NEWS FLASH: मुंबई : मिठीबाई कॉलेज के 8 छात्र बीमार, दम घुटने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मुंबई : मिठीबाई कॉलेज के 8 छात्र बीमार, दम घुटने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

जम्मू-कश्मीर में छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद आज से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा. बुधवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह बात कही गई. महबूबा मुफ्ती नीत गठबंधन सरकार से जून में भाजपा की समर्थन वापसी के बाद जम्मू-मश्मीर में राजनीतिक संकट बना हुआ है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक अधिघोषणा पर हस्ताक्षर कर वहां केन्द्रीय शासन का मार्ग प्रशस्त कर दिया. गुजरात की जसदण और झारखंड की कोलिबिरा विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज भारत दौरे पर आएंगे. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन होगा. दिल्ली की एक अदालत कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले में आज सुनवाई करेगी. कुमार पर सिखों की हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी होगी. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Dec 20, 2018 23:10 (IST)
मुंबई : मिठीबाई कॉलेज के 8 छात्र बीमार, दम घुटने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया
Dec 20, 2018 21:51 (IST)
अमेरिका को उम्मीद है कि 2019 के प्रारंभ में किम-ट्रंप शिखर वार्ता हो सकती है : पोम्पियो

Dec 20, 2018 20:28 (IST)
राजस्‍थान सरकार ने कहा, 'जीका अब नियंत्रण में है. जीका वायरस का कोई भी मामला 28 अक्‍टूबर 2018 के बाद से सामने नहीं आया.'

Dec 20, 2018 19:49 (IST)
मध्‍यप्रदेश में 7 जनवरी को होगा नये मंत्रियों का शपथग्रहण, 8 से विधानसभा, पहली बार विधायक बनने वालों को नहीं मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह.
Dec 20, 2018 18:59 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलिस ने लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी जुबैर भट्ट को किया गिरफ्तार

Dec 20, 2018 17:57 (IST)
पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया : बीसीसीआई. PTI ने दी जानकारी.
Dec 20, 2018 17:55 (IST)
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने 83 पर्व नौकरशाहों जिन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का इस्‍तीफा मांगा था, को खुला खत लिखकर कहा - आप केवल सुमित और पुलिस अधिकारी की मौत देख रहे हैं, 21 गायों की मौत नहीं.

Dec 20, 2018 17:52 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट, 'पाकिस्‍तान और पीओके में आतंकी ढांचा ट्रेनिंग कैंपों, लॉन्चिंक पैड और संचार नियंत्रण स्‍टेशनों के रूप में मौजूद है. सीमा पार से आतंकियों और अलगाववादियों का वित्तपोषण भी चिंता का विषय है.'

Dec 20, 2018 17:26 (IST)
इएसआईसी कामगार अस्‍पताल में आग का मामला : अंधेरी कोर्ट ने आरोपी निलेश मेहता और नितिन कांबले को 3 जनवरी तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया.

Dec 20, 2018 16:48 (IST)
दिल्‍ली हाई कोर्ट ने रिश्वत के आरोपों पर दर्ज प्राथमिकी खारिज करने की मांग वाली सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा.

Dec 20, 2018 16:43 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी फौजें हटाने का फैसला कर 'सही' किया : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (समाचार एजेंसी AFP)
Dec 20, 2018 16:28 (IST)
चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 83,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी सरकार, सरकारी बैंकों में पूंजी डालने से उनकी ऋण देने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी : वित्त मंत्री जेटली

Dec 20, 2018 16:23 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड : डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (DCWC) के फरार चल रहे अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने गुरुवार को मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में समर्पण कर दिया है.

Dec 20, 2018 16:20 (IST)
बुलंदशहर के अरनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर गुरुवार को एक बस और कार के बीच टक्कर में BSF के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 10 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी भी हुए हैं.

