विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मोहाली टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. विराट कोहली ने बनाया नाबाद अर्धशतक.
28 सितम्बर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता जाएंगे. जेपी नड्डा संगठन से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा एनआरसी के मुद्दे पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 1 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे. अमित शाह वहां दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी ठीक उसी दिन आई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने दिल्ली आईं.
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाएगी बीजेपी. पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं तैयारी की समीक्षा. अमित शाह बीजेपी के देश भर के सभी सांसदों को करेंगे संबोधित. अमित शाह का संबोधन 21 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगा. सभी सांसदों से अपने-अपने राज्यों के प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है.
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल बचने की अपील की: सीईसी सुनील अरोड़ा.

अक्षरधाम के पास एक ऑरेंज रंग की क्लस्टर बस ने 7 गाड़ियों को टक्कर मारी. 5 से 6 लोगों की घायल होने की खबर. काफी देर तक लगा रहा जाम. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार.
कांग्रेस ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया. हालांकि, उसने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार तंबाकू वाले सिगरेट और पान मसाले पर भी पाबंदी लगाएगी. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, 'ई सिगरेट पर प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं, लेकिन हम यह भी पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार तंबाकू वाले सिगरेट और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगाएगी?' 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टल गई है.
CBI की पंचकूला स्थित विशेष अदालत ने मानेसर भूमि घोटाले से जुड़े मामले में सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर और AJL भूमि आवंटन केस में सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्टूबर तय की है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन ने बताया, "(ई-सिगरेट पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करने पर) पहली बार किए गए अपराध को लेकर प्रस्तावित सज़ा एक साल तक की कैद अथवा एक लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों दिए जा सकते हैं... इसके बाद किए जाने वाले अपराध के लिए तीन साल तक की कैद अथवा पांच लाख रुपये का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं... प्रतिबंध ई-हुक्का पर भी लागू होगा..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने JNU देशद्रोह मामले की अगली तारीख 25 अक्टूबर तय की है.

बेंगलुरू : एम.जी. रोड स्थित UCO बैंक की शाखा में आग लग गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

केंद्रीय कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "रेलवे वालों को 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा..."

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज़ के सदस्य खयाल दास कोहिस्तानी ने कहा, "पिछले चार महीनों में 25-30 हिन्दू लड़कियों को अगवा किया गया, वे कभी वापस नहीं आईं... कब तक अत्याचार जारी रहेंगे...? कब तक यहां रहने वाले हिन्दू लाशें उठाते रहेंगे...? कब तक हमारे मंदिर जलाए जाते रहेंगे...?"

सरकारी महकमों के लिए गाड़ियां खरीदने पर लगी रोक हटाई गई
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 17 की मौत

पटना से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए हैं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. इस बीच कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. विभाग का कहना है कि इन आंकड़ों में और वृद्घि होने की आशंका है. इधर, वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
नई शिक्षा नीति का प्रस्ताव: देशभर के कॉलेजों में दाखिलों के लिए होगा एक ही टेस्ट, नहीं चलेगा कट ऑफ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के जामतारा में कहा, "जब हम सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, राहुल गांधी उसका विरोध करते हैं... जब हम हवाई हमला करते हैं, वह सबूत मांगते हैं... उन्हें देश की जनता को बताना चाहिए कि वह किस दिशा में जाना चाहते हैं..."

मैला ढोने और सीवर की सफाई के तरीकों पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, SC/ST एक्ट पर केंद्र की अर्ज़ी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मैला ढोने और सीवर की सफाई के तरीकों पर सरकार को फटकार लगाई, और पूछा कि उनके जीवन की रक्षा के लिए सरकारों ने क्या किया है...? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके पास सुरक्षात्मक गियर, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं हैं, जबकि दुनिया के किसी अन्य हिस्से में ऐसा नहीं होता है. कोर्ट के मुताबिक, यदि इस तरह की प्रथाएं जारी रहती हैं, तो देश में समानता की शुरुआत नहीं की जा सकती.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में कहा, "पावन संथाल परगना से आज शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा हमें आगामी विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण बहुमत तक लेकर जाएगी... (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) अटल (बिहारी वाजपेयी) जी ने झारखंड का गठन किया, और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ने उसे फलने-फूलने में मदद की... हमने पांच साल में राज्य को बदल डाला है..."

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री लक्ष्मण संगप्पा सावदी ने कहा, "नए मोटर व्हीकल कानून के तहत जुर्माने की रकमों को आज (बुधवार) शाम तक ही संशोधित कर दिया जाएगा..."

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने जामतारा में कहा, "हमारे स्वतंत्रता सेनानियों बिरसा मुंडा और सिद्धू-कान्हू के सपने पूरे हो गए, जब अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया... मैं राज्य की जनता की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं... मुझे पूरा भरोसा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पाक-अधिकृत कश्मीर भी भारत में शामिल कर लिया जाएगा..."

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर चुनाव आयोग का रुख बिल्कुल स्पष्ट है... इस मुद्दे को उठाने का कोई लाभ नहीं, जब कोई फैसला किया ही नहीं जा सकता... लोगों के मन में हैकिंग को लेकर डर हैं, इसलिए हम इसके बारे में सोचेंगे..."

