विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago

पीएम मोदी आज लोसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के प्रचार के तहत उत्तर प्रदेश में रैलियां करने वाले हैं. आज वह घोसी, चंदौली और मिर्जापुर में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह नौ बजे घोसी लोकसभा के भुजौटी, मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे . इसके बाद सुबह 10.30 बजे शहीद स्थल के निकट धानापुर चंदौली में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे .जबकि वह सुबह 11.30 बजे ग्राम बरकछा कलां, राबर्टसगंज रोड, तहसील सदर, मिर्जापुर में विजय संकल्प रैली करेंगे . वहीं पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में दो चुनावी रैली करेंगे. 
 

May 16, 2019 20:05 (IST)
Link Copied
पटना : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के समर्थन में किया रोड शो. राजद नेता तेजस्‍वी यादव भी रहे मौजूद.

May 16, 2019 19:23 (IST)
Link Copied
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दमदम में कहा, 'दीदी आपको पीएम पद के सपने देखने की पूरी आजादी है लेकिन हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ गुंडों का इस्‍तेमाल करने से आपकी विश्‍वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं.'

May 16, 2019 19:17 (IST)
Link Copied
आप क्यों भूल रही हैं कि लेफ्ट ने भी आपके लिए ऐसी ही परिस्थितियां पैदा की थीं और उस समय देश की संवैधानिक संस्थाओं ने ही बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराया था. अगर ये संवैधानिक संस्थाएं नहीं होतीं, केंद्रीय बल नहीं होता, तो आज आप बंगाल की मुख्यमंत्री भी नहीं होतीं: PM मोदी ने दमदम में कहा.

May 16, 2019 18:38 (IST)
Link Copied
गोरखपुर : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर में पार्टी उम्‍मीदवार रवि किशन के लिए प्रचार किया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी रहे मौजूद.

May 16, 2019 18:16 (IST)
Link Copied
बोफोर्स घोटाले में जांच जारी रहेगी, सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट से आगे जांच जारी रखने के लिए मांगी इजाजत.

May 16, 2019 17:59 (IST)
Link Copied
मुंबई : एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस देवेन भारती ने महाराष्‍ट्र एंटी टेररिज्‍म स्‍क्‍वाड के प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया.

May 16, 2019 17:39 (IST)
Link Copied
बुआ-भतीजा 'जोड़ी' की मंशा केवल बंगाल को लूटना है : प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में कहा
May 16, 2019 17:26 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में बोले पीएम मोदी : टीएमसी के गुंडों ने हिंसा फैलाई, उन्‍होंने विद्यासार की मूर्ति को तोड़ दिया. वहां सीसीटीवी कैमरा लगे थे. जिस तरह से राज्‍य सरकार ने नारदा और शारदा घोटाले में सबूत मिटाए थे, इस घटना में भी वहीं करने की कोशिश कर रही है. मैं सख्‍त कार्रवाई करने की मांग करता हूं.'

May 16, 2019 17:14 (IST)
Link Copied
राहुल गांधी ने पटना में कहा, 'जैसे ट्रैक्‍टर में डीजल डाला जाता है वैसे ही 'न्‍याय' योजना हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था के इंजन में डीजल की तरह होगी. हम डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.'

May 16, 2019 17:11 (IST)
Link Copied
दिल्ली की अदालत ने चंदा कोचर के देवर और धन शोधन के एक मामले में संदिग्ध राजीव कोचर को 19 से 28 मई तक विदेश यात्रा की अनुमति दी
May 16, 2019 17:10 (IST)
Link Copied
अफगानिस्‍तान में भारत के राजदूत विनय कुमार ने एमआई-24 लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर के पहले जोड़े को अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्री असदुल्‍लाह खालिद को सौंपा.

May 16, 2019 17:07 (IST)
Link Copied
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्‍होंने मोदी जी को रैलियों की इजाजत दी और उसके बाद प्रचार खत्‍म कर दिया, इससे साफ होता है कि चुनाव आयोग पूरी तरह पक्षपाती है. यह देश के लिए बेहद खतरनाक है.'

