विज्ञापन
8 years ago
देवेंद्र फडणवीस और अमिताभ बच्‍चन के साथ मुंबई में #MahaCleanathon : हाइलाइट्स
2 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता दिवस में लोग स्‍वच्‍छता के प्रति अपना जितना योगदान दें, वह कम होगा. हमें साफ-सफाई के प्रति अधिक से अधिक अपना योगदान देना होगा : अमिताभ बच्‍चन, ब्रांड एंबेसडर
एनडीटीवी क्‍लीनेथॉन पर इस साल जनवरी में हमने स्वच्छ भारत मिशन के लिए 50 लाख मानव घंटे योगदान करने का वादा किया था. हम 33 लाख घंटे पूरे कर चुके हैं. हमें पूरा विश्‍वास है कि हम 26 जनवरी 2017 तक 60 लाख घंटे के आंकड़ें को छू लेंगे : मनीषा म्हैसकर, प्रधान सचिव (शहरी विकास), महाराष्ट्र


गांववालों द्वारा खुद सरकार से यह कहा जाना चाहिए कि हमारे लिए शौचालय बनवाइए : अमिताभ बच्‍चन
केंद्र या राज्‍य सरकार की किसी भी योजना में जब तक लोगों की सहभागिता नहीं होती, तब तक वह सफल नहीं हो पाती : स्‍नेहल आंबेकर, मेयर, मुंबई


जो अच्‍छा काम कर रहा है, उसका आदर-सत्‍कार कीजिए, लेकिन जो साफ-सफाई नहीं कर रहा, उसे डांटिए मत, बल्कि स्‍वच्‍छता के लिए प्रेरित क‍िजिए : ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन
हमने उदाहरण स्‍थापित करने के लिए आज जेजे हॉस्पिटल में जाकर सफाई की : मुंबई के वाई बी हॉल में बोले अमिताभ बच्‍चन


बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया के महा क्‍लीनेथॉन में संगीतकार प्रसून जोशी ने भी जेजे हॉस्पिटल में स्‍वच्‍छता में अपना योगदान दिया.




बाढ़ एवं जलभराव की समस्‍या इसलिए भी पैदा होती है, क्‍योंकि हम अपने शहरों को साफ नहीं रख पाते- अमिताभ बच्‍चन, ब्रांड एंबेसडर

स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत प्‍लास्टिक से मुक्ति पाना भी हमारी प्राथमिकता भी है. हम इसका विकल्‍प तलाश रहे हैं, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकें- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड के महानायक एवं बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया अभियान के एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन ने जेजे हॉस्पिटल में सफाई कर स्‍वच्‍छता अभियान में योगदान दिया.






स्‍वच्‍छता हमारी एक आदत होनी चाहिए : सीएम देवेंद्र फडणवीस
मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राज्‍य में जिन शहरों ने स्‍वच्‍छता को लेकर बहुत अच्‍छा काम किया है, उनका हमने सत्‍कार किया और उनमें से 65 प्रतिशत नगरपालिकाओं की प्रमुख महिलाएं थीं. इनमें से 40 प्रतिशत जगह सरकार की सीईओ भी महिलाएं ही थीं.


लोगों की सहभागिता स्‍वच्‍छता कार्यक्रम की सफलता के लिए बेहद जरूरी है - मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस



हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं, हम यहां स्‍वच्‍छता में अपना योगदान देने आए हैं. ताकि हम एक उदाहरण स्‍थापित कर सकें - अमिताभ बच्‍चन


जहां आप रहते हैं, उसके दस गज के दायरे को साफ करना शुरू कर दें, तो पूरा शहर साफ हो जाएगा- अमिताभ बच्‍चन
मुझे ऐसा लगता है स्‍वच्‍छ भारत मिशन इसलिए यशस्‍वी हो रहा है, क्‍योंकि इसमें जनभागीदारी है- मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


शहर में बहुत से स्‍थान ऐसे हैं, हम उन्‍हें साफ सुथरा रखें, ताकि बाहरी देश के लोग आकर स्‍चच्‍छता अभियान की सराहना कर सकें- अ‍मिताभ बच्‍चन
भारी बारिश के बावजूद क्‍लीनेथॉन में हिस्‍सा लेने के लिए भारी संख्‍या में यहां लोग पहुंचे हैं.




NDTV - Dettol बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान, मुबंई में महाराष्ट्र  सरकार के साथ मिलकर Maha Cleanathon की शुरूआत कर रहा है. इस अभियान के तहत जेजे अस्पताल की सफाई की जाएगी, जिसके बाद वाय बी चव्हान हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
एनडीटीवी, एनडीटीवी-डेटॉल, बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया, स्‍वच्‍छता अभियान, अमिताभ बच्‍चन, NDTV, NDTV India, NDTV-Dettol, NDTV-Dettol Cleanathon, Banega Swachh India, Clean Campaign, Amitabh Bachchan, Maha Cleanathon, महा क्‍लीनेथॉन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com