विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

बिहार में वैशाली जिला जेल के अंदर कैदी की गोली मारकर हत्या, झड़प में पांच अन्य घायल: जिलाधिकारी
टाउनहॉल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नागरिकता कानून का मुद्दा हिंदू-मुस्लिम का नहीं है. इस बिल की जरूरत ही नहीं है. पूरे देश को मिलकर इसे रिजेक्ट कर देना चाहिए. पूरे देश को मिलकर अपने बच्चों के रोजगार पर बात करना चाहिए. क्या मतलब है कि इसको देश से निकाल दो, उसको निकाल दो. सारा देश मिलकर पहले इस बिल को समझे. ये मुद्दा हिन्दू मुसलमान का नहीं है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल में कहा कि 'दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाना है.'
टाउनहॉल में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- फिर बेचेंगे सस्ता प्याज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जीतकर आएंगे, तो विद्यार्थियों के लिए भी DTC में सफर निःशुल्क करेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में राजस्थान के जोधपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "नागरिकता देना भी मानवाधिकार है... देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने नागरिकता देने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस वोटबैंक की खातिर चुप रही..."
राजस्थान में कोटा के जे.के. लोन अस्पताल में एक माह में 100 नवजातों की मौत होने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "इससे संकेत मिलता है कि नवजातों की लगातार मौतों के बाद भी राजस्थान सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया... सरकार को बताना होगा कि वह इसके लिए किन्हें दंडित करने वाली है...?"

राजस्थान : कोटा के जे.के. लोन अस्पताल (जहां एक ही माह में 100 नवजातों की मौत हुई है) में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के दौरे से पहले कारपेट बिछाया गया था, जिसे मीडिया की मौजूदगी देखकर हटा दिया गया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन हमेशा पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं... क्यों...? हम भारतीय हैं और हम निश्चित रूप से अपने राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, "संकुचित राजनैतिक लाभ के लिए विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के रूप में हमारी सरकार द्वारा लाई गई अहम मानवीय पहल के बारे में झूठ फैलाने की कोशिश रहे हैं... वे साम्प्रदायिक भावनाओं तथा मुस्लिम समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं..."

कोटा (राजस्थान) में जिस ICU में नवजातों की मौत हुई, उसमें स्वच्छता की कमी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "आप देश में या प्रदेश में कहीं भी जाएंगे, वहां अस्पतालों में कुछ कमियां मिलेंगी, उसकी आलोचना करने का अधिकार मीडिया और जनता को है... उसी आलोचना से सरकार की आंखें खुलती हैं और सरकार उसे बेहतर करती है..."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलिगुड़ी में कहा, "मैं राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लड़ रही हूं... मेरे साथ जुड़िये, मैं सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि हमारे लोकतंत्र केो बचाने के लिए आगे आएं..."

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका में 'नाथूराम गोडसे और विनायक सावरकर के बीच शारीरिक संबंध' का दावा किए जाने पर कहा, "महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर जी पर यह आरोप लगाया जाना हास्यास्पद है... इसी तरह हमने भी सुना है कि (कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष) राहुल गांधी समलैंगिक हैं..."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा, "शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया... कांग्रेस, NCP और शिवसेना सिर्फ सत्ता के लिए एक साथ आए हैं... शिवसेना भगवा होने का दिखावा करती है, लेकिन वास्तव में वह अब कांग्रेस के रंग में रंगी है..."

'नाथूराम गोडसे और विनायक सावरकर के बीच शारीरिक संबंध' का दावा करने वाली कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका के बारे में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "वीर सावरकर महान व्यक्ति थे, और हमेशा महान रहेंगे... एक वर्ग उनके खिलाफ बातें करता रहता है, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन इससे उनके दिमाग में मौजूद गंदगी के बारे में पता चलता है..."

दिल्ली : पीरागढ़ी की एक फैक्टरी में आग बुझाने के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली अग्निशमन सेवा के जवान अमित बलियान के परिवार के सदस्यों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुलाकात की.

गुजरात के तट से पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए गए आंध्र प्रदेश के 20 मछुआरों की रिहाई की मांग करते हुए केंद्रीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर को YSRCP के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी द्वारा लिखे गए खत के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को सूचित किया है कि वह मछुआरों को 6 जनवरी को भारत को सौंप देगा.

दिल्ली में अनियमित कालोनियों में रहने वालों को रजिस्ट्री मिलनी शुरू

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत अनियमित कालोनियों में रहने वालों को रजिस्ट्री मिलनी शुरू हो गई है. पहले दिन 20 लोगों को रजिस्ट्री के कागज़ात सौंपे गए हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये कागज़ात सौंपे.
मुंबई : वकील नितिन सतपुते के खिलाफ खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता भी एक वकील है.

