8 years ago
नई दिल्ली:
नोटबंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश
आइये हम एक नए उज्जवल भविष्य का निर्माण करें. जय हिंद- प्रधानमंत्री
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रूकने नहीं देना है- प्रधानमंत्री


पीएम मोदी ने कहा, आज भी हमारे देश में सकारात्मक संस्कार मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, नोटबंदी के बाद एक राष्ट्र के रूप में भारत के हर नागरिक ने धैर्य और लोकशक्ति का दर्शन कराया है.
ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट से जुड़ रहे हैं. कल ही सरकार ने बाबा साहेब भीमराव के नाम पर BHIM नाम से ऐप लॉन्च किया- पीएम मोदी
देश में सभी चुनाव साथ कराने पर बहस का सार्थक समय है- पीएम
अब सभी राजनीतिक दल ईमानदार लोगों की भावना का आदर करें, उनके गुस्से को समझें- प्रधानमंत्री मोदी
सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी नई योजना शुरू करने जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के लिए 7.5 लाख रपये तक की जमा पर 8 प्रतिशत ब्याज की गारंटी होगी. ब्याज का भुगतान मासिक किया जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गर्भवती महिलाओं के लिए भी देशव्यापी योजना. देश के 650 से जयादा जिलों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण, डिलीवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की आर्थिक मदद करेगी. यह राशि उनके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी- पीएम
सरकार छोटे व्यावसायियों के दो करोड़ रुपये तक कर्ज की गारंटी लेगी. इससे पहले यह सीमा एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की थी. छोटे कारोबारियों को ज्यादा कर्ज मिलेगा. बैंकों से छोटे व्यावसायियों के लिए नकद कर्ज सीमा को मौजूदा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने को कहा गया है : पीएम मोदी
सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा- पीएम
पीएम ने कहा, किसानों द्वारा जिला सहकारी बैंकों और प्राथमिक सामितियों से रबी फसल की खातिर लिए गए कर्ज पर सरकार 60 दिन का ब्याज देगी.
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई में छह प्रतिशत और खाद की बिक्री में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है- पीएम
2017 में गांव में रहने वाले लोग जो अपना घर बनाना चाहते हैं, उसका विस्तार करना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर में तीन प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ-सबका विकास. इसके चरितार्थ करने के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही हैं. आजादी के इतने समय बाद भी लाखों लोगों के पास अपना घर नहीं. जब अर्थव्यवस्था में कालाधन बढ़ा तो गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं की घोषणा.. नौ लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर में चार प्रतिशत छूट और 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट मिलेगी :
बैंक गरीबों को ध्यान में रखकर काम करें. बैंक लोकहित में उचित निर्णय लें - प्रधानमंत्री
पीएम ने कहा, नोटबंदी के बाद कुछ बैंकों में कुछ लोगों के गंभीर अपराध भी सामने आए हैं. कहीं-कहीं सरकारी कर्मचारियों के भी इनमें शामिल होन की बातें सामने आईं. ऐसे काले काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
आदतन बेइमान लोगों को भी अब तकनीक की ताकत के कारण काले कारोबार से निकलकर ईमानदारी से काम करना ही होगा : पीएम
पीएम ने कहा, काला धन समाज के लिए नासूर बन गया है.
कइ तब सच्चाई से मुंह मोड़ेंगे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के खिलाफ यह सवाल स्वाभाविक है कि अब बेईमानों का क्या होगा. कानून-कानून का काम करेगा और पूरी कठोरता है. यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने के पक्ष में है.


पीएम ने कहा - नोट महंगाई बढ़ा रहे थे. कालाबाजारी बढ़ा रहे थे. कोशिश संतुलन बनाने की है.
बैंकिंग को सामान्य करने पर हमारा जोर है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे पता है कि लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए कतारों में खड़े होना पड़ा, लेकिन लोग भ्रष्टाचार , काला धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ाई में एक कदम भी पीछे नहीं हटना चाहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...
देशवासी घुटन से मुक्ति का मौका खोज रहे थे- प्रधानमंत्री
दीवाली के बाद देश शुद्धि यज्ञ का गवाह बना - पीएम नरेंद्र मोदी
The Prime Minister will address the nation at 7:30 PM this evening.
- PMO India (@PMOIndia) December 31, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.30 बजे देश को संबोधित करेंगे. नोटबंदी पर रखेंगे अपनी बात.
उन्होंने व्यापार योजना ड्रॉ पर बोलते हुए कहा कि 100 दिन में लाखों परिवार में इनाम जाएगा. 100 दिनों तक हर रोज 15 हजार लोगों को एक हजार रुपये का इनाम मिलेगा. 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के दिन इसका मेगा ड्रा होगा.
कैशलेस अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आपका अंगूठा, आपका बैंक और आपका अंगूठा आपकी पहचान है. अंबेडकर के बारे में बोलते हुए कहा कि वह दलित, पीड़ित लोगों के मसीहा थे.
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब बहुत महान अर्थशास्त्री थे. उनके विचारों का परिणाम ही था कि देश में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की शुरुआत हुई.
इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर 'भीम' रखा गया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीक अमीरों का ही नहीं गरीबों का भी खजाना है.
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर को लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप BHIM लॉन्च किया.


उसके बाद 3 और 4 जनवरी को राज्यों की राजधानियों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. उसके बाद 5 और 6 जनवरी को जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला जाएगा.
इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. वह सरकार पर अपने आक्रामक रुख को बनाए रखना चाहती है. उसी कड़ी में 2 और 3 जनवरी को शीर्ष स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के नेता सरकार को घेरेंगे.
पीएम Digital payment को बढ़ावा देने के लिए अभी तक किये गए ऐलान को और आगे बढ़ाते हुए और रियायतों की घोषणा कर सकते है.
सरकार के खाते में आने वाली रकम को किसानों, गरीबों और मजदूरो के लिए बड़े ऐलान के रूप में PM देश के सामने रख सकते है. जनधन खातों को लेकर भी महत्वपूर्ण ऐलान संभव है.
विपक्ष बार-बार आरोप लगा रहा है कि सरकार को इससे कोई फायदा नहीं हुआ, उसका जवाब होगा, नए नोट में कितना पैसा पकड़ा गया. उसकी एक वृहद् जानकारी देकर संकेत देंगे कि कोई बच नहीं सकता. बैंकों पर हो रही कार्रवाई की भी पुख्ता जानकारी दी जाएगी.
पीएम 500 और 1000 के कितने नोट खजाने में आए इसका खाका भी रखेंगे. साथ ही 8 Nov तक कितना पैसा प्रचलन में था और 30 दिसंबर तक कितना पैसा वापस आया इसका लेखा-जोखा रखेंगे.
नोटबंदी के बाद आए आदेशों को लेकर विपक्ष के हमले का सामना करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी यह जानकारी भी दे सकते हैं कि उन्होंने इतने बदलाव क्यों किए.वह बजट के एक महीने पहले उठाए जाने वाले क़दमों का ब्योरा भी दे सकते हैं.
नोटबंदी को लेकर 31 दिसंबर की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के मौके पर पीएम देश की जनता को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कठिनाई के बावजूद संयम बनाए रखा. साथ ही इन 50 दिनों में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए उनका ब्यौरा भी दिया जाएगा.