विज्ञापन
7 years ago
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का अंतिम कार्यदिवस है. परंपरा के मुताबिक, उनके साथ अगले होने वाले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अदालत में बैठेंगे और फिर CJI मिश्रा का विदाई समारोह होगा. वहीं आज ही हिंसक भीड़ से सरकारी/निजी संपत्ति को होने वाले नुकसान पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.11 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सार्वजिनक संपत्ति को नुकसान पहुंचान गंभीर बात है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि इलाहाबाद में नेशनल हाई-वे के एक हिस्से को कावंडियों ने बंद कर दिया गया. आप अपने घर को जलाकर हीरो बन सकते हैं लेकिन तीसरे पक्ष की संपत्ति नहीं जला सकते. हम कानून में बदलाव का इंतजार नहीं करेंगे हम इस पर कार्रवाई करेंगे.  पेट्रोल-डीज़ल के दाम आज फिर बढ़े हैं. पेट्रोल में 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 83.49 रु/लीटर और डीज़ल 74.79 रु/लीटर मिल रहा है. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
 
दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में दो देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद. गेट नंबर 7 के पास कोर्ट परिसर में मिले हथियार. आर्म्स एक्स का केस दर्ज. कोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता करना चाहता है भारत.
पूर्वी और उत्तरपूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी.

हिदायतुल्‍ला नेशनल लॉ यूनवर्सिटी के कुलपति सुखपाल सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. उनके इस्‍तीफे के मांग को लेकर बीते सप्‍ताह से स्‍टूडेंट्स धरना दे रहे थे.
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा नजरबंदी हटाये जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने कहा कि  प्रतिबंधों के बावजूद नजरबंदी के समय का सदुपयोग हुआ, इसलिए मुझे कोई मलाल नहीं है.
UPSC ने उम्मीदवारों द्वारा आवेदन वापस लेने की सुविधा की इजाजत दी. यह व्यवस्था इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 से शुरू की जाएगी. 
विवेक तिवारी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म है. वहां सिर्फ बंदूक राज चल रहा है.
एयर एशिया की गोवा से बेंगलुरु जाने वाला विमान तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के कुछ ही समय बाद गोवा लौटा.
अपने फेयरवेल पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि मैं लोगों को इतिहास के तौर पर जज नहीं करता. उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि अपनी जुबान रोको, ताकि मैं बोल सकूं. मैं आपकी बात सुनूंगा और अपने तरीके से अपनी बात रखूंगा. मैं लोगों को इतिहास से नहीं उनकी गतिविधियों और सोच से जज करता हूं.
मध्य प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शिवराज सरकार को हिन्दू विरोधी बताया. कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि शिवराज धर्म के ठीक विपरीत हैं और धर्म का काम कुछ करना ही नहीं चाहते हैं. इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने लखनऊ के गोमती नगर में पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी से बात की.
संयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि भूकंप से हुई भारी तबाही के बाद इंडोनेशिया में 1,91,000 लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की ट्रांजिट रिमांड संबंधी निचली अदालत के फैसले को खारिज किया.
दाती महाराज रेप मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल की
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कमिश्नर डॉ रणबीर सिंह हटाए गए. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर पुनीत गोयल को पूर्वी दिल्ली नगर निगम का अतिरिक्त भार दिया गया.
सेंसेक्स 299 अंक चढ़कर 36,526.15 अंक पर, निफ्टी 77.85 अंक के लाभ के साथ 11,008.30 अंक पर बंद.
दिल्ली के स्वरूप नगर में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए.
पंजाब के लुधियाना में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके 10-वर्षीय भतीजे का खतना किया गया, ताकि उसका इस्लाम में धर्मांतरण करवाया जा सके. मच्छीवाड़ा के SHO का कहना है, "बच्चे के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश जारी है..."

वर्ष 2018 का मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार नेगेटिव इम्यून रेग्यूलेशन के इनहिबिशन के ज़रिये कैंसर थेरेपी की खोज के लिए संयुक्त रूप से जेम्स एलिसन तथा तासुकू हॉन्जो को दिया गया.

