विज्ञापन
6 years ago
कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि सोमवार को तीन राज्यों में उसकी सरकार बन रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत ने CM और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है, जबकि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, चक्रवाती तूफान ‘फेथाई' आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है, जिसके चलते भारी बारिश हो रही है. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह तीन-दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं, और इस यात्रा में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बातचीत करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है, जिसमें टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
छत्तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने की किसानों की कर्जमाफी की घोषणा

आधार संख्या को बैंक खातों और मोबाइल फोन कनेक्शन के साथ जोड़ने की व्यवस्था के लिए मंत्रिमंडल ने मौजूदा कानून में संशोधनों के विधेयक के मसौदे को दी मंजूरी : सूत्र
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर एक नए 4 लेन के पुल के निर्माण को दी मंजूरी. इस पर 2,926.42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह तीन साल में बनकर तैयार होगा.'

कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने ली मंत्री पद की शपथ.

भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री, राहुल गांधी समेत कई वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ.

मुंबई : अंधेरी के ईएसआईसी कामगार अस्‍पताल में आग से एक व्‍यक्ति की मौत, अभी तक 47 लोगों को बचाया गया. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, एक बचाव वाहन और 16 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्‍टेडियम में मौजूद, थोड़ी देर में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेश बघेल.

यूपी : बुलन्दशहर के स्याना हिंसा के आरोपी विशाल त्यागी ने बुलन्दशहर की CJM कोर्ट में किया आत्मसमर्पण. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल. स्याना हिंसा व इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड में विशाल त्यागी है नामजद आरोपी. स्याना हिंसा व इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड में अब तक 18 गए जेल.
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'जब सरकारी बैंक उद्योगपतियों का 50-50 फीसदी कर्ज माफ कर देते हैं तो उन्‍हें कोई तकलीफ नहीं होती लेकिन जब किसानों की बात आती है जो उनके पेट में दर्द होने लगता है.'
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पदभार संभालने के बाद कहा, 'पहली फाइल जिसपर मैंने दस्‍तखत किए वह किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की थी, जैसा कि मैंने किसानों से वादा किया था.

सीएम बनने के बाद कमलनाथ का दूसरा मास्‍टर स्‍ट्रोक, मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि 25000 से बढ़ाकर 51000 रुपये की गई.
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसे चर्चा का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए. ऐसा मालूम होता है कि कि इस मुद्दे पर जो बहस करते हैं वो खुद को सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर मानते हैं. सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. तब तक संसद को इसपर कोई कानून बनाने का अधिकार नहीं है.'

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्‍ट सीरीज से पृथ्‍वी शॉ बाहर. शॉ की जगह मयंक अग्रवाल को बुलाया गया.

पाकिस्तान ने भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी को रिहा किया जिसकी तीन साल की सजा शनिवार को पूरी हो गई थी : पाकिस्तान विदेश मंत्रालय
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में किसानों के कर्ज़ माफ करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए.
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के वकील अनिल कुमार शर्मा का कहना है, "यह केस बिना सबूतों का था... हमें फैसले का अर्थ लगाने के लिए समय चाहिए... हम दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं... हमारे पास इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने शैलजा द्विवेदी की मौत के मामले में भारतीय सेना के मेजर निखिल राय हांडा के खिलाफ हत्या करने और सबूत नष्ट करने आरोप तय कर दिए हैं. अभियोजन पक्ष के सबूत 19 जनवरी से पेश किए जाएंगे.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता एमके स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किए जाने पर कहा, "हर व्यक्ति को अपनी राय बनाने का हक है, और हम देश के इतिहास से सीखते हैं... ऐसा गठबंधन, जो केंद्र में वैकल्पिक सरकार बनाता है, चुनाव के बाद ही अस्तित्व में आता है..."

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता एमके स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किए जाने पर कहा, "हर व्यक्ति को अपनी राय बनाने का हक है, और हम देश के इतिहास से सीखते हैं... ऐसा गठबंधन, जो केंद्र में वैकल्पिक सरकार बनाता है, चुनाव के बाद ही अस्तित्व में आता है..."

दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह 9:30 बजे होगी.

मेघालय में लाइतीन नदी के निकट पूर्वी जैन्तिया हिल्स के कसान में एक खान में फंसे 13 खान मज़दूरों को बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. ये खनिक साइपुंग पुलिस थानाक्षेत्र में बनी इस खान में 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं.

