विज्ञापन
8 years ago
LIVE Update : टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा 'मेरा मन 100 करोड़ लोगों से जुड़ा है'
- गौरक्षा के नाम पर कुछ लोग अपनी दुकानें खोल बैठे हैं, मुझे बहुत गुस्सा आता है
- कुछ लोग जो असमाजिक कामों में लिप्त रहते हैं, वे गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं, राज्य सरकारें ऐसे लोगों का डॉजियर तैयार करें
- अधिकतर गायें कत्ल नहीं की जातीं, पॉलीथिन खाने से मरती हैं
- ऐसे समाजसेवक प्लास्टिक फेंकना बंद करा दें, गाय की रक्षा होगी
भारत में मर्यादा का बहुत बड़ा प्रेशर है : पीएम
हर व्यक्ति को ईश्वर ने ऊर्जा दी है, मेरे पास कुछ एक्सट्रा नहीं है : पीएम
मेरा मन सवा सौ करोड़ लोगों से जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं सोचता हूं कि जितना समय है उसे खपा दूं, खर्च कर दूं : पीएम

मुझसे कई लोग पूछते हैं कि आप थकते नहीं है क्या? : PM
विदेशों में बसे भारतीयों की अपनी साख है : पीएम
विदेश नीति देश हित की नीति होती है : टाउन हॉल में पीएम मोदी
हैंडलूम को मशहूर बनाना जरूरी : पीएम
Rurban मिशन में 300 जगहों की निशानदेही की है : पीएम

देश में शब्दों की राजनीति करने वालों की कमी नहीं : पीएम
पीएम कृषि सिंचाई योजना से किसान को फायदा पहुंचाने की कोशिश : पीएम
एक सेक्टर जो अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकता है, वह है कृषि क्षेत्र : पीएम
ऐसा न सोचें कि हमारा कृषि सेक्टर गया-बीता है, परंपरागत खेती के तरीकों को जल्द से जल्द छोड़ना होगा  : पीएम मोदी
ऐसा क्या करें कि किसान का बेटा किसानी के साथ गर्व से जुड़े : पीएम
MyGov वेबसाइट के दो साल पूरा होने के मौके पर टाउन हॉल में प्रधानमंत्री जनता से बात कर रहे हैं.


जनता के सवालों का जवाब देते पीएम नरेंद्र मोदी
पीने का शुद्ध पानी मिले तो आधी बीमारियां ठीक हो जाएंगी : पीएम


भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक है : पीएम मोदी
कुछ ओपनियन मेकर अगर किसी पंचायत में कुछ हो जाए तो भी प्रधानमंत्री से ही सवाल पूछेंगे, जिला परिषद में होगा तो भी पीएम से ही जवाब मांगेगे, नगरपालिका में हो गया तो भी पीएम ही जवाब दें, यह राजनीतिक तौर पर ठीक है, टीआरपी के लिए भी शायद ठीक होगा लेकिन इसका दुष्परिणाम यह होता है कि पंचायत अपनी जिम्मेदारी महसूस नहीं करती, उसके कारण गवर्नेंस को बहुत नुकसान पहुंचता है : पीएम मोदी
गुड गवर्नेंस के लिए हम कुछ शुरुआती कदम उठा रहे हैं : PM
तय समय में जनता की शिकायत का निबटारा होना चाहिए : पीएम
हमने कई प्रक्रियाओं को आसान और छोटा किया है : पीएम मोदी
जिसकी जिम्मेदारी, उसकी जवाबदेही : टाउन हॉल में पीएम मोदी
गुड गवर्नेंस में जिसकी जो जिम्मेदारी है, उससे उस जिम्मेदारी का हिसाब मांगना चाहिए, न नीचे मांगना चाहिए, न ऊपर मांगना चाहिए, तब सुधार होगा : पीएम मोदी

जो योजना बनाई, उसका फायदा जनता तक नहीं पहुंचा तो बदलाव नहीं : पीएम मोदी
जितना महत्व नीतियों का है, उतना ही महत्व 'लास्ट माइल डिलेवरी' का है : पीएम मोदी
अधिक वोट पाने के रास्ते खोजने पर ध्यान रहता है, इस उद्देश्य की वजह से कारवां बीच में रुक जाता है : टाउन हॉल में पीएम मोदी
'जन भागीदारी लोकतंत्र' भारत जैसे विशाल देश के लिए आवश्यक है - पीएम मोदी
MyGov से जुड़ने के लिए आप सबको बधाई देता हूं, धन्यवाद करता हूं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी से गुड गवर्नेंस के बारे में नागरिक सवाल पूछ रहे हैं
प्रधानमंत्री ने पीएमओ एप लॉन्च किया
पीएम मोदी ने उन श्रोताओं से भी मुलाकात की जिन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार रखे हैं.

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देते पीएम मोदी

टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. थोड़ी देर में होंगे जनता से मुख़ातिब.
टॉउन हॉल के अंतिम सत्र में पीएम मोदी का इंतज़ार करते दर्शक


टाउन हॉल का चौथा सत्र समाप्त हुआ, पीएम मोदी के आगमन का इंतज़ार
टाउन हॉल के चौथे सत्र में अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने चर्चा में भाग लिया.

डिजिटल शासन प्रणाली एक स्पष्ट और पारदर्शी समाज का रास्ता खोलती है : रविशंकर प्रसाद
टाउन हॉल में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा 'सोशल मीडिया की भी एक जवाबदेही है.'



दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में टाउन हॉल हो रहा है जिसमें करीब 2000 लोग हिस्सा ले रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक कहते हैं और यह बात शासन प्रणाली में आए नागरिक केंद्रित बदलाव में नज़र आती है : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने MyGovIndia के दो साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्र शाम 5 से 6 के बीच होगा. इससे पहले अलग अलग केंद्रीय मंत्रियों का सत्र चलेगा जहां वह जनता से रूबरू होंगे.
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों का चयन पहले ही किया जा चुका है. करीब 2000 दर्शक टाउनहॉल में हिस्सा लेंगे जहां प्रधानमंत्री के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों से भी जनता सीधा सवाल कर सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'टाउनहॉल' में नागरिकों के साथ सीधा जुड़ेंगे. जहां एक तरफ मन की बात में वह रेडियो पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते थे, वहीं 'टाउनहॉल' के ज़रिए वह जनता से सीधे मुख़ातिब होंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com