विज्ञापन
8 years ago
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया : 12 घंटे का क्लीनेथॉन
गणपति बप्पा मोरया! रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्लीनेथॉन कार्यक्रम समाप्त हुआ. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और उनकी टीम ने गणेश आरती परफॉर्म किया.



कोलकाता में सफाई अभियान के लिए क्रिकेटर विराट कोहली ने उठाया झाड़ू...

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया का 12 घंटे का क्लीनेथॉन हुआ समाप्त...

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि  2018 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने के हमने लक्ष्य रखा है.

आरबी के नीतीश कपूर ने कहा कि #Mere10Guz या कहें 10 गज जमीन की सफाई, हर आदमी की जिंदगी के हर रोज का हिस्सा होना चाहिए. आज के दिन केवल महाराष्ट्र में 350 से ज्यादा स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया.


एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम में आरबी के प्रांतीय निदेशक नीतीश कपूर ने कहा कि इस साल के अंत तक वे कई स्वच्छालय और मॉडल टॉयलेटों का निर्माण करवाएंगे.

आज की क्लीनेथॉन मुहिम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि कई स्कूलों के छात्रों ने इसमें हिस्सा लेकर सफाई अभियान चलाया.

बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन कार्यक्रम में 'इक ओंकार' गाते हुए गायक हर्षदीप कौर

भगवान हर जगह है, सफाई रखना भी इसलिए जरूरी है. सिर्फ धार्मिक स्थानों को ही नहीं बल्कि हर जगह को साफ रखने में हर नागरिक को योगदान देना चाहिए... यह कहना है कि गायक हर्षदीप कौर का...


2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित स्वच्छ भारत मुहिम के तहत किए गए सफाई अभियान के कुछ परिणाम चित्रों के माध्यम से... देखें फर्क... बस इसे बनाए रखने की जरूरत है...







जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदन भी एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम से जुड़े. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नियमों की जरूरत है जो लोगों को आसपास सफाई नहीं रखने के लिए जुर्माना लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ देशों में ऐसे कड़े नियम हैं. जैसे कि सिंगापुर में, हमें भी ऐसा करना चाहिए.

वाराणसी में आज ऐतिहासिक दिन रहा. यहां के 84 घाटों को आज साफ किया गया... देखें तस्वीरें...



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के घाट पर गंगा आरती का दृश्य.


वाराणसी के गंगा के घाट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती के लिए जलाए गए दीये...

राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर सफाई अभियान में लगे राजस्थान के अजमेर शहर के लोग...



इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन की चेयरपर्सन नैना लाल किदवई ने कहा कि स्वच्छता का अभियान केवल शौचालय बनाने और उनके रखरखाव तक सीमित नहीं है. आखिर यह सीवेज कहां जा रहा है. इसके साथ हम क्या कर रहे हैं. अकेले दिल्ली में केवल 30 प्रतिशत सीवेज का ट्रीटमेंट होता है. हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्टीज की जरूरत है जो इस समस्या का समाधान सोचे.

इस साल के स्वच्छ एजेंडा में कुछ बातें यादगार रहीं. 10 खास मौके की यादें और 360 डिग्री व्यू...

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
12 घंटे के लाइव क्लीनेथॉन कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और विक्रम चंद्रा के साथ गुल पनाग ... 360 डिग्री व्यू देखें.

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक एनडीटीवी-डेटॉल की बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम को सफल बनाने के लिए स्कूली छात्रों ने हमेशा अपनी सहभागिता निभाई है. #Mere10Guz को सफल बनाते हुए वेल्हम बॉज़ के बच्चे...

बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन का स्कूल हमेशा से बड़ा हिस्सा रहे हैं. गुरुग्राम श्री राम स्कूल, पारस वर्ल्ड स्कूल, लोटर वैली इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र ने गर्मी के बावजूद सफाई कर इस मुहिम को सफल बनाने में योगदान दिया. देखें तस्वीरें...

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे भी एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि हमें कूड़ा और पानी के रीसाइकलिंग पर ध्यान देना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्विट किया है.
पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में सभी को शामिल करना चाहिए. बच्चे, वेल्फेयर सोसाइटी, पंचायत, शासन, एनजीओ सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.  

