विज्ञापन
9 years ago
मुंबई: #बनेगास्वच्छइंडिया : 12 घंटे के क्लीनेथॉन में लोगों ने सफाई के लिए 1.16 करोड़ घंटे का वक्त देने की शपथ ली
#बनेगा स्वच्छ इंडिया: 12 घंटे के क्लीनेथॉन में लोगों ने सफाई के लिए 1.16 करोड़ घंटे का वक्त देने की शपथ ली।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्‍लीनेथॉन में प्रो कबड्डी लीग की टीम यूमुंबा के खिलाड़ियों ने कहा, 'अगर हम साफ सुथरे नहीं रहेंगे तो हम स्‍वस्‍थ भी नहीं रह सकते।
#बनेगास्वच्छइंडिया : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (भेल) के प्रबंध निदेशक व चेयरमैन अतुल सोबती ने कहा, 'भेल परिवार की ओर से हम स्‍वच्‍छता अभियान के 1 लाख घंटे देने की शपथ लेते हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : स्‍वदेश फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्‍टी ज़रीना मेहता ने कहा, 'हम अगले 3 साल में 25000 शौचालय बनाना चाहते हैं। हम जल्‍द ही प्रति माह 1000 शौचालय के लक्ष्‍य तक पहुंचने वाले हैं।'

#बनेगास्वच्छइंडिया : गायक मीका ने क्‍लीनेथॉन में अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
#बनेगास्वच्छइंडिया : उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा, 'राज्‍य में धार्मिक पर्यटन के लिए आने वाले लोगों की संख्‍या को नियंत्रित करना मुश्किल है। हम स्‍वच्‍छता बनाए रखने और प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल को रोकने के लिए लोगों को समझाने और जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।'
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के स्‍वच्‍छ एम्‍बैसेडर सुरेश रैना ने कहा, समय महत्‍वपूर्ण है, जो भी करने की जरूरत है वह अभी ही किया जाए।
#बनेगास्वच्छइंडिया : बाबा रामदेव ने कहा, 'उन लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता जो हाथ से शौचालयों की सफाई के काम में लगे हैं। यह समाज के किसी एक समुदाय या तबके का काम नहीं है।'
#बनेगास्वच्छइंडिया : छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'स्‍वच्‍छ इंडिया के लिए हमें बड़े पैमाने पर सोचना होगा जिसका सरकार भी एक हिस्‍सा है। साथ ही स्‍थानीय निकाय, एनजीओ और ग्राम समुदाय भी...'
#बनेगास्वच्छइंडिया : बाबा रामदेव ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत बस एक फोटो शो बनकर नहीं रह जाना चाहिए।
#बनेगास्वच्छइंडिया : स्‍वच्‍छ एम्‍बैसेडर बाबा रामदेव भी स्‍वच्‍छ इंडिया क्‍लीनेथॉन से जुड़े।
#बनेगास्वच्छइंडिया : महाराष्‍ट्र सरकार के एक लाख कर्मचारियों ने साल में 50 लाख घंटे स्‍वच्‍छता के लिए देने की शपथ ली है। और इसके साथ ही 12 घंटे के इस क्‍लीनेथॉन में स्‍वच्‍छता के लिए 1 करोड़ घंटे का आंकड़ा पार हो गया।
#बनेगास्वच्छइंडिया : शेफ और उद्यमी संजीव कपूर ने कहा, 'स्‍वच्‍छता पहले घर से ही शुरू होती है और हमें उस पर ही ध्‍यान देने की जरूरत है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : कूड़ा प्रबंधन के मामले में केरल देश के अन्‍य हिस्‍सों से कहीं आगे है और यहां अब कूड़ा कम कैसे हो इस पर काम हो रहा है। क्‍लीनेथॉन में विशेषज्ञों ने केरल की इस कामयाबी पर चर्चा की।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अभिनेता इकबाल खान ने कहा, 'हमें स्‍वच्‍छता के महत्‍व के संदेश को देश के दूर दराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। मैं कश्‍मीर का रहने वाला हूं और आज भी लोग वहां खुले में शौच करने जाते हैं।'
#बनेगास्वच्छइंडिया : जो लोग हमारे शहरों को स्‍वच्‍छ रखते हैं, उनके लिए काम करने की बदतर और विपरीत परिस्थितियां बेहद शर्मनाक और अस्‍वीकार्य हैं। क्‍लीनेथॉन में इस पर चर्चा हुई।