एक प्राइवेट कंपनी को गुजरात के कांडला पोर्ट पर लगभग 50 एकड़ ज़मीन की दी गई लीज़ रद्द करने के लिए दी गई याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को केंद्रीय मंत्री केजे अल्फॉन्स ने 'बेस्ट टूरिस्ट फ्रेंडली रेलवे स्टेशन' का पुरस्कार दिया है.

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिर गया है, जिसमें एक मज़दूर की दबकर मौत हो गई है, दो घायल मज़दूरों को निकाल लिया गया है. कई मजदूरों के अब भी दबे होने की आशंका है.

उड़ान के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक उड़ान के चार यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "राज्यों से उनकी (रोहिंग्याओं की) पहचान करने के लिए कहा गया है... उन्हें उनके बायोमीट्रिक भी लेने होंगे... इसके बाद वे केंद्र को रिपोर्ट भेजेंगे... तब केंद्र सरकार म्यांमार से राजनयिक माध्यमों से कार्रवाई शुरू करेगी, और फिर हम इसे हल कर लेंगे..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बयान जारी करते हुए उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव ने कहा, "मैं बारत की जनता के लिए हार्दिक सम्मान व्यक्त करना चाहता हूं... यह ऐसा देश है, जिसका प्राचीन इतिहास है, धार्मिक संस्कृति है तथा राजनैतिक, आर्थिक व बौद्धिक संभावनाएं हैं..."

उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव से मुलाकात के बाद बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह हमारी चौथी मुलाकात है, और मैं महसूस करता हूं कि आप एक खास मित्र हैं... हमारे बीच सार्थक वार्ता हुई, जो हमारी रणनीतिक साझीदारी को मज़बूत करने में सहायक होगी..."


छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी वाइस-चांसलर के इस्तीफे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी शिकायत है कि वाइस-चांसलर ने यौन शोषण तथा वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया. उधर, वाइस-चांसलर सुखपाल सिंह ने कहा है कि विद्यार्थी हड़ताल वापस लेने के उनके आग्रह पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्क्लेव में कहा, "वक्त आ गया है कि सारी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा, संयुक्त राष्ट्र को तथाकथित चर्चा जल्द से जल्द पूरी कर कड़ी सामूहिक कार्रवाई करनी होगी..."

देखें VIDEO: एप्पल एक्ज़ीक्यूटिव विवेक तिवारी की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या किए जाने पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, "ऐसा लग रहा है, जैसे UP में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है..."

एप्पल एक्ज़ीक्यूटिव विवेक तिवारी की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या किए जाने पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यह भी कहा, "अगर मैं मुख्यमंत्री होती, तो पहले घटना में शामिल पुलिस वालों पर कार्रवाई करती, फिर पीड़ित के परिवार से मुलाकात करती... वैसा नहीं करती, जैसा मुख्यमंत्री ने किया..."


CBI ने शारदा चिटफंड केस में माल्दा के SP अर्नब घोष तथा पूर्व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष को नोटिस जारी किया है. उनसे एक हफ्ते के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है.

मोहम्मद मुश्ताक अहमद को हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है.

दिल्ली में उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच सहमति ज्ञापनों तथा समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब, कहा- सीलिंग तोड़ने पर माफी नहीं मांगूंगा, तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कमेटी को भंग करे तो मैं सीलिंग अफसर बनने को तैयार

सितंबर माह के दौरान GST के ज़रिये कुल 94,442 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ, जिनमें से 15,318 करोड़ रुपये केंद्रीय GST (CGST) है, 21,061 करोड़ रुपये राज्य GST (SGST) है, 50,070 करोड़ रुपये इन्टीग्रेटेड GST (IGST) ङै, तथा 7,993 करोड़ रुपये सेस के रूप में आए. अगस्त माह के दौरान कुल 93,690 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ था.

वकील अश्विनी उपाध्याय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में जाति और धर्म के आधार पर वैमनस्य फैलाने व BJP नेताओं को बदनाम करने के आरोप में IPC की धारा 153ए, 295ए, 504 तथा 505 एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है.

