विज्ञापन
6 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में शिखर सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा. भारत गैर-परंपरागत (नॉन फॉसिल) ईंधन की हिस्सेदारी बढ़ाएगा, 2020 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को 175 गीगावाट से बढ़ाकर 400 गीगावाट तक ले जाएगा. अगले कुछ सालों में जल संरक्षण पर 50 अरब डॉलर खर्च करेगा भारत : पीएम मोदी.

हम कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को लगातार हिरासत में रखने को लेकर चिंतित हैं : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
25 सितंबर से होने वाली बैंकों की हड़ताल टली, वित्त सचिव से बातचीत के बाद हुआ फैसला. अपनी मांगों को लेकर 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर रहने वाले थे बैंक कर्मचारी.
अमृतसर में कबाड़ की दुकान में धमाका, 3 लोग घायल, घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

आम आदमी लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 50 सीटों में से 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित.
आम आदमी लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 50 सीटों में से 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित.
बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पुणे में कहा, 'कल पीएम मोदी ने दिखाया कि भारत ने खुद को वैश्विक मंच पर स्‍थापित किया है. हमारे पास हर स्तर पर नेतृत्व का एक पदानुक्रम है. अगर आप विपक्ष की ओर देखें, उनके आधे नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं.'

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
केदारनाथ में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सूत्रों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर हुआ. निजी कंपनी के इस हेलीकॉप्टर में हादसे के वक्त एक पायलट और छह श्रद्धालु सवार थे. हादसे में एक श्रद्धालु को हल्की चोटें आयी हैं. प्राथमिक जांच से पता चला है कि तकनीकी कारणों के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
जम्‍मू कश्‍मीर : सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने की राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक से मुलाकात. उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के भीतरी व अग्रिम इलाकों और लद्दाख में सुरक्षा के हालात और सेना द्वारा चलाए जा रहे आतंक रोधी अभियानों की जानकारी राज्‍यपाल को दी.

मध्‍यप्रदेश उच्च न्यायालय पहुंचा 'हनी ट्रैप' मामला, सीबीआई जांच के लिये जनहित याचिका दायर
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर कर हाल ही में सामने आये हनी ट्रैप (मोहपाश) मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपे जाने की गुहार लगाई गई है.
चिदम्बरम की बेल की अर्जी पर सुनवाई - कपिल सिब्बल की तरफ से बहस कल भी जारी रहेगी, मंगलवार को 3 बजे फिर मामले की सुनवाई.
10 दिन में 24 रुपये किलो प्याज़ बेचेगी दिल्ली सरकार : अरविंद केजरीवाल

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सरकार प्याज़ खरीद रही है... 10 दिन में बेचना शुरू होने की उम्मीद है... 24 रुपये किलो कीमत होगी... सभी राशन की दुकानों और मोबाइल वैनों के ज़रिये बेचेंगे..."
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी लॉन्च पैडों पर 450-500 आतंकी मौजूद हैं, चार-पांच लॉन्च पैडों से भारत में घुसपैठ की तैयारी हो चुकी है.
थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक (CMD) माधवन मेनन ने कहा, "दो कंपनियां हैं - UK की थॉमस कुक पी.एल.सी. और थॉमस कुक इंडिया... पहली कंपनी के पास 2012 के बाद थॉमस कुक इंडिया का कोई शेयर नहीं है... हमारा कोई रिश्ता नहीं है, हमारी बैलेंस शीट स्वतंत्र है, और मज़बूत है... जो कुछ UK में हुआ, वह UK तक ही सीमित है..."

CBI ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में उड्डयन से जुड़े एक घोटाले में कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने चार्जशीट पर विचार के लिए 1 अक्टूबर की तारीख तय की है.

1,075 अंक की छलांग लगाकर 39,090 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 329 अंक उछला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, BSE सेंसेक्स सोमवार को 1,075.41 अंक की छलांग के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ. NSE के निफ्टी में भी 329.20 अंक की तेज़ी, 11,603.40 पर बंद हुआ.
दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने सोमवार को संस्थान के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुईं, और पेपरों की दोबारा जांच की जानी चाहिए.