Dec 20, 2018 16:17 (IST)
बुलंदशहर हिंसा के एक आरोपी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में गुरुवार को समर्पण किया. इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Dec 20, 2018 16:14 (IST)
RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा हुए महागठबंधन में शामिल, कांग्रेस मुख्यालय में की गई घोषणा. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने किया ऐलान. जीतनराम मांझी, शरद यादव और तेजस्वी यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे.



Dec 20, 2018 16:04 (IST)
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी तथा कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल सहित बिहार में महागठबंधन के नेता नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं. RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद हैं.

Dec 20, 2018 16:01 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कहा, "कोई नाराज़गी नहीं है... चिराग संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं, वही इस संबंध में बात करेंगे..."

Dec 20, 2018 15:58 (IST)
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, "बहुत होशियारी से उन्होंने (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने) यात्रा के साथ 'रथ' शब्द जोड़ दिया, और जैसे ही आप 'रथ' जोड़ते हैं, आप उसे महाभारत और रामायण से जोड़ देते हो, और फिर BJP पर सांप्रदायिक ताकत होने का आरोप लगाना आसान हो जाता है... वह ऐसा अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए कर रही हैं..."

Dec 20, 2018 15:56 (IST)
RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.

Dec 20, 2018 15:53 (IST)
देखें VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक (MLC) बुक्कल नवाब का कहना है, "हमारा मानना है, हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं - रहमान, रमज़ान, फरमान, ज़ीशान, कुर्बान - जितने भी नाम रखे जाते है, वे करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं..."

Dec 20, 2018 15:48 (IST)
सेंसेक्स 52.66 अंक टूटकर 36,431.67 अंक पर, निफ्टी 15.60 अंक के नुकसान से 10,951.70 अंक पर हुए बंद
Dec 20, 2018 15:37 (IST)
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सूत्रों का कहना है, "इस तरह संगठन काम नहीं करते हैं, हर वह फैसला, जिस पर BCCI पैसा खर्च करती है, सही तरीके से लिया गया फैसला होना चाहिए, और उसके लिए आवश्यक मंज़ूरी होनी चाहिए... इस तरह मंज़ूरी और फैसलों के बिना BCCI का पैसा गलत तरीके से खर्च हो सकता है, जिससे उत्तरदायित्व का पूर्णयता अभाव दिखता है..."

Dec 20, 2018 15:34 (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

Dec 20, 2018 15:27 (IST)
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने प्रशासकीय समिति (COA) से कहा है, "चूंकि महिला कोच के चयन में COA ने कोई निर्णय नहीं किया है, प्रक्रिया तथा नियुक्ति, यदि कोई होती है, तो वह मौजूदा हालात तथा तथ्यों के परिप्रेक्ष्य में, न्यायक्षेत्र तथा अधिकारक्षेत्र से बाहर होगा... इस प्रक्रिया के संभावित परिणाम के रूप में की गई नियुक्ति किसी भी सूरत में BCCI द्वारा अथवा उसके लिए की गई नियुक्ति नहीं कही जा सकती..."

Dec 20, 2018 15:13 (IST)
उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018 लोकसभा में पारित हो गया है.

Dec 20, 2018 15:12 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव गुरुवार को नई दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे.

Dec 20, 2018 15:10 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने GST पर सरकार के नए फैसले को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है, "कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी को गब्बर सिंह टैक्स के सिलसिले में गहरी नींद से जगा दिया है... हालांकि वह अब भी उनींदे हैं, लेकिन वह अब उसे लागू करना चाहते हैं, जिसे वह पहले कांग्रेस पार्टी का 'ग्रैंड स्टूपिड थॉट' बता चुके हैं... देर आए, दुरुस्त आयद, नरेंद्र जी..."

Dec 20, 2018 15:03 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "अगर अल्लाह ने हमें बहुमत दिलवाया, तो 30 दिन के भीतर हम क्षेत्रीय स्वायत्तता के लिए प्रस्ताव पारित कर देंगे..."

