विज्ञापन
6 years ago

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में दो जगह रैली करेंगे. उनकी पहली रैली अलीगढ़ जबकि दूसरी रैली मुरादाबाद में होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत कई सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कई सीटों पर मतदान होना है. वहीं, जेडीयू आज अपना मैनिफेस्टो जारी कर सकती है. उधर, जेट एयरवेज के पायलट आज बकाया वेतन को लेकर मैनेजमेंट से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अमरोहा में कहा, 'जिन लोगों को सहारनपुर में दूसरी बात याद आती थी, वो भाषा दूसरी सभा में क्‍या बदली कि वो कह रहे हैं कि बजरंगबली तो हमारे भी आराध्‍य हैं, हम भी उनकी शरण में हैं. तीसरी सभा होगी तो वो आपको कहेंगे, 'हम आपकी शरण में हैं.'

गुजरात : राजकोट में कांग्रेस में शामिल हुई रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा. पिछले महीने रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा जडेजा ने बीजेपी का दामन थामा था.

जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने कहा, 'वेतन नहीं तो काम नहीं' के फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है'

गुजरात : गांधीनगर के कलोल में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने किया रोड शो...

कांग्रेस नेता और यूपी की कुशिनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्‍मीदवार आरपीएन सिंह ने होरलपुर गांव में एक मेले में पकौड़े तले और जलेबी बनाई.

पाकिस्‍तान के राजदूत सुहैल महमूद ने कहा, 'हमें भारत में चुनाव के बाद नयी दिल्ली के साथ फिर से बातचीत की उम्मीद है. ठोस बातचीत और रचनात्मक वार्ता से परस्पर चिंताओं को समझने में और विवादों को हल करने में मदद मिलेगी.'
प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में पूरे विश्व का दौरा किया लेकिन वाराणसी के किसी परिवार के साथ कुछ मिनट भी नहीं बिताए : प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम में कहा.
यह बाबासाहेब के संविधान की ताकत है कि वंचित और शोषित वर्ग का एक सज्जन राष्ट्रपति बन गया : प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ में कहा
कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक के चित्रदुर्ग दौरे के दौरान उनके हेलीकॉप्टर में कथित तौर पर एक "संदिग्ध काला ट्रंक" ले जाए जाने के मामले में जांच की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस मामले में सफाई दें और मांग की कि निर्वाचन आयोग को ट्रंक की सामग्री की जांच करनी चाहिए/
नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में शनिवार को लुकला हवाईअड्डे पर एक छोटे विमान ने रनवे से उड़ान भरते समय वहां खड़े दो हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
मैंने इस बार भाजपा के पक्ष में मजबूत लहर देखी है : कठुआ में बोले प्रधानमंत्री मोदी
फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के समक्ष शनिवार को रामल्ला में पद की शपथ ली.
पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर में स्थित एक रबड़ गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में दो जगह रैली करेंगे. उनकी पहली रैली अलीगढ़ जबकि दूसरी रैली मुरादाबाद में होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत कई सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कई सीटों पर मतदान होना है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com