#बनेगास्वच्छइंडिया :  सीमा सिरोही का 22 साल का बेटा सीवेज पाइप की सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से अपनी जान गंवा बैठा। सीमा ने सीवेज की सफाई करनेवालों का दर्द उजागर किया और बताया कि किन मुश्किल हालात में वो काम करते हैं। उनके पास मूलभूत सुविधाएं और यहां तक कि मास्‍क भी नहीं होता।
#बनेगास्वच्छइंडिया : कौन बनेगा स्‍वच्‍छ पति : क्‍लीनेथॉन के मंच पर बच्‍चन से मिले बच्‍चन
#बनेगास्वच्छइंडिया : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 2019 तक मध्यप्रदेश के हर घर में शौचालय बनाने का हमारा लक्ष्य है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : जया बच्चन ने क्लीनेथॉन के मंच पर कहा, सिर्फ बच्चों को ही नहीं उनके माता-पिता को भी स्वच्छता के बारे में बताना चाहिए।
#बनेगास्वच्छइंडिया : पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी भी पहुंचे क्लीनेथॉन के मंच पर
#बनेगास्वच्छइंडिया : जया बच्चन भी पहुंची क्लीनेथॉन के मंच पर
अपने ही देश को साफ करने में कैसी शर्म, इनसे भी कुछ सीखें...
#बनेगास्वच्छइंडिया : आदर पूनावाला ने सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया की ओर से 10,000-15,000 घंटे स्वच्छ भारत अभियान को देने की बात कही है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास नंदिनी गांव की संजना ने अपने गांव को खुले में शौच की मजबूरी व समस्या से निजात दिलाने में मदद की। संजना व उनके ही समाज के चार और लोग घर-घर जाकर स्वच्छता के महत्व को बताते हैं। वे स्वच्छता के अपने अभियान को अब 12 गांवों तक ले गई हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : हमारे देश में किन्नर समाज के लोग आम तौर पर खुशी के मौकों पर नाच-गाकर अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन संजना की सोच कुछ अलग है। उन्होंने सोचा की वे नाचने-गाने की अपनी इस कला को समाज के भले के लिए इस्तेमाल करेंगी और उन्होंने स्वच्छता के प्रति चेतना जगाने का काम किया।
#बनेगास्वच्छइंडिया : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा, पिछले छह महीने से कुछ अधिक समय में आंध्र प्रदेश के कनागानीपल्ली मंडल के मुथावकुंटलापल्ली गांव को हम आत्मनिर्भर बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब इस गांव में कोई भी खुले में शौच नहीं करता और यहां अपनी कचरा प्रबंधन प्रणाली है। यही नहीं यहां एलईडी लाइट्स लगी हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और एग्जक्यूटिव डायरेक्टर आदर पूनावाला ने बताया कि उनका संगठन स्वच्छ भारत के लिए क्या कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कॉर्पोरेट्स को स्वच्छ भारत के लिए समय और फंड दोनों देने होंगे।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्लिनेथॉन के मंच पर पहुंचे अभिनेता विवेक ओबरॉय
#बनेगास्वच्छइंडिया : अलवर के अंबेडकर नगर में कुछ दिन पहले स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्लीनेथॉन में स्वच्छ भारत के लिए 48.7 लाख घंटे की शपथ ली गई
#बनेगास्वच्छइंडिया : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि भारत दुनिया की सुपर पावर तो बनना चाहता है, लेकिन यहां कोई राज्य ऐसा नहीं है जहां खुले में शौच की प्रवृत्ति न हो।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्लीनेथॉन के मंच पर पहुंचे सिंगर कैलाश खेर
#बनेगास्वच्छइंडिया : पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने स्वच्छ भारत के लिए इस साल 1,000 घंटे देने की शपथ ली
#बनेगास्वच्छइंडिया : आईपीजी के सीईओ शशि सिन्हा ने इस साल स्वच्छता अभियान के लिए 1,000 घंटे देने की शपथ ली।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्लीनेथॉन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा
पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि उनका मंत्रालय स्वच्छ भारत अभियान के लिए क्या कर रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उनका मंत्रालय क्या कर रहा है....
#बनेगास्वच्छइंडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को स्वच्छ भारत अभियान का अंबेस्डर बनाया है। उनका कहना है कि सफाई की आदत छोटी उम्र से ही डालनी चाहिए और फिर यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्या आपने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया है? आप अपनी कहानी हमारे साथ साझा करें...
#बनेगास्वच्छइंडिया : गुरु नानक कॉलेज के छात्रों ने मुंबई के जीटीबी स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाकर बनाया चकाचक...
#बनेगास्वच्छइंडिया : मेक माई ट्रिप की ओर से कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपक कालरा ने स्वच्छता अभियान के लिए इस साल 5,000 घंटे देने की शपथ ली।
#बनेगास्वच्छइंडिया : परिवर्तन हमारे अपने अंदर से आना चाहिए, तभी स्वच्छ भारत की मुहिम को सफल बनाया जा सकता है : परिणीति चोपड़ा
#बनेगास्वच्छइंडिया : साइरस ब्रोचा के साथ क्लीनेथॉन के मंच पर पहुंची अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा।
#बनेगास्वच्छइंडिया : टॉक्सिक्स लिंक के डायरेक्टर रवी अग्रवाल का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट एक बड़ी समस्या है
#बनेगास्वच्छइंडिया : कवि और अभिनेता शैलेष लोढ़ा यानी छोटे पर्दे के 'तारक मेहता' ने कविता के माध्यम से स्वच्छता और देशभक्ति की बात की।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अगा खान ट्रस्ट के सीईओ रतीश नंदा का कहना है कि सिविल सोसाइटी को सरकार के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए
#बनेगास्वच्छइंडिया : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम पहुंची क्लीनेथॉन के मंच पर।
#बनेगास्वच्छइंडिया : स्कूल और कॉर्पोरेट कंपनियां भी स्वच्छ अभियान से जुड़ी, कईयों ने ली शपथ... आप भी लें
क्लीनेथॉन में साइसर ब्रोचा भी पहुंच रहे हैं