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्क्लेव में कहा, "हम देश के विभिन्न भागों में आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल पॉवर्स एक्ट (AFSPA) की समीक्षा करते रहे हैं, और सुरक्षा के हालात में सुधार की स्थिति में कई राज्यों में इसे हटा भी दिया गया है..."

पंजाब के पटियाला संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद धर्मवीर गांधी की अफीम की खेती को कानूनी बना देने की मांग पर कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "धर्मवीर गांधी एक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं... मैं उनका समर्थन करता हूं... मेरे अंकल दवा के तौर पर अफीम का इस्तेमाल किया करते थे, और वह दीर्घायु हुए..."

मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "काम जारी है... मुझे लगता है, 10 से 12 अक्टूबर तक सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी..."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राफेल मुद्दे पर कहा, "(केंद्रीय रक्षामंत्री) निर्मला सीतारमण ने HAL को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिए जाने का दोष कांग्रेस पर डाल दिया है, तो इस सरकार (नरेंद्र मोदी सरकार) ने इस तरह के फैसले क्यों किए...? उनके पास सभी शक्तियां हैं, वे इस ऑर्डर को HAL को दे सकते थे, और उसके हितों की रक्षा कर सकते थे... उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया है...?"

भारत सरकार ने आईएल एंड एफएस प्रबंधन (IL&FS Management) का अधिग्रहण करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंज़ूरी देने का आग्रह किया है.

उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "यदि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन पार्टियों ने झूठे वादे किए थे, उनकी मान्यता रद्द की जाएगी, तो उन्हें BJP से शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि BJP ने चुनाव से पहले 101 वादे किए थे, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया..."

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला का कहना है, "हम इन लोगों (जैसे नीरव मोदी) को भारत वापस लाने के सभी प्रयास कर रहे हैं... विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में प्रत्यर्पण के मुद्दे पर निकारागुआ के राष्ट्रपति से बात की है..."

मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक स्कूल में बच्चों ने सोमवार को महात्मा गांधी का भेष बनाया, मूर्ति के रूप में खड़े हुए तथा योगाभ्यास भी किया.

दिवंगत फिल्मकार राज कपूर के मुंबई में चेम्बूर स्थित आवास पर उनकी पत्नी कृष्णाराज कपूर के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे फिल्म अभिनेता अनिल कपूर.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में ईस्टर्न ज़ोनल काउंसिल की 23वीं बैठक की अध्यक्षता की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी बैठक में मौजूद थे.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने एयरसेल मैक्सिस केस सुनवाई की अगली तारीख 26 नवंबर तय की है.

दिल्ली में हर्ष विहार इलाके में 20-वर्षीय युवती को उसके किसी जानकार ने ही गोली मार दी है. युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तफ्तीश जारी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में 29 सितंबर को पुलिसकर्मी की गोली का शिकार हुए एप्पल एक्ज़ीक्यूटिव विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कहा, "जो कुछ भी मैंने कहना था, उन्होंने सुना और मदद का आश्वासन दिया है. मैं पहले भी कह चुकी हूं, मुझे राज्य सरकार पर भरोसा है, और आज वह भरोसा और भी मज़बूत हो गया है..."


सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन के नाम पर तोड़फोड़ तथा गुंडागर्दी की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किए हैं.

पुणे के SP संदीप पाटिल ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, भीमा-कोरेगांव केस में संभाजी भिड़े तथा अन्य के खिलाफ कोई भी आरोप रद्द नहीं किए गए हैं. तफ्तीश अब भी जारी है.

उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव तथा उनकी पत्नी ने नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उनके साथ मौजूद थे.

पुलिस द्वारा मार दिए गए एप्पल एक्ज़ीक्यूटिव विवेक तिवारी के परिवार के लोगों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर चेतक सीएच442 ट्रेनिंग उड़ान के दौरान तमिलनाडु के रजाली में क्रैश हो गया है. सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के मधुरवाड़ा इलाके में अज्ञात शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की एक मूर्ति को तोड़फोड़ दिया है.

पश्चिम बंगाल में नॉर्थ दिनाजपुर के इस्लामपुर इलाके में पुलिस फायरिंग में दो युवकों की मौत को लेकर BJP का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीड़ितों के परिजनों के साथ राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेगा.

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के लिंक रोड इलाके में बने बाल भारती स्कूल पर सोमवार सुबह 8 बजे BSF कॉन्स्टेबल जगप्रीत सिंह की एक अन्य BSF कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

CBI ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एयरसेल मैक्सिस केस को स्थगित करने का आग्रह किया है, क्योंकि सरकार ने चार्जशीट में शामिल मौजूदा तथा सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की इजाज़त अब तक नहीं दी है. कोर्ट ने CBI से सवाल किया है कि इन लोगों का नाम चार्जशीट में क्यों दाखिल किया गया, जब उनके पास मंज़ूरी नहीं थी.

नीरव मोदी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी के विदेशों में मौजूद पांच बैंक खातों को ज़ब्त किया है, जिनमें 278 करोड़ रुपये जमा हैं. हांगकांग में 22.69 करोड़ रुपये से हीरे जड़े जेवरात भी भारत वापस लाए गए हैं. दक्षिणी मुंबई में स्थित एक फ्लैट भी ज़ब्त किया गया है, जिसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये है.

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट की धारा 5 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिकी शहर न्यूयार्क में मौजूद नीरव मोदी की मिल्कियत वाली 29.99 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 216 करोड़ रुपये) मूल्य की दो अचल संपत्तियों को भी ज़ब्त किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने गईं पुलिस द्वारा मार दिए गए एप्पल एक्ज़ीक्यूटिव विवेक तिवारी की पत्नी. मुख्यमंत्री से उन्हें मिलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री अपने साथ लेकर गए.
दिल्ली के तैमूर नगर में 38-वर्षीय शख्स की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने रविवार शाम को विरोध प्रदर्शन किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी केस में 637 करोड़ रुपये की संपत्ति तथा बैंक एकाउंटों को ज़ब्त कर लिया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मदियाऊं में रविवार रात को एक शख्स को गोली मारी गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है, "चार दोस्त सड़क पर शराब पी रहे थे... एक कार आई, और उन्हें अपनी मोटरसाइकिल रास्ते से हटाने के लिए कहा... इस पर झगड़ा शुरू हो गया, और कार में सवार व्यक्ति ने उनमें से एक पर गोली चला दी..."

उज़बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की.



दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में दो हमलावरों ने सोमवार को सुबह लगभग 8:30 बजे 31-वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

BSE सेंसेक्स इस वक्त 36,160.77 पर, तथा NSE निफ्टी 10,880.20 पर कारोबार कर रहे हैं.

जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू-अखनूर मार्ग पर बठेरा में एक गाड़ी की ट्रक से हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है, और एक शख्स ज़ख्मी हुआ है.
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 12 पैसे कमज़ोर, 72.60 के स्तर पर खुला
वन विभाग के अभियान के दौरान गुजरात के गिर वन में डलखानिया रेंज से 26 और शेरों को पकड़ कर एक बचाव केन्द्र में भर्ती कराया गया है. 14 शेरों की मौत के बाद यह अभियान चलाया गया है. 

दिल्ली में सीएनजी के दाम 1 रुपये 70 पैसे बढ़ गए हैं. अब सीएनजी 44.30 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं एलपीजी सिलेंडर 2 रुपये 89 पैसे हुआ महंगा हुआ है और एक सिलेंडर का दाम 502.4 रुपये पहुंच गया है. 
पूर्व बॉक्सिंग हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन अपने परिवार के साथ आगरा पहुंचे और यहां ताजमहल का दीदार किया. 
पेट्रोल-डीज़ल के दाम आज फिर बढ़े हैं. पेट्रोल में 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 83.49 रु/लीटर और डीज़ल 74.79 रु/लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.84 रु/लीटर है, जबकि यहां डीज़ल 80 के आंकड़े के क़रीब पहुंच चुका है. मुंबई में आज एक लीटर डीज़ल 79 रुपये 40 पैसे में बिक रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई दीपक मिश्रा सोमवार को अंतिम कार्यदिवस है. परंपरा के मुताबिक अगले होने वाले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अदालत में बैठेंगे, फिर सीजेआई दीपक मिश्रा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: