के स्‍पीकर का चुनाव होगा. वहीं अमित शाह के मंत्री बनाए जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि अब बीजेपी अध्यक्ष कौन बनेगा. मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं. शुक्रवार को नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया. अमित शाह गृह मंत्री बनाए गए हैं जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की कमान दी गई है. उधर वर्ल्‍ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को बड़ी ही आसानी से हरा दिया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'केंद्रीय कैबिनेट ने व्‍यापारियों के लिए पेंशन योजना को दी मंजूरी, 3 करोड़ व्‍यापारियों और छोटे दुकानदारों को होगा फायदा.

5 जुलाई को पेश होगा बजट, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी.

पीएम किसान सम्‍मान योजना का दायरा बढ़ाया गया, 15 करोड़ किसानों को होगा फायदा.

17 जून से 26 जुलाई तक होगा संसद का सत्र, 19 जून को होगा लोकसभा के स्‍पीकर का चुनाव.

सरकार ने कहा कि 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि में सुस्ती एनबीएफसी क्षेत्र में दबाव जैसे अस्थायी कारकों की वजह से आयी : आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग
असंगठित मजदूरों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के प्रस्‍ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्‍यक्षता करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

दिल्ली की अदालत ने 2005 में तत्कालीन इंडियन एयरलाइन्स द्वारा 43 विमानों की खरीद के मामले में फ्रांस की एयरबस इंडस्ट्रीज के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.
मार्च में समाप्‍त हुई तिमाही में 5.8% रही विकास दर, दो सालों में सबसे कम रहा आंकड़ा. वित्त वर्ष 2018-19 में विकास दर 6.8 फीसदी हुई.

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में कम होकर 2.6 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी महीने में 4.7 प्रतिशत रही थी : सरकारी आंकड़ा.
वित्त वर्ष 2018-19 में राजकोषीय घाटा जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 3.39 प्रतिशत रहा जो बजट के संशोधित अनुमान 3.4 प्रतिशत से कम है.
दिल्‍ली : पहली कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री जीतेंद्र सिंह.

दिल्‍ली : पहली कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

दिल्‍ली : मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, धर्मेंद्र प्रधान और गिरिराज सिंह.

दिल्‍ली : मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे अमित शाह.

World Cup 2019 WI vs PAK: पाकिस्‍तान टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 21.4 ओवर में महज 105 रन पर सिमटी.

जम्‍मू कश्‍मीर के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी.

डॉ. पायल तडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन डॉक्टरों को 10 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

दिल्‍ली : पीयूष गोयल ने रेल मंत्री व वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री के रूप में पदभार संभाला.

बीएसई सेंसेक्स 117.77 अंक घटकर 39,714.20 अंक पर, एनएसई निफ्टी 23.10 अंक गिरकर 11,922.80 अंक पर बंद.
दिल्‍ली : डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

सपा के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी, अस्पताल में मौत

पुलिस के अनुसार रामटेक कटारिया दादरी में जारचा रोड पर रहते हैं. वे अपने घर के सामने सीवर का काम करा रहे थे. उसी दौरान आए वहां आये बदमाशों ने गोली मारकर दी और भाग गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. सूचना मिलने पर सभी अला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने उम्मीद के अनुरूप बृहस्पतिवार रात को राज्य के पुलिस महानिदेशक आर. पी. ठाकुर को पद से हटा दिया.
आज कैबिनेट में हो जाएगा फैसला, असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों को 3000 की मिलेगी मासिक पेंशन
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की. पेट्रोल फिर सात पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम 12 से 13 पैसे लीटर कम हो गए हैं. 
धर्मेन्द्र प्रधान आज शाम 4 बजे स्टील मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, दो पुलिसकर्मी घायल
टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में अदालत ने मांगा राजा तथा अन्य से जवाब 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की सीबीआई की मांग पर पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा तथा अन्य से शुक्रवार को जवाब मांगा.

हम नाराज नही हैं, हम साथ-साथ हैं, हमें सरकार में 'प्रतीकात्मक' भागीदारी नहीं चाहिए : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझे कहा गया कि जेडीयू को एक मंत्री पद दिया गया है तो मैंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी मैं पार्टी में बात करूंगा. मेरी पार्टी के लोगों ने कहा कि यह उचित नहीं है कि सिर्फ प्रतीकात्मक भागीदार के रूप में हम सरकार में शामिल हों. हम नाराज नही हैं, साथ-साथ हैं.


मोदी सरकार में अमित शाह होंगे नए गृहमंत्री, राजनाथ सिंह को मिला रक्षा मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा औली से की मुलाकात
एजीएल को जमीन आवंटन और मानेसर भूमि घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अदालत के सामने हुए पेश
राकेश अस्थाना के खिलाफ चल रही सीबीआई की जांच अवधि चार महीने और बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति एम. श्रीसेना से हैदराबाद हाउस में की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच होगी द्विपक्षीय बातचीत
कैलाश चौधरी, मोदी सरकार के सबसे कम उम्र के मंत्री (40 साल)
मोदी जी का धन्यवाद कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. युवाओं और किसानों के लिए जो भी मुझे मौका मिलेगा उस पर में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

राजस्थान सरकार में आपस में फूट पड़ी हुई है सचिन पायलट और अशोक गहलोत में उन लोगों में आपस में ही फूट है जिसकी वजह से वह आपस में ही टूट जाएंगे और जल्द ही राजस्थान में उनकी सरकार गिरने की संभावना लग रही है. 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नवनिर्वाचित सांसदों और पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों की बैठक 3 जून को बुलाई
जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में सड़क हादसे में 4 मरे, 9 घायल

जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए.
नागपुर के संदेश बाजार में एक दवाई की दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर अब भी मौजूद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जारी एन्काउंटर में एक और आतंकी मारा गया, अब तक 2 ढेर
सेंसेक्स 186.27 अंक ऊपर, छुआ 40,018.24 का आंकड़ा
एडमिरल करमवीर सिंह ने नए नेवी प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जारी एन्काउंटर में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के ड्रैगड सुगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी.

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. यह आग बीती रात बिजली विभाग के मेन पावर हाउस में लगी जिसने पूरे पावर हाउस को चपेट में ले लिया. आग को काबू में करने की कार्रवाई जारी है. शहर में बिजली के कनेक्शन्स पर फर्क पड़ा है.  

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगड सुगन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग. भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब. 

नौसेना के नए प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह 31 मई को पदभार संभाल लेंगे. एडमिरल सिंह, एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे, जो 31 मई को रिटायर हो जाएंगे.
ISSF World Cup में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यह जीत हासिल की. 

आज होगी पीएम मोदी के कैबिनेट की पहली मीटिंग. अमित शाह को मंत्री बनाए जाने के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा, इस बात पर चर्चा तेज है. मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com