#बनेगास्वच्छइंडिया : डाबर इंडिया के वाइस चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने संगठन की ओर से शपथ ली कि वे इस साल 5,000 घंटे स्वच्छता अभियान को देंगे।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर स्वच्छता के लिए बेहतरीन मिसाल है। इतने बड़े प्रांगण और इतने ज्यादा लोग यहां आते हैं फिर भी यह साफ सुथरा है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं को सफाई के लिए एक साथ आना होगा
#बनेगास्वच्छइंडिया : सफाई के लिए जो काम पिछले 12 साल में नहीं हुआ वो क्लीनेथॉन के इन 12 घंटों में हो जाएगा : स्वामी चयदानंद सरस्वती
#बनेगास्वच्छइंडिया : उस्ताद अमजद अली खान का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान 50 साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था।
#बनेगास्वच्छइंडिया : सुरों का रियाज भी एक तरह का सफाई अभियान ही है : अमजद अली खान
#बनेगास्वच्छइंडिया : चेन्नई के मरीना बीच में नोची कुप्पम पर की कई सफाई के बाद गंदगी का ये भंडार लग गया
#बनेगास्वच्छइंडिया : सरोद वादक अमजद अली खान और उनके दोनों बेटों ने क्लीनेथॉन के मंच पर अपने संगीत से सभी का मन मोह लिया
#बनेगास्वच्छइंडिया : अमजद अली खान, अमान अली खान और अयान अली खान भी पहुंचे क्लीनेथॉन के मंच पर। 'वंदे मातरम' की धुन से सजाया क्लीनेथॉन का मंच
#बनेगास्वच्छइंडिया : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन और एमडी एस. झा ने अपने संगठन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान के लिए इस साल 20,000 घंटे देने की शपथ ली।

#बनेगास्वच्छइंडिया : युवाओं के संगठन 'भूमि' के स्वयंसेवक चेन्नई में मरीना बीच के नोची कुप्पम पर कर रहे हैं सफाई
#बनेगास्वच्छइंडिया : 5 लाख घंटे स्वच्छता अभियान की शपथ की मुहिम के लिए शुरू हुए क्लीनेथॉन के पहले 3 घंटे में ही 48 लाख घंटे सफाई की शपथ ली जा चुकी है। आप भी सफाई की शपथ ले सकते हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : वाराणसी के सनबीम स्कूल ने स्वच्छ भारत अभियान में 27 लाख घंटे देने की शपथ ली
#बनेगास्वच्छइंडिया : बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली भी पहुंचे क्लीनेथॉन के मंच पर। कहा, 'समाज और पास-पड़ोस की सफाई से साथ ही सोच को भी स्वच्छ करने की जरूरत है।'
#बनेगास्वच्छइंडिया : गुजरात में अहमदाबाद की मंजुला दफ्तर-दफ्तर जाकर कागज उठाती हैं, 35 साल पहले वो इससे केवल 10 रुपये प्रतिदिन कमाती थीं। आज 35 साल बाद उनका सालाना टर्नओवर 1 करोड़ से पार पहुंच गया है और कई अन्य लोग उनके साथ काम करते हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया क्लीनेथॉन में अब तक इन मुद्दों पर हुए बात
शौचालय बनाने और उन्हें मैंनटेन करने की जरूरत
कचरा प्रबंधन और कचरा निपटान के लिए बेहतर व्यवस्था
स्वच्छता और सफाई की जरूरत और महत्व पर बच्चों को शिक्षित करना
#बनेगास्वच्छइंडिया : चेन्नई में मरीना बीच के नोची कुप्पम पर सफाई अभियान जारी...

#बनेगास्वच्छइंडिया : वेस्ट मैनेजमेंट भी स्वच्छ भारत अभियान का एक प्रमुख अंग है : दीया मिर्जा
#बनेगास्वच्छइंडिया : 'वेस्ट टू कंपोस्ट' और 'वेस्ट टू एनर्जी' इन दो योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। ताकि शहरों से पास कूड़े के ढेर न लगें।
#बनेगास्वच्छइंडिया : देश के सामने सबसे बड़ी समस्या कूड़े के निस्तारण की है : वेंकैया नायडू
#बनेगास्वच्छइंडिया : क्या सरकार प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा सकती है? इससे हमारी जिंदगी में कुछ परेशानियां तो जरूर आएंगी, लेकिन ये हमारी भलाई के लिए है, ये हमारे घर से लेकर जंगलों तक सब जगह बिखरा पड़ा है : दीया मिर्जा
#बनेगास्वच्छइंडिया : अग्ली इंडियन ने बेंगलुरू में गंदे पड़े मेट्रो के पिलर को पेंट करके बनाया सुंदर। यही नहीं वे सफाई के लिए दान भी दे रहे हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अग्ली इंडियन नाम से काम करने बाले बेंगलुरू के युवा अपने शहर को सुंदर बना रहे हैं। उनका कहना है कि हमने चेहरे ढके हुए हैं, क्योंकि हम कौन हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि हम क्या कर रहे हैं ये मायने रखता है।
#बनेगास्वच्छइंडिया : गुड़गांव के श्रीराम कॉलेज ने सालभर में 5,000 घंटे स्वच्छता को देने की शपथ ली।
#बनेगास्वच्छइंडिया : भले ही ग्रामीण हो या शहरी, हर स्कूल में शौचालय होना चाहिए। स्कूल प्रशासन और अभिभावक संघ को इस ओर मिलकर काम करना होगा : वेंकैया नायडू
#बनेगास्वच्छइंडिया : वेंकैया नायडू ने कहा, स्वच्छता को स्कूली शिक्षा का एक हिस्सा होना चाहिए।
#बनेगास्वच्छइंडिया : चेन्नई में वॉलिंटीयर मरीना बीच के 1.5 किमी चौड़े नोची कुप्पम को साफ करने जा रहे हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अभिनेत्री दीया मिर्जा भी पहुंची क्लीनेथॉन के मंच पर
#बनेगास्वच्छइंडिया : राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी स्वयं सेवक स्वच्छ भारत से जुड़े। आप भी सफाई की शपथ लें...

#बनेगास्वच्छइंडिया : कलिंगा इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं साल में 20 लाख घंटे स्वच्छ भारत की तरफ अपना योगदान देंगे।