हिन्दू छात्रा की मौत के मामले में पाकिस्तानी न्यायाधीश का न्यायिक जांच कराने से इंकार

कराची से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में एक सत्र न्यायाधीश ने एक हिन्दू छात्रा की मौत के मामले में न्यायिक जांच कराने से इंकार कर दिया है. एक ख़बर के मुताबिक गृह विभाग की सिफारिश के बावजूद जज ने मना कर दिया. डेंटल की यह छात्रा पिछले सप्ताह अपने छात्रावास के कमरे में मृत मिली थी. सिंध प्रांत के लरकाना जिले में बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता निमृता चांदनी को उसकी सहेलियों ने 16 सितंबर को मृत पड़ा देखा. उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी.
NDTV संवाददाता के अनुसार, अयोध्या केस में सुनवाई के 29वें दिन कोर्ट ने (जस्टिस बोबड़े ने) पूछा कि अब तक कितनी तरह के ज्यूरिस्टिक पर्सन को मान्यता मिली है, क्या उनकी सूची आप पेश कर सकते हैं... तो मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने कहा, इसके लिए मुझे 18-20 पीएचडी करनी पड़ेंगी.
NDTV संवाददाता के अनुसार, नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की जमानत याचिका का CBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर विरोध किया.
उत्तर प्रदेश : मुज़फ़्फ़रनगर में गरीबी से तंग आकर शख्स ने 20 दिन की जुड़वां बेटियों को तालाब में फेंका

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर के भिक्की गांव में एक चौंकाने वाली घटना में एक शख्स ने अपनी 20 दिन की जुड़वां बेटियों को एक तालाब में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. शख्स का कहना है कि वह गरीब है और दोनों लड़कियों का खर्च नहीं उठा सकता था. रविवार को हुई घटना के बाद जुड़वा बेटियों के पिता वसीम और मां नजमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वसीम मजदूरी करता है और उसका सात साल का बेटा भी है.
जम्मू एवं कश्मीर : किश्तवाड़ में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है... इन लोगों को चंद्रकांत शर्मा (BJP) तथा उनके PSO की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है... गिरफ्तार किए गए लोगों में निसार अहमद शेख शामिल है, जो साज़िश का हिस्सा था, और अनिल परिहार (BJP) की हत्या के वक्त मौजूद था..."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं दुःखी हूं कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न्स (NRC) को लेकर पैदा हुई घबराहट की वजह से छह लोगों की मौत हो गई... हम यहां NRC की अनुमति कभी नहीं देंगे... मुझ पर भरोसा कीजिए..."

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आरएसएस नेता की हत्या समेत आतंकवाद के चार मामलों में तीन आतंकवादी गिरफ्तार : पुलिस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मेरा मानना है कि लोकतंत्र में विरोध महत्वपूर्ण होता है... जिस दिन विरोध का मूल्य खत्म हो जाएगा, भारत भारत नहीं रहेगा... बंगाल में लोकतंत्र का अस्तित्व आज भी है, हालांकि कुछ जगहों पर लोकतंत्र नहीं है... हमने देखा कि जावदपुर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ..."

असम : शिवसागर जिले के दिमाऊ में सोमवार को NH-37 पर एक बस और टैम्पो ट्रैवलर के बीच हुए टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है, और कई अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर : सरकार ने पुलवामा में विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट फैसिलिटी सेंटर शुरू किया है. पुलवामा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोहम्मद अशरफ हकक ने बताया, "विद्यार्थी यहां आ सकते हैं, इंटरनेट कनेक्टिविटी हासिल कर फॉर्म आदि भर सकते हैं, क्योंकि इलाके में यहां से बाहर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है..."

चिन्मयानंद मामले में SIT की प्रगति रिपोर्ट से हाईकोर्ट संतुष्ट

प्रयागराज से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहजहांपुर में कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण किए जाने के मामले की SIT की प्रगति रिपोर्ट पर सोमवार को संतोष जताया. अदालत ने आगे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 22 अक्टूबर, 2019 की तारीख तय की.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा, "वर्ष 2021 में जनगणना के लिए एक डिजिटल एप्लीकेशन, यानी एक ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा... यह काग़ज़ पर होने वाली जनगणना को डिजिटल जनगणना की ओर ले जाएगा..."

जम्मू एवं कश्मीर : कठुआ में बिल्लावर इलाके के देवल गांव में एक घर से पुलिस ने लगभग 40 किलोग्राम बारूद बरामद किया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

उत्तराखंड : UT एयर के हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ हेलीपैड से उड़ान भरते वक्त ही क्रैश लैंडिंग किए जाने में छह यात्री ज़ख्मी हो गए हैं.