VVIP चॉपर घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दुबई में बसे व्यापारी तथा मामले के आरोपी राजीव सक्सेना की अग्रिम ज़मानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी.

सेंसेक्स 307.14 अंक उछल कर 36,270.07 अंक, निफ्टी 82.90 अंक की बढ़त के साथ 10,888.35 अंक पर बंद.
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता जरनैल सिंह ने कहा है, "हमें पता चला है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सिख-विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने की बात कर रहे हैं... यह निहायत शर्मिन्दगी का मामला है कि उन्हें पार्टी से निकालने की जगह वह फैसले को चुनौती देने की बात कर रहे हैं..."

कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दावा किया गया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रथयात्रा होने दी जाती है, तो कानून एवं व्यवस्था के लिए दिक्कत पैदा होगी.

मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम इंडिया मुसीबत से घिरी नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया (326 तथा 243 रन) के खिलाफ 287 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करती टीम इंडिया (पहली पारी में 283 रन) ने दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए हैं, और जीत के लिए उन्हें अभी 175 रन और बनाने हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. प्रस्ताव अनुराग ठाकुर द्वारा लाया गया है.

कांग्रेस नेता तथा छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शपथग्रहण समारोह राजधानी रायपुर में सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से साइंस कॉलेज मैदान के स्थान पर अब बलबीर सिंह जुनेजा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

नेशनल कंपनी लॉ अपैलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में आईएलएंडएफएस मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गई है. आईएलएंडएफएस के लिए मोरेटोरियम पर NCLAT में सोमवार को सरकार का पक्ष सुना जाना था, लेकिन NCLAT के अध्यक्ष की गैरमौजूदगी की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई.

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की कोहाट सेंट्रल जेल में बंद भारतीय हामिद अंसारी को मंगलवार को रिहा कर दिया जाएगा : सूत्र

सूत्रों के अनुसार, हामिद अंसारी को मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा जाएगा. हामिद की मां तथा उसके परिवार को अन्य लोग वहां मौजूद रहेंगे.
पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के मुताबिक, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने का स्वागत किया है, और कहा है कि आज़ाद भारत में हुए साम्प्रदायिक हिंसा की सबसे बुरी घटनाओं में से एक के पीड़ितों को इंसाफ मिलना करार दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि दोहराया है कि कांग्रेस पार्टी या गांधी परिवार की दंगों में कोई भूमिका नहीं थी, और मुख्यमंत्री ने दंगों से जुड़े मामलों में गांधी परिवार का नाम अपने राजनैतिक आकाओं के इशारे पर बार-बार घसीटने के लिए बादल परिवार की आलोचना भी की है.

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान ने कहा है, "कमलनाथ को उस वक्त वापस बुला लिया गया था, जब लोगों ने उन्हें पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने का विरोध किया था, तो अब उन्हें वापस क्यों नहीं बुलाया जा रहा है...? कांग्रेस हमारे ज़ख्मों पर नमक छिड़क रही है... लोगों ने उन्हें भीड़ को उकसाते हुए देखा था, तो उनके खिलाफ कोई FIR क्यों दर्ज नहीं की गई...?"

आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के नरसीपट्टनम में तेज़ हवाएं चलने तथा बारिश के चलते कई पेड़ उखड़ गए. स्थानीय प्रशासन सड़कों को साफ करने और रास्ता खोलने में जुटा हुआ है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस नेता कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा अन्य नेतागण.


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, "गठबंधन की गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के पास 'लर्निन्ग लाइसेंस' भी नहीं है... बचा ले ए मौला, ए राम, गठबंधन का क्या होगा अन्जाम..."

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता एमके स्टालिन के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी बताए जाने वाले बयान पर कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन ने कहा, "2019 के (प्रस्तावित) गठबंधन के लिए यह एक शुभ संकेत है... जब महागठबंधन बनेगा, तब ही तय होगा कि PM प्रत्याशी कौन है..."
पूर्वी नौसैनिक कमान के PRO सीजी राजू ने बताया, "चक्रवाती तूफान 'फेथाई' के आज दोपहर तक काकीनाडा के निकट तट को छू लेने की आशंका है... उसके बाद नौसेना के हेलीकॉप्टर तथा विमान हालात का हवाई जायज़ा लेने के लिए उड़ाए जाएंगे, ताकि राहत तथा बचाव कार्य किए जा सकें..."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया.