नोएडा में एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करने वाली महिला ने कंपनी के मालिक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने तथा अश्लील हरकत का आरोप लगाया है.
ऑड-ईवन के खिलाफ याचिका खारिज, NGT ने सुनवाई से किया इनकार
NDTV संवाददाता के अनुसार, अगस्तावेस्टलैंड VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मामले में केंद्र सरकार की अर्ज़ी पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दिल्ली में ट्रैफिक चालानों में भारी कमी, करीब 78 प्रतिशत कम हुए चालान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एवं यमुना नदी के तटीय हिस्सों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रयागराज तथा वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.
बिहार : भारी बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में पानी भर गया है.

असम : हिरासत में महिलाओं का उत्पीड़न करने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

गुवाहाटी से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, असम के दरांग जिले में हिरासत में तीन महिलाओं का कथित रूप से उत्पीड़न करने पर एक महिला कॉन्स्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. तीनों महिलाएं, जो बहनें हैं, द्वारा दरांग के पुलिस अधीक्षक (SP) के पास शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 11 सितंबर को बरहा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी महेंद्र शर्मा और कांस्टेबल बिनीता बोरो को निलंबित कर दिया.
बिहार : पटना में मंगलवार को भारी बारिश के बाद पुलिस की एक इमारत तथा उसके पास पुलिसकर्मियों के लिए लगाए गए टैंट पर एक पेड़ के गिर जाने की वजह से 10 पुलिसकर्मी ज़ख्मी हो गए.

प्रयागराज : बारिश के चलते गंगा और यमुना नदियों में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से नगर के निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सीमाओं का इतिहास लिखे जाने के काम को शुरू करने के लिए स्वीकृति दे दी है. राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च, नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ आरकाइव्स, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के साथ बैठक की थी. उम्मीद की जा रही है कि यह काम दो साल में पूरा कर लिया जाएगा.

CJI को उम्‍मीद - 17 नवंबर तक तय हो जाएगा, अयोध्‍या में राम मंदिर बनेगा या नहीं

NDTV संवाददाता के अनुसार, अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26वें दिन की सुनवाई के दौरान देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे, जिसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा. CJI ने कहा कि इसके बाद जजमेंट लिखने के लिए जजों को चार हफ्तों का वक्त मिलेगा. इस दौरान अगर पक्षकार मध्यस्थता या किसी अन्य तरीके से मामला निपटाना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यस्थता को लेकर गोपनीयता बनी रहेगी, लेकिन चूंकि सुनवाई काफी आगे बढ़ चुकी है, इसलिए वह भी जारी रहेगी. CJI को उम्मीद है कि मामले में 17 नवंबर तक फैसला आएगा, और इसी दिन CJI सेवानिवृत्त होंगे.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 35 पैसे बढ़कर 71.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आए किसान, बेटी की मौत

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 66-वर्षीय एक किसान और उसकी बेटी की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम शाहपुर इलाके के पास किसान की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. मृतकों की शिनाख्त काकड़ा गांव के निवासी जिले सिंह और ज्योति के रूप में हुई है.
उत्तराखंड : भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए. सेनाप्रमुख बद्रीनाथ मंदिर भी जाएंगे.

हरियाणा : AJL भूमि आवंटन मामले तथा मानेसर भूमि घोटाले से जुड़े केस में पेशी के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा CBI की पंचकूला स्थित विशेष अदालत में पहुंच गए हैं.

शेयरों में उछाल, BSE सेंसेक्स में 144.39 अंक की तेज़ी, 36,625.40 पर पहुंचा.

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में तीसरी कक्षा के छात्र ने चौथी कक्षा के छात्र को चाकू मारा

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मामूली विवाद को लेकर तीसरी कक्षा के एक स्कूली छात्र ने चौथी कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित अमीर (9) पर मंगलवार को तीसरी कक्षा के छात्र ने हमला किया, जब वे जलालाबाद शहर में स्कूल से अपने घर लौट रहा था.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मामूली विवाद को लेकर एक स्कूली छात्र ने चौथी कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया.
जम्मू एवं कश्मीर : भारतीय सेना JAK LI रेजिमेंट (जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री) में 2,780 रिक्तियों पर भर्ती करने जा रही है. श्रीनगर स्थित JAK LI रिक्रूटमेंट सेंटर के कमांडेंट ने बताया, "ARO (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस) जम्मू, ARO श्रीनगर तथा JAK LI रेजिमेंटल सेंटर अभ्यर्थियों के चयन के लिए रैलियां करेंगे..."

सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया 'जनता दरबार'
पाकिस्तान: सिंधी हिंदू लड़की की कथित हत्या के विरोध में कराची में प्रदर्शन करते लोग
ओडिशा: 11वीं कक्षा के छात्र को चार सीनियर्स ने पीटा.
झारखंड: पलामू जिले में हुई जबरदस्त बारिश के बीच हुए वज्रपात से दो लड़कियां समेत छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया अलग अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
देश के दूसरे चंद्र अभियान 'चंद्रयान 2' के लैंडर के साथ संपर्क टूटने के बाद मिले समर्थन पर इसरो ने मंगलवार को सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया.
पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत खेन्द्रा गांव में आज विषधर सांप ने 28 वर्षीय दिलीप सिंह को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com