विज्ञापन
5 years ago

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' को 'NDTV-डेटॉल समर्थन देता रहा है... पांच साल तक बेहद कामयाब स्वच्छता अभियान चलाने के बाद इस साल हम चर्चा को 'स्वच्छ' से 'स्वस्थ' की ओर ले गए... NDTV के डॉ प्रणय रॉय तथा कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन के साथ इस बात पर चर्चा की गई कि स्वच्छ इंडिया कैसे स्वस्थ इंडिया की ओर बढ़ सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य तभी फल-फूल सकता है, जब आसपास का वातावरण स्वच्छ हो...

@NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान 'स्वास्थ्य बॉक्स' भी लॉन्च किया गया, जिसके लिए कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन ने 100 स्वास्थ्य बॉक्स के लिए दान देने की घोषणा की.

@NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान 'स्वास्थ्य बॉक्स' भी लॉन्च किया गया, जिसे आर्थिक रूप से कमज़ोर युवा मांओं को वितरित किया जाएगा.

आप भी #BanegaSwasthIndia से जुड़कर इस 'स्वास्थ्य बॉक्स' के लिए योगदान दे सकते हैं : https://swachhindia.ndtv.com/donate-now-for-swasth-kit-to-combat-mother-and-child-deaths-in-india-37001/

दर्शकों में बैठे एक युवक ने एक रैप सुनाया, जो उसने स्वयं ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में तैयार किया है.

मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में @NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान चर्चा में आयुष्मान भारत के CEO डॉ इंदु भूषण ने कहा, "कमाऊ सदस्य बीमार हो जाए, तो पूरा परिवार परेशान होता है..."

मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में @NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान चर्चा में आर.बी. (AMESA) के निदेशक (विदेशी मामले तथा साझीदारियां) रवि भटनागर ने कहा "हमें ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देना होगा, क्योंकि भारत में इसकी दर में सुधार की ज़रूरत है..."

स्वच्छ और स्वस्थ आपस में जुड़े हुए हैं : जलशक्ति मंत्रालय में पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव परम अय्यर

खुले में शौच से मुक्ति का 99.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल : जलशक्ति मंत्रालय में पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव परम अय्यर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य के मुद्दे पर काफी गंभीर हैं : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

सेहत को लेकर जनांदोलन चला रहे हैं, सरकार जांच और इलाज का पूरा खर्च देती है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
मैं हेपेटाइटिस-बी से लड़कर निकला हूं, बीमारी को पालें नहीं, उससे लड़ें : अमिताभ बच्चन
मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान चर्चा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, "स्वच्छता ही भगवान की पूजा है... इस मुहिम के लिए NDTV को बधाई देता हूं..."
स्वास्थ्य-पोषण पर सरकार का पूरा ज़ोर है : नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत

हर जिले को एक दूसरे से सीखना चाहिए : नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत
स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए 23 इंडिकेटर हैं, लोगों को सही स्थिति की जानकारी मिलनी चाहिए : नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत
'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के दौरान चर्चा में नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा, "राज्यों की रैंकिंग से बदलाव आएगा... राज्यों के बीच प्रतिस्पर्द्धा होनी चाहिए..."
जन भागीदारी से ही यह लक्ष्य हासिल होगा : नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत
'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के दौरान चर्चा में नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा, "स्वास्थ्य पर फोकस के बिना विकास संभव नहीं..."

भारत में स्वच्छता की परम्परा रही है, रसोई में जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाते : सेलिब्रिटी शेफ तथा न्यूट्रीशनिस्ट संजीव कपूर
स्वच्छता के लिए काफी कुछ करने की ज़रूरत : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास

NDTV और @DettolIndia के #BanegaSwasthIndia के दौरान @SrBachchan तथा @PrannoyRoyNDTV के साथ जारी है चर्चा...

स्वच्छता नहीं होने से होती हैं कई बीमारियां : डॉ हेमलता, ICMR - न्यूट्रीशन
मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के दौरान चर्चा में महाराष्ट्र की प्रधान सचिव (शहरी विकास) मनीषा महिस्कर ने कहा, "वर्ष 2017 में ही महाराष्ट्र खुले में शौच से मुक्त हो चुका है, जिसके बाद डायरिया के मामलों में कमी आई है..."
बच्चे के जन्म से दो साल तक पोषण-स्वच्छता ज़रूरी : डॉ हेमलता, ICMR - न्यूट्रीशन
पांच साल साफ-सफाई का अभियान चला : डॉ प्रणय रॉय
स्वच्छ इंडिया के बिना स्वस्थ इंडिया संभव नहीं : अमिताभ बच्चन
'गली ब्वॉय फेम' रैपर नेज़ी ने गाया 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' का एंथम

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' के तहत चर्चा में शामिल हैं कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन और NDTV के डॉ प्रणय रॉय

जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई में 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' को लॉन्च कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
सिर्फ 15 मिनट में कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन लॉन्च करने जा रहे हैं - बनेगा स्वस्थ इंडिया

स्वस्थ इंडिया कैम्पेन के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत तथा आयुष्मान भारत के CEO डॉ इंदु भूषण से भी चर्चा की जाएगी. इनके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास भी विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे.
गर्भावस्था तथा प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु के अनेक कारण हैं...

भारत में नवजातों (जन्म के एक वर्ष के भीतर) की मृत्यु में 2011 से 2016 के बीच 20.35 फीसदी की कमी आई है...

हर 25 में से एक बच्चे की मौत पांच साल की उम्र से पहले हो जाती है...

भारत में हर 40 में से एक बच्चा जन्म के समय मर जाता है...

डॉ प्रणय रॉय का कहना है, "सिर्फ 'स्वच्छ इंडिया' ही 'स्वस्थ इंडिया' हो सकता है, क्योंकि स्वच्छ ही स्वस्थ है..."

भारत में अतिसार (डायरिया) से होने वाली नवजातों की मृत्यु में 2011 से 2016 के बीच 42.18 प्रतिशत कमी आई है...

भारत में अतिसार (डायरिया) से होने वाली एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु में 2011 से 2016 के बीच 31.24 प्रतिशत कमी आई है...

भारत में एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु में 2011 से 2016 के बीच 33.09 प्रतिशत कमी आई है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
HIGHLIGHTS: बनेगा स्वस्थ इंडिया लॉन्च, अमिताभ बच्चन के साथ
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com