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, "जिस तरह क्रिश्चियन मिचेल के मामले में कांग्रेस के वकील उसकी पैरवी कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी में शीर्ष स्तर से दखल सिर्फ तब दिया जाता है, जब गांधी परिवार का हित उससे जुड़ा हो... सज्जन कुमार के प्रमुख वकील कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल थे..."

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस नेता कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अन्य वरिष्ठ नेतागण.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं कांग्रेस नेता कमलनाथ. वह पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बताए जाने के सवाल पर कहा, "राहुल गांधी में तमाम काबिलियत हैं, लेकिन राहुल भी नहीं चाहेंगे कि व्यक्तिवादी विमर्श में उलझकर सामूहिकता के मुद्दे गौण हो जाएं..."
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "आज सज्जन कुमार हैं, कल जगदीश टाइटलर होंगे, फिर कमलनाथ और आखिरकार गांधी परिवार..."


केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने शिरोमणि अकाली जल के अनुरोध पर 1984 के नरसंहार की जांच के लिए वर्ष 2015 में SIT का गठन किया... यह ऐतिहासिक फैसला है... आखिरकार इंसाफ का पहिया चल ही पड़ा है..."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राफेल सौदे में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एफिडेविट को लेकर राज्यसभा में दिए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कहा, "मैंने राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है... राफेल केस पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया... सुप्रीम कोर्ट को इन्हें सज़ा देनी चाहिए, क्योंकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट गुमराह किया और गलत एफिडेविट दिया है... सुप्रीम कोर्ट का फैसला इसी एफिडेविट पर आधारित है... हमें ऐसी सरकार पर कोई भरोसा नहीं है... हम मांग करते हैं कि JPC से राफेल सौदे की जांच करवाई जाए..."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पार्टी नेता सज्जन कुमार को वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में दोषी करार दिए जाने पर कहा, "सज्जन कुमार को सज़ा मिली, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन 2002 के दंगों में BJP के कई शीर्ष नेताओं पर भी आरोप हैं... वहां से शुरू होनी चाहिए कार्रवाई..."
नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थानांतर्गत इलाके में एक स्कूल की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट को राहत तथा बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं, तथा घायलों को पर्याप्त मेडिकल सहायता दिए जाने की घोषणा भी की है.

आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने चक्रवाती तूफान 'फेथाई' को लेकर कहा, "हम चक्रवाती तूफान 'फेथाई' का सामना करने के लिए तैयार हैं... रेस्पॉन्स टीमों सहित 10,000 से ज़्यादा अधिकारियों को तैयारी के तहत तैनात किया गया है... उम्मीद करते हैं कि जान-माल का नुकसान कम से कम होगा..."

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह तथा उनकी पत्नी फ़ाज़ना अहमद का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में विधिवत स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शपथग्रहण स्थल में बदलाव किया जा सकता है. सुबह से हो रही बारिश की वजह से अब कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण समारोह रायपुर के इन्डोर स्टेडियम में किया जा सकता है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के रूप में क्रमशः अशोक गहलोत तथा सचिन पायलट के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करते पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला तथा शरद यादव सहित कई अन्य नेता भोपाल पहुंच गए हैं.

आंध्र प्रदेश की रीयल-टाइम गवर्नेंस सोसायटी ने बताया है, "चक्रवाती तूफान 'फेथाई' ने पूर्वी गोदावरी जिले के कटरेनिकोना में तट को छू लिया है... जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और तेज़ हवाएं चलीं... सम्पूर्ण कोनासीमा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है... सरकार ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, "राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए... कमलनाथ जी का नाम एफिडेविट और सबूतों के साथ-साथ नानावती आयोग को दी गई रिपोर्ट में भी आया है... एक ऐसे शख्स को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है, जो सिख-विरोधी दंगों में शामिल रहा है... राहुल गांधी को उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की.

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरैड संगमा ने पूर्वी जैन्तिया हिल्स के कसान में एक खान में फंसे 13 खान मज़दूरों के बारे में कहा, "बहुत कठिन तथा जटिल परिस्थिति है... NDRF उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बहुत मुश्किल लगता है... हम कितने भी पंप लगा लें, पानी का बहाव इतना तेज़ है कि उसे ऐसे स्तर पर नहीं ला पा रहे हैं, जिससे हम भीतर जाकर उन्हें बचा सकें..."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की.

वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कहा, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है... इस अपराध में जो भी शामिल हैं, उन्हें सबसे कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए... कानून ने अपना काम किया है... इससे लोगों का कानून में विश्वास मज़बूत होगा... जो भी लोग इस तरह के केसों में दोषी करार दिए गए हैं, उन्हें राजनैतिक जीवन त्याग देना चाहिए..."

ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पेश
मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 326 रन बनाने वाली मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे दिन के खेल में दूसरी पारी में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. अब भारत (पहली पारी में 283 रन) को जीत के लिए 287 रन बनाने होंगे.
पश्चिम बंगाल में BJP ने रथयात्रा को खारिज कर देने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की है. कोर्ट ने एक प्रति राज्य सरकार को देने का निर्देश दिया है. मामले के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

राफेल सौदे को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "शपथपत्र में हमने डेटा तथा जानकारी दी है... हमें लगता है, अर्थ निकालने में कहीं समस्या हुई, और हम चाहते हैं कि आप (कोर्ट) इसे देखें और सही करें, यही हमारी कोर्ट से अपील है, हम उनके इस पर फैसला करने की प्रतीक्षा करेंगे..."

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सिख-विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने पर कहा, सज्जन कुमार सिख-विरोधी दंगों का प्रतीक थे... अब हमें उम्मीद है कि अदालतें सिख-विरोधी दंगों के सभी मामलों के जल्द निपटारे के लिए काम करेंगी..."

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "सिख समुदाय का मज़बूती से मानना है कि वह इसमें शामिल रहे थे..."
राफेल सौदे को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने कीमत CAG को दी थीं... संसदीय व्यवस्था में CAG इसकी जांच करता है, और उसकी रिपोर्ट PAC के पास जाती है... PAC उसे देखती है, और तब वह सार्वजनिक दस्तावेज़ बनता है... यह प्रक्रिया है, और शुरू हो चुकी है..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने आगे कहा, "अगर केस दर्ज भी किए जा रहे थे, तो उनकी जांच सही तरीके से नहीं की गई, और जिस जांच में कुछ प्रगति हुई भी, उन्हें चार्जशीट दाखिल होने के स्तर तक नहीं पहुंचाया गया... जहां तक FIR का सवाल है, यहां तक कि बचाव पक्ष ने भी इसका विरोध नहीं किया, और क्लोज़र रिपोर्ट तैयार कर दी गई..."

वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, "यह एक असाधारण केस था, जहां सामान्य हालात में सज्जन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करना असंभव हो रहा था, क्योंकि ऐसा लग रहा था, जैसे उनके खिलाफ केसों को दबाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे थे, और उन्हें रिकॉर्ड तक नहीं किया जा रहा था..."

देखें VIDEO: वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान पांच लोगों की हत्या के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर एचएस फुल्का तथा मनजिंदर सिंह सिरसा खुशी ज़ाहिर करते हुए. कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को इस मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई है.

अपडेट : वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान पांच लोगों की हत्या के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के अलावा कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल तथा पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर को भी उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. किशन खोखर तथा पूर्व विधायक महेंद्र यादव को 10-10 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है.

शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर कहा, "हमें इंसाफ देने के लिए हम अदालत का शुक्रिया अदा करते हैं... हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को फांसी नहीं दे दी जाती, और गांधी परिवार को घसीटकर अदालत में नहीं लाया जाता, और उन्हें जेल में नहीं डाल दिया जाता..."

राजस्थान में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री, सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा STF तथा नॉरकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को तस्करों के कब्ज़े से 660 किलोग्राम चरस, एक ट्रक, एक कार तथा नौ मोबाइल फोन ज़ब्त किए हैं. इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे यह चरस इटावा में बेचने के लिए ओडिशा से ला रहे थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, "अक्सर महसूस किया गया है कि प्रोविन्शियल आर्म्ड कॉन्स्टैब्यूलरी (PAC) में महिलाओं का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, इसलिए हमने PAC में महिलाओं की तीन बटालियन गठित करने का फैसला किया है..."

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने किसानों के मुद्दों को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने 1984 के सिख-विरोधी दंगों को आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी हिंसा करार देते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया. दिल्ली छावनी के राजपुर में हुई हिंसा के एक मामले में पांच लोगों की मौत से जुड़े इस केस में अप्रैल, 2013 में निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया. सज्जन कुमार को हत्या, साज़िश रचने, दंगा भड़काने और भड़काऊ भाषण देने का दोषी करार दिया गया.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास के बाहर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के रूप में क्रमशः अशोक गहलोत तथा सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए अलबर्ट हॉल पहुंचीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद तथा अन्य नेता.