पैरालिंपिक सिल्वर मैडलिस्ट दीपा मलिक भी इस मुहिम का हिस्सा बनीं.


गुल पनाग ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और शौचालय को लोगों को उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि लोग यहां वहां गंदगी न करें. यहां वहां शौच न करें.

अभिनेत्री और नेता गुल पनाग भी एनडीटीवी-डेटॉल क्लीनेथॉन मुहिम से जुड़ीं और इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब राज्य और केंद्र सरकार की ताकत इस मुहिम में लगेगी तो इस जीत तय है.

एनडीटीवी-डेटॉल के क्लीनेथॉन मुहिम का समर्थन करती हुई पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी...



सफाई के अभियान में सबसे बड़ा रोड़ा है प्लास्टिक, वर्सोवा बीच पर कूड़े का अंबार यही कहानी कहता है.

पैरालिंपिक 2016 में सिल्वर जीतने वाली दीपा मलिक ने बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन अभियान का समर्थन किया.

क्लीनेथॉन का असर : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हेब्बल फ्लाइओवर की सफाई के बाद यात्रा के दौरान थका एक परिवार आराम करता हुए.

आगरा शहर के आई और डीआईजी ने शहर को साफ रखने के इरादे से क्लीनेथॉन की पिटीशन को साइन किया.

बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम में मंच पर बैठे जितेंद्र. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कूड़े की सबसे बड़ी वजह प्लास्टिक है और इससे कई और तरह की समस्याएं होती हैं.

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए कबीर बेदी...

वाराणसी में बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन को लोगों की खूब समर्थन मिला. देखें तस्वीरें...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ अपनी बात रखी और लोगों से इसके विकल्प पर ध्यान देने की अपील की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा  मुंबई की लिंकिंग रोड को प्लास्टिक फ्री बनाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल दिखता है. लेकिन यह तीन तरीके से संभव है. हम इसकी वकालत करें. लोगों का सही से मैनेजमेंट हो और लोगों को प्लास्टिक से होने वाली समस्या के बारे में जागरूक करें. लोगों को यह समझाया जाना चाहिए कि प्लास्टिक से सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है.

सफाई अभियान पर बात करते हुए शास्त्रीय नृत्यांग्ना सोनल मानसिंह के साथ रवीश कुमार. सोनल मानसिंह ने कहा कि हमें घर और आस पास सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि देश में सफाई दिखने लगे.

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर हमेशा से चकाचक रहा है. किसी को शायद ही कहीं कोई कूड़ा या कागज दिखे... गायक जस्सी गिल के साथ एनडीटीवी की पूजा तलवार... गायक जस्सी ने इस मौके पर अपनी मधुर आवाज में कुछ गीत गुनगुनाए और कहा कि सभी का साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए..


राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर बच्चों ने भी सफाई अभियान में भागीदारी की... कुछ तस्वीरें...

अपनी मेहनत का परिणाम देखा और उसके साथ बेंगलुरु के बच्चों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं...

बेंगलुरु के हब्बल फ्लाइओवर की सफाई बच्चों के समूह ने कुछ इस तरह की. पहले और बाद की तस्वीरें देखें...


नाम 'अगली' है, लेकिन बेंगलुरु के इस अंजान से लोगों के समूह 'अगली इंडियंस' ने सफाई की खास मुहिम चलाई और एक फ्लाईओवर की काया पलट दी.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मनिकर्णिका घाट से एनडीटीवी की गार्गी रावत... इस घाट की आज सफाई की गई.

दिल्ली की जामा मस्जिद इलाके में सफाई अभियान में लगे स्थानीय लोग.

नई दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में आरबी की टीम सफाई अभियान में कुछ इस तरह शामिल हुई. देखें तस्वीरें.

वाराणसी के मनिकर्णिका घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. काफी दिनों से यहां पर गंदगी थी. एनडीटीवी की मुहिम के तहत यह आज सफाई अभियान चलाया गया.
शेरवुड कॉलेज के एक छात्र ने स्वच्छता पर अपनी कविता से सभी का दिल जीत लिया.