May 16, 2019 16:21 (IST)
Link Copied
प्रज्ञा ठाकुर ने नाथुराम गोडसे पर दिए बयान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से माफ़ी मांगी.
May 16, 2019 16:02 (IST)
Link Copied
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नई सरकार के गठन में राहुल गांधी 'मुख्य भूमिका' अदा करेंगे- PTI
May 16, 2019 14:15 (IST)
Link Copied
ममता बनर्जी बोलीं, प्रतिमाएं तोड़ना भाजपा की आदतों में एक, इस पार्टी ने त्रिपुरा में भी ऐसा ही किया था. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 200 साल पुरानी विरासत नष्ट की, जो लोग पार्टी का समर्थन कर रहे हैं उन्हें समाज स्वीकार नहीं करेगा. लोगों को भड़का कर दंगे कराने के लिए BJP सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाल रही है.
May 16, 2019 13:52 (IST)
Link Copied
जम्मू-कश्मीर: कथित गो तस्कर की गोली मारकर हत्या, भद्रवाह में लगाया गया कर्फ्यू
May 16, 2019 13:40 (IST)
Link Copied
सीबीआई ने 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स अदायगी मामले में आगे की जांच के लिये दिल्ली की अदालत में अनुमति की मांग वाली अर्जी वापस ली.
May 16, 2019 12:33 (IST)
Link Copied
यूपी के चंदौली में बोले PM मोदी- प्रधानमंत्री पद की बात पर सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी ढफली बजाने लगे
May 16, 2019 11:46 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

May 16, 2019 11:44 (IST)
Link Copied
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, नेपाल में दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंगा पर चढ़ाई के अभियान के दौरान दो भारतीय पर्वतारोहियों की चोटी के निकट मौत हो गई है.

May 16, 2019 11:34 (IST)
Link Copied
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), 2019 में आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण को लेकर दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और CBSE को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले पर अगली सुनवाई जुलाई में होगी.
May 16, 2019 11:33 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के मऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली के दौरान TMC के गुंडों ने गुंडागर्दी की थी... इसके बाद, ठाकुरनगर में हालात ऐसे बन गए थे कि मुझे अपना भाषण अधूरा छोड़कर स्टेज छोड़कर जाना पड़ा था..."

May 16, 2019 11:30 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में कहा, "हमने भाई अमित शाह के कोलकाता के रोड शो में TMC कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखी, उन्होंने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ डाली... हम ईश्वरचंद्र विद्यासागर के दर्शन के प्रति कटिबद्ध हैं, तथा उसी स्थान पर भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे..."

May 16, 2019 11:21 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में कहा, "मैंने सोचा था, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह ममता दीदी निशाना बना रही हैं, राजनीति के लिए उन्हें बाहरी बता रही हैं, उसके लिए निश्चित रूप से बहन मायावती उन्हें लताड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ..."

May 16, 2019 11:18 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में कहा, "SP-BSP ने ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो रेप केस में भगोड़ा है... SP का UP में यह इतिहास रहा है, लोग यह जानते हैं, लेकिन बहनजी, क्या आप ऐसे प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने जाएंगी..."

May 16, 2019 11:14 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट एक महिला की उस अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें महिला ने उसके पति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए उसे तलाक दिए जाने को चुनौती दी है. 32-वर्षीय महिला ने पति द्वारा दिए गए तलाक को गैरकानूनी करार देने का आग्रह किया है.

May 16, 2019 11:06 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने की शिकायत के बाद कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज की गई है.

May 16, 2019 11:03 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर : बच्ची से बलात्कार के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में घायल युवक की मौत

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बारामूला जिले के पाटन में तीन-वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान संघर्ष में गंभीर रूप से घायल युवक अरशद डार की SKIMS अस्पताल में बुधवार देर रात मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी.
May 16, 2019 10:45 (IST)
Link Copied
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ रुपया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, देसी मुद्रा में गुरुवार को फिर रिकवरी दर्ज हुई और डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 70.27 पर खुला. पिछले सत्र में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
May 16, 2019 10:44 (IST)
Link Copied
शेयरों की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेज़ी

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 5.40 अंक बढ़कर 37,120.28 अंक पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 6.30 अंक यानी 0.06 बढ़कर 11,163.30 अंक पर पहुंच गया.
May 16, 2019 10:39 (IST)
Link Copied
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, चीन ने कई महीनों से राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर हिरासत में मौजूद दो कनाडाई नागरिकों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग तथा व्यवसायी माइकल स्पेवर हैं.