महाराष्ट्र में गोंडिया जिले के गोथनगांव वनक्षेत्र में रविवार को एक तेंदुए का शव बरामद हुआ, जिसके पंजे कटे हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली के दो घाव भी मिले हैं.

राजस्थान में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के रूप में क्रमशः अशोक गहलोत तथा सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जयपुर पहुंच गए हैं.

विशाखापट्टनम के चक्रवाती तूफान चेतावनी केंद्र के अनुसार, रविवार को गंभीर चक्रवाती तूफान 'फेथाई' कुछ कमज़ोर हुआ है, लेकिन वह अब भी गंभीर चक्रवाती तूफान ही है. वह इस वक्त मछलीपट्टनम से 160 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है, और काकीनाडा से 190 किलोमीटर दक्षिण में है, और इसके सोमवार दोपहर तक काकीनाडा को पार कर जाने की आशंका है.

मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 326 रन बनाने वाली मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम ने चौथे दिन के खेल में भोजनावकाश तक चार विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं, और भारत (पहली पारी में 283 रन) के खिलाफ उनकी कुल बढ़त अब 233 रन हो गई है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने राफेल मुद्दे को लेकर अटॉर्नी जनरल के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया.

शेयरों में तेज़ी, BSE सेंसेक्स 223.45 अंक चढ़कर 36,186.38 पर, NSE निफ्टी 55.40 अंक उछलकर 10,860.85 पर कर रहे हैं कारोबार.
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज (सोमवार को) फैसला सुनाएगा. जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की खंडपीठ सोमवार सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगी. दिल्ली छावनी के राजपुर में हुई हिंसा के एक मामले में पांच लोगों की मौत से जुड़े इस केस में अप्रैल, 2013 में निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था.
राजस्थान : सोमवार को जयपुर में सिर्फ मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. फिलहाल किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद सभी नेता मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

देखें VIDEO: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है. पीर पंजाल पर्वत शृंखला में भारी बर्फबारी के चलते मुगल रोड पिछले सात दिन से बंद है.

जयपुर : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा, "एक बार मंत्रिमंडल तय हो जाएगा, तो मुख्यमंत्री उनकी सलाह पर काम करना शुरू कर देगा... जब ऐसा होगा, तो हम वह करेंगे, जो जनता के हित में होगा, और घोषणापत्र हमारी प्राथमिकता होगा..."

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फेथाई' के 17 दिसंबर दोपहर को आंध्र के तट पर काकीनाडा को पार करने की आशंका है.

आंध्र प्रदेश : चक्रवाती तूफान 'फेथाई' के चलते हो रही बारिश की वजह से 22 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, एक ट्रेन का समय बदला गया है, तथा एक अन्य ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. तूफान के सोमवार दोपहर तक पहुंचने की आशंका है.

जयपुर : राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अपने आवास पर कहा, "राज्य तथा राज्य की जनता के लिए नई शुरुआत है... उन्होंने हम पर विश्वास किया, और हमारा काम आज से शुरू हो रहा है... जैसे ही मंत्रिमंडल बन जाएगा, हम जनता से किए वादों पर काम शुरू कर देंगे... हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करेंगे..."

राहुल राफेल, बोफोर्स के बीच अनैतिक समानता दिखाने को बेताब : अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि राफेल के संबंध में सरकार के खिलाफ कहा गया हर शब्द झूठा साबित हो गया है और उन्होंने कहा कि राफेल की ऑडिट समीक्षा सीएजी के यहां लंबित है. जेटली ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राफेल और बोफोर्स के बीच एक अनैतिक समानता दिखाने के लिए बेताब है. 
सीपीआईएम सांसद मोहम्मद सलीम ने राफेल मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जबकि उनके साथ-साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी तीनों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. समारोह में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 
अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल आज लेंगे सीएम पद की शपथ

राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सीएम पद की शपथ लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के की नेता मौजूद होंगे.
जापान के सपोरो सिटी में एक पब के समीप जोरदार धमाका हुआ है. इस हादसे में 42 लोगों के घायल होने की खबर है.
राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित यूपीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com