इस मौके पर बिगबी ने अपने स्कूल से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं...

नैनिताल के शेरवुड कॉलेज के बच्चे भी एनडीटीवी की इस मुहिम में शामिल हुए.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सफाई अभियान में लगे बच्चे और श्रद्धालुजन

आगरा के नन्हें गांधी : गांधी जी ने कहा था कि जो आप दूसरों में बदला हुआ देखना चाहते हैं पहले उसे खुद में बदलें. राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर छात्र गांधी जी की वेशभूषा में कुछ यही कहने का प्रयास कर रहे हैं.

फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि हमें अपने बच्चों और भावी पीढ़ी के लिए सफाई का ध्यान रखना चाहिए. हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी धरती के प्रति अपना फर्ज निभाएं और इसलिए जरूरी है कि बच्चों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनाया जाए.


आगरा में ताज महल के पास सफाई अभियान में लोगों ने हिस्सा लिया. आगरा में ताज महल परिसर और आस पास के इलाके में पोलिथीन, प्लास्टिक बैग और चिप्स के पैकेटों पर रोक लगा दी गई है. ताज महल के भीतर जाने के लिए टिकट लगता है और यहां पर सफाई के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हम शौचालय का निर्माण तो कर दे रहे हैं लेकिन इनके मैनटीनेंस के लिए हमें कॉर्पोरेट जगत से मदद की दरकार है.

बनेगा स्वच्छ इंडिया के एंथम के रचेता प्रसून जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए...


आनंद महिंद्रा ने बताया कि 5000 शौचालयों का जो हमने वादा किया था, उसमें से 4600 शौचालय बन चुके हैं. इसके अलावा जागरूकता अभियान के तहत जो 30 करोड़ रुपये के निवेश का हमने ऐलान किया था उसमें से 6 करोड़ रुपया हम खर्च कर चुके हैं.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लिनेथॉन मुहिम के साथ जुड़े.

देहरादून में अपने आस पास का वातावरण साफ करने के लिए सड़कों पर निकले बच्चे... देखें तस्वीरें....





छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के बार स्वच्छता अभियान के तहत चलाया जा रहे कार्यक्रम का 360 डिग्री व्यू.. देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री प्रकाश जावडेकर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि भले ही पर्यटन को बढ़ावा देना हो, स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा हो, हर बात की जड़ में स्वच्छता है. अब यह जनांदोलन बन गया है.

सीएसटी पर सफाई अभियान की 360 डिग्री तस्वीर... देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर खादी का प्रयोग  एक बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी.

हरिद्वार में क्लीनेथॉन मुहिम के तहत आयोजित सफाई कार्यक्रम में शिरकत करते बाबा रामदेव

2 अक्टूबर, 2017 तक पुडुच्चेरी पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. यह दावा पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने एनडीटीवी पर किया है.

मुंबई की जुहु बीच पर सफाई अभियान के लिए आगे लोग. कुछ तस्वीरें.





एनडीटीवी-डेटॉल की बनेगा स्वच्छ इंडिया के 12 घंटे के लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह. उन्होंने कहा कि 2018 तक छत्तीसगढ़ को खुले में शौच मुक्त राज्य बना देंगे.

हरिद्वार के बिरला घाट की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान से जुड़े बच्चे...

योगगुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और अपने समर्थन की घोषणा की.

अकेले महाराष्ट्र में 2 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर 300 से ज्यादा जगहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

हरिद्वार में सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिए आगे आए बच्चे.

जुहू बीच पर एनडीटीवी की स्वच्छता मुहिम में शामिल होते मास्टर शेफ विकास खन्ना और फिल्म निर्देशक और निर्माता दिव्या खोसला कुमार...

देश के 47 रेलवे स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कुछ संस्थाएं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर रह हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. कुछ तस्वीरें..




मुंबई में क्लीनेथॉन मुहिम के तहत सीएसटी स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया. दो तस्वीरें.



रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म की सफाई के अभियान का चेहरा भी अमिताभ बच्चन हैं.
रेलमंत्री ने कहा कि रेल में हम बायो टॉयलेट लेकर आए हैं, लेकिन हमें रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच पर नियंत्रण पाना है.
रेल मंत्री ने बताया की रेल कोचों की सफाई के लिए हमने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान का नाम क्लीन माइ कोच है. इसमें एक एसएमएस के जरिए आप शिकायत करते हैं और रेल कोच की सफाई  करवाती है. एक बार तो एक आदमी ने आधे घंटे में चार बार एसएमएस किया और चार बार कोच की सफाई हुई. रेल मंत्री ने कहा कि आखिर कोच गंदा क्यों किया जाए. यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि लोगों को रेल की सफाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को रेल को गंदा नहीं करना चाहिए.

एनडीटीवी की स्वच्छता मुहिम से जुड़ते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आज 47 रेलवे स्टेशनों को रोजमर्रा की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

हर दिन राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस होना चाहिए. इसके लिए आवाज उठानी चाहिए. इस साल यह मुहिम जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रही है. लोग आस-पास के इलाके साफ कर रहे हैं : नीतीश कपूर


रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी एनडीटीवी-डेटॉल क्लीनेथॉन के 12 घंटे के लाइव शो में शामिल हुए.

एनडीटीवी-डेटॉल की क्लीनेथॉन मुहिम में जब अमिताभ और पंडित जसराज जी मिले तो सफाई के साथ खूब गायकी की बात हुई. पंडित जसराज ने बिगबी की गायकी की भी तारीफ की और कहा कि आप कमाल गाते हैं...
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान में शामिल हुए नीतीश कपूर. डेटॉल बनाने वाली कंपनी आरबी के इंडिया एमडी हैं नीतीश कपूर.

बनेगा स्वच्छ इंडिया मुहिम में पंडित जसराज ने कहा कि स्वच्छता किसी और की समस्या नहीं, यह हमारी समस्या है.


पंडित जसराज से बात करते विक्रम चंद्रा और अमिताभ बच्चन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से एनडीटीवी की गार्गी रावत भी इस मुहिम से जुड़ीं.

रवीश कुमार ने कहा कि जब हमे पोलियो को मिटा सकते हैं, लंदन थेम्स नदी को साफ कर सकता है. तो हम देश को साफ भी कर सकते हैं. सब कुछ सरकार और सरकारी संस्था पर छोड़ना ठीक नहीं है.

विक्रम चंद्रा और अमिताभ बच्चन ने  #Mere10Guz की बात की. दोनों ने इसे सफाई के लिए बहुत जरूरी बताया.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर से एनडीटीवी के रवीश कुमार भी क्लीनेथॉन की मुहिम से लाइव जुड़ गए हैं..

मुंबई की जुहू बीच पर अमिताभ बच्चन और विक्रम चंद्रा

बनेगा स्वच्छ इंडिया मुहिम में अमिताभ बच्चन के साथ आए विक्रम चंद्रा..

पंडित जसराज की प्रस्तुति समाप्त हुई...
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन कार्यक्रम में प्रस्तुति देते पंडित जसराज...
एनडीटीवी क्लीनेथॉन मुहिम में गांधी जी के प्रिय भजन वेष्णव जन तो तेने कहिए... को पंडित जसराज प्रस्तुत कर रहे हैं...
बिग बी ने कहा कि अगर देश का हर आदमी अपने आस पास की 10 गज जमीन साफ करेगा तो धरती स्वच्छ हो जाएगी.
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन मुहिम के ब्रैंड एंबेसेडर अमिताभ बच्चन ने महात्मा गांधी जी को याद किया. उन्होंने महात्मा गांधी के सफाई से जुड़े एक प्रसंग का उल्लेख किया.
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन मुहिम में भाग लेते अमिताभ बच्चन

दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर क्लीनेथॉन की तैयारी में लगे स्कूली छात्र

क्लीनेथॉन इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार सदी के नायक अमिताभ बच्चन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीटीवी इंडिया लाया है 12 घंटे का क्लीनेथॉन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com