विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

राफेल जेट विमानों के लिए एम88 इंजन बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी साफरान ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि भारत में निवेश के वक्त उसे कर और सीमाशुल्क से जुड़े मामलों में 'दंडित न किया जाए.'
रायपुर राजा मोहल्ले में गुरुवार तड़के करंट लगने से पति पत्नी की मौत हो गई. उन्हें बचाने के प्रयास में घर में मौजूद उनकी भांजी भी घायल हो गई.
फार्मा कंपनी रैनबैक्सी (Ranbaxy) के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह (Shivinder Singh) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिविंदर सिंह की गिरफ्तारी धोखाधड़ी (Fraud Case) के आरोप में हुई है. 
वर्ष 2018 के लिए पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्कज़ुक (Olga Tokarczuk) को साहित्य के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature) से सम्मानित किया गया है. वर्ष 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature) ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके (Peter Handke) को दिया गया है.

दिल्ली : पुलिस ने जेबकतरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय TV रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के खिलाफ मिली शिकायत की जांच कर रहा है. गौरतलब है कि लोनी (गाज़ियाबाद) से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने TV रियलिटी शो पर "अश्लीलता फैलाने और देश की सामाजिक नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने" का आरोप लगाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखा था.

महाराष्ट्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवकों के डूबने की आशंका

ठाणे से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार लोगों के नदी में डूब जाने की आशंका है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. टिटवाला कस्बे में दुर्गा पूजा उत्सव समाप्त होने के बाद बुधवार की रात को चार युवक कालू नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्घटनावश पानी में गिर गए थे.
मध्य प्रदेश : ग्वालियर में 8 अक्टूबर को एक स्कूल के परिसर में 'शस्त्र पूजा' के दौरान हवाई फायर किए जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "क्वार्टर फाइनल में पांच हिन्दुस्तानियों का पहुंचना अपने आप में रिकॉर्ड है, लेकिन मैरी कॉम ने फिर पदक पक्का कर लिया है... वह पहले भी छह बार चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं, और अब फिर सेमीफाइनल में हैं... वह लीजेन्ड हैं... मैं उन्हें फोन कर आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दूंगा..."

दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कॉमॉरॉस तथा सिएरा लियोन की पांच-दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं.

पश्चिम बंगाल : एक अध्यापक, उनकी पत्नी तथा बच्चे की बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात शरारती तत्वों ने हत्या कर दी. RSS के पश्चिम बंगाल सचिव जिष्णु बसु के अनुसार, अध्यापक RSS कार्यकर्ता थे.

रूस के उलान उदे में हो रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के दौरान 51 किलोवर्ग में छह बार की चैम्पियन एम.सी. मैरी कॉम ने रियो ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली कोलम्बिया की इन्ग्रिट वैलेन्सिया को 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही उनका आठवां वर्ल्ड चैम्पियनशिप पदक पक्का हो गया है. इससे पहले वह छह बार स्वर्ण तथा एक बार रजत पदक जीत चुकी हैं.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल में नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 70.87 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
गुजरात : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत पहुंच गए हैं. वह गुरुवार को उस केस के सिलसिले में सूरत की एक अदालत में पेश होंगे, जो उनकी टिप्पणी - सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है - को लेकर दायर किया गया है.

गाज़ियाबाद : लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखकर TV रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने का आग्रह किया है. नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि यह शो "अश्लीलता फैला रहा है, और देश की सामाजिक नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहा है..."

महाराष्ट्र : करजत से परेल का सफर कर रही एक गर्भवती महिला ने गुरुवार को ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक रुपया क्लीनिक में बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं, और उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

BSF के सूत्रों ने बताया, पंजाब में फिरोज़पुर जिले के हुसैनीवाला गांव में बुधवार को BSF को लगातार तीसरे दिन ड्रोन दिखाई दिया, जो पाकिस्तान की ओर से घुसा था. इसे सबसे पहले बुधवार शाम 7:15 बजे देखा गया, फिर यह सुरक्षाकर्मियों को दिखा, और बाद में यह ग्रामीणों को नज़र आया. पुलिस तफ्तीश जारी है.

महाराष्ट्र : आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 'सीटों के बंटवारे से नाराज़गी' जताते हुए शिवसेना के 26 पार्षदों तथा लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने इस्तीफे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिए हैं.

दिल्ली से 153 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में यहां हवाईअड्डे पर उतरते समय तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण उसके 'फ्लैप' अटक गए.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहे दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.
भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com