#बनेगास्वच्छइंडिया : कलिंगा स्टूडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के 25,000 छात्र-छात्राएं स्वच्छ भारत के लिए काम करेंगे।
#बनेगास्वच्छइंडिया : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में समझाने को कहा
#बनेगास्वच्छइंडिया : अगर आप (अमिताभ बच्चन) लोगों से स्वच्छता अभियान के लिए अपील करेंगे तो इसका अच्छ असर पड़ेगा : वेंकैया नायडू
#बनेगास्वच्छइंडिया : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्लीनेथॉन से जुड़े।
#बनेगास्वच्छइंडिया : एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा अपनी तरफ से स्वच्छता अभियान को सालभर में 50 घंटे देंगे
#बनेगास्वच्छइंडिया : कलाकारी के जरिए वॉलंटीयर स्वच्छता अभियान का समर्थन कर रहे हैं।
#बनेगास्वच्छइंडिया : एनडीटीवी ग्रुप स्वच्छता अभियान के लिए इस साल 10 हजार घंटे देगा।
#बनेगास्वच्छइंडिया : डेटॉल बनाने वाली कंपनी रेकिट बैंकीज़र के नीतीश कपूर ने कहा उनकी कंपनी स्वच्छ भारत के लिए साल में 20,000 घंटे देगी।
#बनेगास्वच्छइंडिया : अमिताभ बच्चन स्वच्छता के लिए सालभर में 50 घंटे देंगे।
#बनेगास्वच्छइंडिया : मध्य प्रदेश के इंदौर में भी चल रहा है सफाई अभियान।
#बनेगास्वच्छइंडिया : बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन के तहत देशभर के कई शहरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में यमुना के कुदसिया घाट पर भी सफाई अभियान चल रहा है
#बनेगास्वच्छइंडिया : शपथ लें कि हम अपने घर, आसपास और दफ्तर में सफाई अभियान चलाएंगे : अमिताभ बच्चन
#बनेगास्वच्छइंडिया : पिछले साल के प्रयास के बाद कई छोटे-छोटे कदम उठाए गए, लेकिन उसका परिणाम बड़ा निकला : अमिताभ बच्चन
#बनेगास्वच्छइंडिया : हमारे देश में 53 फीसदी आबादी के पास शौचालय नहीं हैं। इसकी वजह से बीमारिया बढ़ रही हैं : अमिताभ बच्चन
#बनेगास्वच्छइंडिया : अभियान के अंबेस्डर और महानायक अमिताभ बच्चन क्लीनेथॉन के स्टेज पर पहुंचे।
दिल्ली में सुबह-सवेरे ही स्वयं सेवक यमुना के तट पर सफाई के लिए पहुंच गए
#बनेगास्वच्छइंडिया : करीब 400-500 स्वयं सेवक दिल्ली में यमुना तट पर सफाई के लिए पहुंचे हैं। उम्मीद करते हैं कि स्वयं सेवकों की यह कोशिश बर्बाद नहीं होगी।
#बनेगास्वच्छइंडिया : पिछले साल के क्लीनेथॉन से ही स्वयं सेवकों ने वाराणसी के अस्सी घाट पर सफाई व्यवस्था बनाए रखी है
मुंबई में दादर रेलवे स्टेशन पर कुछ देर पहले ही सफाई शुरू हुई है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के करीब 200 बच्चे वहां हाथों में झाडू लेकर पहुंच चुके हैं। करीब 200 अन्य स्वयं सेवकों के जल्द वहां पहुंचने की उम्मीद है।
स्वच्छ भारत अभियान के लिए धन्यवाद, भारत को स्वच्छ रखना अब जरूरत बन गई है। लेकिन यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान को सफल बनाएं : विक्रम चंद्रा
एनडीटीवी ग्रुप के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ विक्रम चंद्रा ने लोगों से स्वच्छ भारत की ओर कुछ करने और समय देने की अपील की।

बनेगा स्वच्छ इंडिया : अमिताभ बच्चन के साथ शुरू हुआ 12 घंटे का क्लीनेथॉन
क्लीनेथॉन में इन लोगों को सुनने का मिलेगा मौका
अमिताभ बच्चन, कैंपेन अंबेसडर
एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा
राकेश कपूर, ग्लोबल सीईओ, रेकिट बेंकिज़र पीएलसी
नीतीश कपूर, साउथ ईस्ट एशिया हेड, रेकिट बेंकिज़र
सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
रॉनी स्क्रूवाला, फ़ाउंडर ट्रस्टी, स्वदेश फ़ाउंडेशन
उमा भारती, जल संसाधन मंत्री, नदी विकास और गंगा संरक्षण
प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री
एनडीटीवी के डॉ. प्रणॉय रॉय
चंदा कोचर, एमडी और सीईओ, आईसीआईसीआई बैंक
आनंद महिंद्रा, चेयरमैन और एमडी, महिंद्रा ग्रुप
12 घंटे का क्लीनेथॉन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा
सोनाक्षी और अर्जुन कपूर भी एनडीटीवी की एस मुहिम से जुड़ चुके हैं
'देसी गर्ल' प्रिंयका चोपड़ा ने भी मुहिम को अपना समर्थन दिया है। प्रियंका भी स्वच्छ भारत अभियान की अंबेसडरों में से एक हैं।
सचिन तेंदुलकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंबेसडरों में से एक हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी क्लीनेथॉन को अपना समर्थन दिया है।
क्लीनेथॉन में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत भी गूंजेगा।
एनडीटीवी-डेटॉल के इस कैंपेन के अंबेसडर हैं महानायक अमिताभ बच्चन।
आज 12 घंटे चलेगी एनडीटीवी-डेटॉल की स्वच्छ इंडिया मुहिम

यह मुहिम हमारे और आपके साफ़-सुथरे कल के लिए है।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
क्लीनाथॉन, बनेगा स्वच्छ इंडिया, डेटॉल, ए.आर. रहमान, अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, प्रिंयका चोपड़ा, Clinathon, Banega Swachh India, AR Rehman, PM Narendra Modi, Sachin Tendulkar, Amitabh Bachchan, Priyanka Chopra, क्लीनेथॉन, Cleanathon, NDTV-Dettol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com