SSP गौतमबुद्ध नगर द्वारा लिखे पत्र में कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर रैकेट में शामिल होने की बात पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने कहा, "हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह SSP द्वारा एक अनधिकृत तरीके से भेजी गई सूचना है... यह सेवा नियमों का उल्लंघन है... मेरठ IG इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं..."

उत्तर प्रदेश के DGP ओ.पी. सिंह ने कहा, "इसमें (हाल में हुई हिंसा में) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सक्रिय रूप से शामिल था, इसी वजह से हमने उनके 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है... हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं..."

महाराष्ट्र : मुंबई के कांदीवली पश्चिम इलाके में गुरुवार को 40-वर्षीय एक महिला ने एक इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. केस दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश जारी है.

छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लान्ट के ब्लास्ट फरनेस में गुरुवार रात को गैस लीक के बाद छह लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं, और गैस लीक पर भी काबू पा लिया गया है.

दिल्ली : सितंबर, 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए राजस्थान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के छह विधायकों ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस नेता तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर केंद्र और राज्य में BJP सत्ता में आती है, तो विकास होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ... मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बाढ़ के लिए राहत कोष के बारे में PM से बात करनी चाहिए थी... इसीलिए मैं बी.एस. येदियुरप्पा को कमजोर मुख्यमंत्री कहता हूं..."

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में नए साल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.35 रुपये, 77.94 रुपये, 80.94 रुपये और 78.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.25 रुपये, 70.61 रुपये, 71.56 रुपये और 72.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
शुरुआती कारोबार में फिसले सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा. सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था. सुबह 9:41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.47 अंक, यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 41,510.17 पर बना हुआ था, वहीं, निफ्टी 36.85 अंक, यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,245.35 पर कारोबार कर रहा था.
'नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता' के चार कदमों से देश का तेज़ विकास होगा : PM

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में 107वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता ऐसे चार कदम हैं, जो देश को तेज़ विकास की दिशा में ले जाएंगे..."
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 24 पैसे की गिरावट

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर रुपया 71.62 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस बात से भी प्रसन्न हूं कि भारत की रैंकिंग इनोवेशन इन्डेक्स में सुधरकर 52 पर पहुंच गई है... पिछले 50 सालों की तुलना में हमारी योजनाओं ने पिछले पांच साल में ज़्यादा तकनीक बिज़नेस इन्क्यूबेटर तैयार किए... मैं हमारे विज्ञानियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में 107वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "जब हम वर्ष 2020 की शुरुआत विज्ञान एवं तकनीक के ज़रिये होने वाले विकास की सकारात्मकता और आशावाद के साथ करते हैं, तब हम अपने सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम और बढ़ जाते हैं..."

बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बेहद प्रसन्न हूं कि नए साल और नए दशक की शुरुआत में मेरा शुरुआती कार्यक्रम विज्ञान, तकनीक और नवाचार से जुड़ा है... यह कार्यक्रम बेंगलुरू में हो रहा है, जिसका जुड़ाव विज्ञान तथा नवाचार से है..."

बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
केरल के विधि मंत्री ए.के. बालन ने कहा है, "(गणतंत्र दिवस की परेड के लिए) केरल की झांकी को नाकबूल कर देने का फैसला राजनीति से प्रेरित है..."

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार किया गया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अनुसार, वित्तीय, प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा, "मुझे नहीं लगता, पंजाब में ऐसा कोई भी है, जो भूखे पेट सोता है, और अगर कोई ऐसा करता है, तो वह संभवतः वज़न घटाने के लिए करता है... पंजाब में हम लोगों की खुराक इतनी स्वास्थ्यकर और समृद्ध है, किसी के भूखे पेट सोने का सवाल ही पैदा नहीं होता..."

महाराष्ट्र : वन विभाग के दो अधिकारी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजगढ़ जिले में वन विभाग के दो अधिकारियों को कथित तौर पर 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ACB ने गुरुवार को रायगढ़ वन संभाग की रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ललिता सूर्यवंशी (34) और एक अन्य अधिकारी बापू गाडडे (48) को गिरफ्तार किया.
मुख्यमंत्रियों के पास सीएए लागू करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है: अर्जुन राम मेघवाल 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि चूंकि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) संसद ने पारित किया है, इसलिए राज्यों के पास उसे लागू करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है. 
उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com