NDTV संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है, और बागी विधायकों की तरफ से मुकुल रोहतगी ने उपचुनावों को निलंबित किए जाने की मांग की. मुकुल रोहतगी के अनुसार, नियमों के हिसाब से स्पीकर ने जो (बागी विधायकों को विधानसभा के पूरे कार्यकाल के लिए अयोग्य घोषित किया जाना) किया, वह असंवैधानिक है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, पति के पास भेजे जाने की मांग कर रही नाबालिग मुस्लिम लड़की के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर को लड़की, लड़की के पिता और लड़के को पेश होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह लड़की, उसके पति व पिता का पक्ष सुनेगा.
NDTV संवाददाता के अनुसार, पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित करने के मामले में उत्तराखंड सरकार को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में दखल नहीं देंगे.
NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर के जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को रद्द किया, हालांकि कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई करेंगे.
जम्मू क्षेत्र के IGP मुकेश सिंह ने कहा, "पिछले एक साल में किश्तवाड़ में आतंकवाद की चार वारदात हुई हैं... CRPF, सेना तथा NIA की टीमों की मदद से किश्तवाड़ पुलिस की लगातार कोशिशों से हम पिछले साल के इन चार मामलों को हल करने में कामयाब रहे हैं... अब तक, इन मामलों में हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है... इन लोगों को चंद्रकांत शर्मा (BJP) तथा उनके PSO की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है... गिरफ्तार किए गए लोगों में निसार अहमद शेख शामिल है, जो साज़िश का हिस्सा था, और अनिल परिहार (BJP) की हत्या के वक्त मौजूद था..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, केरल के कोच्चि में अपार्टमेंट ढहाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के चीफ सेक्रेटरी को फटकार लगाई, और कहा कि आप कानून के उल्लंघन में हैं, तथा आपका रवैया अवहेलना का है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्येक नागरिक के लिए पासपोर्ट, आधार, वोटर कार्ड समेत सभी पहचान पत्रों को मिलाकर एक बहुउद्देश्यीय आईडी कार्ड का प्रस्ताव दिया.
INX मीडिया मामला : चिदंबरम ने दिल्ली HC में उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें CBI ने उनपर वित्त मंत्री के पद का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए करने का आरोप लगाया था.
उत्तराखंड : उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में एक तालाब में डूब जाने से सातवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों की मौत हो गई है. तफ्तीश जारी है.

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने अहमदाबाद में कहा, "मैं गुजरात एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) को बधाई देता हूं... आतंकवादी अब्दुल वहाब शेख से उसकी भूमिका को लेकर व्यापक पूछताछ की जाएगी..."

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के एन्टी ऑटो-थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने सोमवार को एक रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो डिफेंस तथा ईएसआई की डिस्पेंसरियों में दी जाने वाली कैंसर के इलाज से जुड़ी दवाओं को खुले बाज़ार में बेच रहा था. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है. 30 लाख रुपये मूल्य की दवाएं ज़ब्त की गई हैं.

NDTV संवाददाता के अनुसार, जस्टिस अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त नहीं करने के विरोध में दाखिल याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने लंबित रखा. सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को कहा कि जब सरकार जस्टिस अकील कुरैशी को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की संशोधित सिफारिश पर कदम उठाए, तो केस को लिस्ट किया जाए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, "वर्ष 1947 से 2016 तक राज्य में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे... हमारी सरकार ने 2016 से 2019 के बीच 15 नए मेडिकल कॉलेजों और दो AIIMS का निर्माण शुरू किया... हमारी योजना वर्ष 2020 से 15 और नए मेडिकल कॉलेजों पर काम करने की है..."

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "जनगणना ऊबाऊ प्रक्रिया नहीं है... यह वह प्रक्रिया है, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने में मदद मिलती है... राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से सरकार देश में बहुत से मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी..."

दंतेवाड़ा उपचुनाव : मतदान शुरू होने से पहले हुई मतदानकर्मी की मृत्यु

दंतेवाड़ा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को मतदानकर्मी की मृत्यु हो गई, जहां उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. जिला अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण क्षेत्र के अंतर्गत चिकपाल मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी चंद्रप्रकाश ठाकुर (33) सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले मतदान केंद्र में बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तत्काल कटेकल्याण में स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, कहा जा रहा है कि ठाकुर की मृत्यु दिल के दौरे की वजह से हुई है. हालांकि इस संबंध में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी.
जोधपुर हाईकोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप के लिए दी गई सज़ा को निलंबित करने की आसाराम की अर्ज़ी को खारिज कर दिया है.