Dec 20, 2018 14:55 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल में पार्टी को रथयात्राओं की अनुमति देने पर कहा, "हम निर्णय का स्वागत करते हैं तथा हमें न्यायपालिका पर विश्वास था कि हमें न्याय मिलेगा... यह निर्णय निरंकुशता के चेहरे पर तमाचा है... हमने फिलहाल कुछ तय नहीं किया है, लेकिन आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यात्रा में शामिल होंगे..."

Dec 20, 2018 14:34 (IST)
पतंजलि के वर्ल्ड हर्बल फॉरेस्ट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, "(मुख्यमंत्री मनोहरलाल) खट्टर जी ने मोरनी तथा हरियाणा के लोगों को वर्ल्ड हर्बल फॉरेस्ट दिया है, जहां 1,100 ऐसे पौधों की पहचान हुई है, जिनमें औषधीय गुण हैं... इससे स्वास्थ्य व समृद्धि के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी नए मार्ग खुल जाएंगे..."

Dec 20, 2018 14:32 (IST)
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसदों ने गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर आग्रह किया कि राज्य के वारंगल में रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जाए.

Dec 20, 2018 14:29 (IST)
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में BJP की तीन यात्राओं को मंज़ूरी दे दी है. कोर्ट ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि कानून एवं व्यवस्था कहीं भंग न हो.

Dec 20, 2018 14:27 (IST)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "BJP नही हारी है, BJP ज़्यादा वोट हासिल करने के बावजूद सिर्फ कुछ सीट पीछे रह गई है... उन्हें (सत्तासीन दल) विकास के लिए हमारा समर्थन है, लेकिन यदि जनता को असुविधा हुई, तो हम जनता के लिए लड़ेंगे..."

Dec 20, 2018 14:22 (IST)
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सुनवाई 24 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Dec 20, 2018 13:46 (IST)
बिहार के वैशाली में महात्मा गांधी सेतु पर एक व्यापारी की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दागकर हत्या कर दी. कार पर की गई गोलीबारी में ड्राइवर भी ज़ख्मी हुआ है.

Dec 20, 2018 13:43 (IST)
हर्षवर्द्धन शृंगला को अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
Dec 20, 2018 13:41 (IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग जारी हैं, जिनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं.

Dec 20, 2018 13:39 (IST)
गोवा के कनाकोना में गुरुवार को एक ब्रिटिश नागरिक के साथ अज्ञात शख्स द्वारा रेप किए जाने की ख़बर है. रेप के बाद आरोपी महिला का सामान लेकर भाग गया.

Dec 20, 2018 13:37 (IST)
किन्नर समुदाय ने ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल, 2018 के खिलाफ गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में जिला आयुक्त के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

Dec 20, 2018 13:09 (IST)
कम दाम में प्याज बेचने वालों को बड़ी राहत मिली है. प्याज किसानों को 150 करोड़ रुपये की राहत, महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान
Dec 20, 2018 13:04 (IST)
वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीत से बढ़ी पीवी सिंधू की रैंकिंग, वर्ल्ड नंबर 3 बनीं
Dec 20, 2018 12:33 (IST)
22 या 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश में 15 मंत्री ले सकते हैं शपथ
Dec 20, 2018 12:19 (IST)
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: पुलिस ने कोर्ट में मंजू वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म एक्ट में चार्जशीट फाइल की
Dec 20, 2018 12:14 (IST)
1984 सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार ने सरेंडर के लिए 30 दिन की मांग वाली याचिका दायर की 
1984 सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार ने सरेंडर करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से 30 दिन का समय मांगा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी.
Dec 20, 2018 11:50 (IST)
कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल मामले में वाशिंगटन का शीर्ष अभियोजक फेसबुक पर मुकदमा दायर कर रहा है. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल कार्ल रेसिन ने बुधवार को फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 
Dec 20, 2018 11:44 (IST)
चीन से आकर दमन और सिलवासा स्थित अपने प्लांटों का दौरा कर रहे पैसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम को बिज़नेस वीसा उल्लंघन की वजह से फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने तुरंत 'भारत छोड़ देने' के लिए कहा है. कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को इस नोटिस की वैधता को चुनौती दी है.

Dec 20, 2018 11:44 (IST)
चीन से आकर दमन और सिलवासा स्थित अपने प्लांटों का दौरा कर रहे पैसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम को बिज़नेस वीसा उल्लंघन की वजह से फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने तुरंत 'भारत छोड़ देने' के लिए कहा है. कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को इस नोटिस की वैधता को चुनौती दी है.

Dec 20, 2018 11:40 (IST)
महाराष्ट्र : पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर मंगलवार को हिन्दुस्तान पहुंचे हामिद अंसारी गुरुवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर पहुंचे.

Dec 20, 2018 11:40 (IST)
बीजेपी को LJP की चेतावनी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली आएंगे
Dec 20, 2018 11:08 (IST)
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े केस के वकील एचएस फुल्का का कहना है, "मैंने पीड़ितों को सुझाव दिया है कि सुप्रीम कोर्ट में न जाएं, क्योंकि यदि दोनों पक्ष अपील फाइल करते हैं, तो कोर्ट विस्तार से सुनवाई करेगा... इसके स्थान पर हमें सज्जन कुमार की अपील को जल्द से जल्द खारिज किए जाने पर ज़ोर देना चाहिए... मृत्यु तक आजीवन कारावास की सज़ा मृत्युदंड से बेहतर सज़ा है..."

Dec 20, 2018 11:05 (IST)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है, "शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, औपको पता चल जाएगा... अतीत में भी लोगों को आमंत्रित कर चुके हैं... यदि उपेंद्र कुशवाहा जी देश का भला चाहते हैं, हमने उन्हें भी आमंत्रित किया है... क्षेत्रीय दलों को नष्ट करने के प्रयास होते रहे हैं, यहां तक कि LJP भी मोदी जी के गुट में खुश नहीं है, जिससे यह बात साबित होती है..."

Dec 20, 2018 11:03 (IST)
केरल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पतानमतित्ता में 6 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, और 27 जनवरी को त्रिशूर में जनसभा में शिरकत करेंगे. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पलक्कड़ में 31 दिसंबर को जनसभा में शिरकत करेंगे.

Dec 20, 2018 10:55 (IST)
IRCTC स्कैम: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत दी
Dec 20, 2018 10:55 (IST)
IRCTC स्कैम: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत दी
Dec 20, 2018 10:41 (IST)
आंध्र प्रदेश को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

Dec 20, 2018 10:40 (IST)
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगे : नानावती आयोग की सिफारिश पर CBI द्वारा पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ दर्ज किए गए दूसरे केस में सुनवाई 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Dec 20, 2018 10:39 (IST)
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुई हत्या से जुड़े केस में हत्या और दंगा फैलाने के आरोपों में सुनवाई के बाद पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से लौटते हुए. नानावती आयोग की सिफारिश पर CBI द्वारा दर्ज किया गया यह दूसरा केस है.

Dec 20, 2018 10:36 (IST)
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के सांसदों ने कावेरी नदी पर बांध निर्माण के विरुद्ध संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

Dec 20, 2018 10:35 (IST)
1984 सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार के खिलाफ एक और मामले की सुनवाई 22 जनवरी तक टली

Dec 20, 2018 10:35 (IST)
कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कॉन्स्टेबलों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार द्वारा मार दिए गए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी का कहना है, "मेरा मानना है कि प्रशांत चौधरी के खिलाफ की गई कार्रवाई सही है, लेकिन संदीप के मामले में मैं कार्रवाई को लेकर कन्फ्यूज़्ड हूं... हमारे वकील इसका अध्ययन कर रहे हैं..."

Dec 20, 2018 10:28 (IST)
बिहार : वैशाली के लालगंज स्थित GA हायर सेकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को उनके धर्म और जाति के आधार पर अलग-अलग सेक्शनों में बांट दिया गया. वैशाली के DM का कहना है, "जानकारी मिली थी... इसकी जांच की गई, और सच पाया गया... जिला शिक्षा अधिकारी ने विभाग को प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है..."

Dec 20, 2018 10:25 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में CBI तथा ED के केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 11 बजे अलग कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये होगी.

Dec 20, 2018 10:22 (IST)
1984 सिख दंगे के दोषी सज्जन कुमार कोर्ट रूम में पहुंचे, मीडिया को जाने की इजाज़त नहीं
Dec 20, 2018 10:14 (IST)
दिल्ली: दस्तावेजों की आगे की जांच के लिए IRCTC घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर मामले की सुनवाई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 19 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. घोटाले में ईडी मामले पर सुनवाई जारी है.
Dec 20, 2018 10:08 (IST)
IRCTC scam: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के समक्ष पेश होंगे लालू यादव
Dec 20, 2018 09:52 (IST)
IRCTC घोटाले में सुनवाई के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के लिए रवाना हो गए हैं.

Dec 20, 2018 09:45 (IST)
शेयरों में गिरावट, BSE सेंसेक्स 150 से ज़्यादा अंक लुढ़का, NSE निफ्टी भी 10,900 से नीचे पहुंचा.
Dec 20, 2018 09:42 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अमेरिका के ओकलाहोमा में अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वॉलग्रीन्स में गोलीबारी की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, और दो अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.

Dec 20, 2018 09:28 (IST)
प्रयागराज : आगामी कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं तथा अन्य आगंतुकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त तम्बुओं की नगरी बनाई जा रही है. आयुक्त आशीष गोयल ने बताया, "तम्बुओं की इस नगरी में लगभग 4,000 लग्ज़री टेंट और सुइट होंगे... इनमें पांच-सितारा सुविधाएं होंगी... इन्हें ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा..."

Dec 20, 2018 09:19 (IST)
अपडेट : मुंबई के अंधेरी में ESIC कामगार अस्पताल में 17 दिसंबर को लगी आग में एक और शख्स की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की कुल तादाद 10 हो गई है.

Dec 20, 2018 09:10 (IST)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 'नौकरियों तथा युवाओं की बेरोज़गारी' के मुद्दे पर गुरुवार को 11 बजे चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत नोटिस दिया है.

Dec 20, 2018 08:53 (IST)
दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके में 18 दिसंबर की रात को सात-वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से रेप किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और आरोपी की तलाश जारी है.

Dec 20, 2018 08:49 (IST)
देखें VIDEO: बुधवार को गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर चौक पर गलत दिशा से आ रही एक कार को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की, तो वह पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर ही घसीटता हुआ ले गया. बाद में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, और कार को भी ज़ब्त कर लिया गया.

Dec 20, 2018 08:30 (IST)
मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि कॉन्स्टेबल मनीष कुमार ने दूसरे कॉन्स्टेबलस प्रेम चंद प्रसाग की एसएलआर से करीब 1.30 बजे हत्या की. यह घठना अमारपुर की है. उन्होंने कहा कि आरोपी का गैर अनुशासन, अक्रामकर रवैया का इतिहास रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Dec 20, 2018 06:55 (IST)
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन के 6 महीने बाद राष्ट्रपति शासन लागू
Dec 20, 2018 01:24 (IST)
जम्मू-कश्मीर में छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद आज से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा. बुधवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह बात कही गई. महबूबा मुफ्ती नीत गठबंधन सरकार से जून में भाजपा की समर्थन वापसी के बाद जम्मू-मश्मीर में राजनीतिक संकट बना हुआ है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक अधिघोषणा पर हस्ताक्षर कर वहां केन्द्रीय शासन का मार्ग प्रशस्त कर दिया.