May 16, 2019 10:26 (IST)
Link Copied
भीषण सूखे से जूझ रहा है देश : उत्तर कोरिया

सियोल से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने देश में खाद्यान्न की कमी की ख़बरों के बीच कहा है कि वह करीब चार दशकों में सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है. आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी' ने बुधवार को बताया कि इस साल के पहले पांच महीनों में देशभर में औसतन 54.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो वर्ष 1982 के बाद से बारिश का सबसे कम स्तर है.
May 16, 2019 10:19 (IST)
Link Copied
कुल्लू के एडीशनल SP राजकुमार चंदेल ने बताया, "45 BJP कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस कुल्लू जिले में बंजर इलाके के नगनी गांव में पलट गई, जिसमें सात लोग ज़ख्मी हो गए हैं... घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है..."

May 16, 2019 10:15 (IST)
Link Copied
MCC का अर्थ 'मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट' से बदलकर 'मोदी कोड ऑफ मिसकंडक्ट' हो गया है : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
May 16, 2019 10:07 (IST)
Link Copied
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है, "चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री की दिन के वक्त दो रैलियां हैं... अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना ही था, तो आज सुबह से ही क्यों नहीं...? यह पक्षपातपूर्ण है, और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है..."

May 16, 2019 10:00 (IST)
Link Copied
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है, "यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रमुख अमित शाह तथा उनके नेता (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं, योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है... यह बेहद खतरनाक और अन्यायपूर्ण ढर्रा है, जो देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता..."

May 16, 2019 09:57 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: हरियाणा : गुरुग्राम में टोल प्लाज़ा पर बुधवार एक कार-सवार शख्स पिस्टल दिखाकर बिना भुगतान किए भाग गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

May 16, 2019 09:51 (IST)
Link Copied
अस्पतालों के लेबर रूम में 'गायत्री मंत्र' को बजाया जाना अनिवार्य कर दिए जाने की ख़बरों पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, "यह अफवाह है... यह मुद्दा मेरी जानकारी में पहले भी आया था, और मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सरकार द्वारा इस तरह का कोई फैसला नहीं किया गया है..."

May 16, 2019 09:29 (IST)
Link Copied
धार (मध्य प्रदेश) : अर्जुन कॉलोनी में 14 मई को एक शख्स तथा एक नाबालिग समेत उसके दो रिश्तेदारों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, क्योंकि वह कथित रूप से एक विवाहित महिला के साथ भाग गया था. CSP संजीव मुले ने बताया, "केस दर्ज कर लिया गया है... हम लोगों ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा..."

May 16, 2019 08:54 (IST)
Link Copied
अपडेट : पुलवामा के डालीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक और आतंकवादी ढेर कर दिया गया है. अब तक तीन आतंकी मार गिराए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.

May 16, 2019 06:42 (IST)
Link Copied
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग अभी भी जारी
May 16, 2019 06:38 (IST)
Link Copied
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मेंढर तहसील के देहरी दबासी में अग्रिम इलाके में गश्त के दौरान जवान ने बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया जिसके कारण विस्फोट हो गया.
May 16, 2019 01:06 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के प्रचार के तहत उत्तर प्रदेश में रैलियां करने वाले हैं. आज वह घोसी, चंदौली और मिर्जापुर में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह नौ बजे घोसी लोकसभा के भुजौटी, मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे . 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश को दर्द दे गया हादसा: लद्दाख में नदी में बहा गश्त से लौट रहा टैंक, 5 जवान शहीद
NEWS FLASH: अगर ये संवैधानिक संस्थाएं नहीं होतीं, केंद्रीय बल नहीं होता, तो आज ममता बनर्जी बंगाल की सीएम भी नहीं होतीं: PM मोदी
PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना
Next Article
PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;