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "बालाकोट को हाल ही में पाकिस्तान ने फिर एक्टिवेट कर दिया है... यह दिखाता है कि बालाकोट पर असर हुआ था, वह क्षतिग्रस्त हुआ था... यह दिखाता है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में कोई कार्रवाई की गई थी, और अब वे लोगों को वहां वापस लाए हैं..."

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फ्लोटिंग रेट पर दिए जाने वाले सभी MSME, हाउसिंग तथा खुदरा ऋणों के लिए 1 अक्टूबर से रेपो रेट को ही बाहरी बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल करेगा.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे कमजोर

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया नौ पैसे टूटकर 71.03 पर खुला. इसकी प्रमुख वजह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी होना और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव की चिंताएं बढ़ना है. इसके चलते निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ACP बी.वी. गोहिल ने बताया, "आतंकवादी अब्दुल वहाब शेख को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के गुजरात एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) ने गिरफ्तार किया, जब वह जेद्दाह (सऊदी अरब) से अहमदाबाद लौट रहा था... उस पर 2003 के जेहादी षड्यंत्र को वित्तीस मदद मुहैया करवाने का आरोप है..."

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "आतंकवादियों की हमारे इलाके में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन करता है... हम जानते हैं कि संघर्षविराम उल्लंघन से कैसे निपटना है... हमारी फौज जानती है कि खुद को कैसे पोज़िशन करें, और कैसे कार्रवाई करें... हम सतर्क हैं, और सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की ज़्यादा से ज़्यादा कोशिशें नाकाम हों..."

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई में कहा, "कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलरों के बीच कम्युनिकेशन ब्रेकडाउन हुआ है, लेकिन लोगों से लोगों के बीच कोई कम्युनिकेशन ब्रेकडाउन नहीं हुआ है..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों - जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस. रवींद्र भट्ट, जस्टिस वी. रामसुब्रह्मण्यम तथा जस्टिस ऋषिकेश रॉय - ने शपथ ली. CJI रंजन गोगोई ने उन्हें शपथ दिलाई. अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है, जो पूरी क्षमता है. सुप्रीम कोर्ट में दो नए कोर्टरूम का निर्माण भी किया गया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में जाकर पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात करने पर महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने नागपुर में कहा, "कोई मजबूरी रही होगी, वरना उन्हें डर लग रहा होगा कि कहीं पी. चिदम्बरम कोई राज़ उजागर न कर दें..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना में यात्री बस की स्कूल बस से टक्कर हो जाने की वजह से दो दर्जन से ज़्यादा बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं. गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया है. घायल बच्चों को एम्बुलेंस के ज़रिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
देखें VIDEO: अक्षरधाम मंदिर के निकट रविवार को एक कार में सवार चार अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. पुलिस टीम ने उन्हें कार रोकने के लिए कहा था, तो उन्होंने गोली चला दी, और फिर भागने में कामयाब हो गए.

महाराष्ट्र : बुलढाणा के मालेगांव में सोमवार को एक महिला तथा उसकी चार बेटियों के शव कुएं में तैरते मिले. पुलिस तफ्तीश जारी है.

झारखंड के खूंटी में रविवार को प्रतिबंधित मांस बेचने के संदेह में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा पीटे जाने की वजह से एक शख्स की जान चली गई है, और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. DIG ए.वी. होमकर ने कहा, "पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं..."

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. आप्टे के बेटे वामन आप्टे ने बताया कि पूर्व ओपनर ने सुबह 06:09 बजे 'ब्रीच कैंडी अस्पताल' में आखिरी सांस ली.
शेयरों में शानदार तेज़ी, 1,000 अंक चढ़कर खुलने के बाद सेंसेक्स ने लगाई 1,300 अंक की छलांग.
पूरी दुनिया को साफ संदेश है कि यह 'न्यू इंडिया' हमारे देश को सुरक्षित और संगठित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा : अमित शाह
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को दावा किया कि सरस्वती विहार इलाके में स्थित उनके घर में चोरी हुई है, जिसके बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
पी चिदंबरम से मुलाकात करने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह आज जाएंगे तिहाड़ जेल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को टैंक में डाल दिया. मामला प्रेम नगर का है और घटना रविवार की है. इसके बाद शख्स ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. मामले की जांच जारी है. 


 दिल्ली में फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गये हैं, नई कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. 
 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: