विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो जाएगा. यह शो 24 फरवरी तक चलेगा. दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट एरिक्शन की आरकॉम के अनिल अंबानी व दो अन्य निदेशकों के खिलाफ अवमानना याचिका पर आज फैसला सुनाएगा. सात जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने एरिक्शन की याचिका पर अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था और 13 फरवरी को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. एरिक्सन इंडिया कंपनी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की कार्यवाही शुरु करने की याचिका दाखिल की. आरकॉम पर एरिक्सन के 550 करोड़ रुपए बकाया हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को 15 दिसंबर तक यह रकम चुकाने के लिए कहा था लेकिन, कंपनी भुगतान नहीं कर पाई. दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट आज CBI बनाम ममता सरकार मामले में सीबीआई की अर्जियों पर भी सुनवाई करेगा. 

सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की होगी रिहाई. पीएम मोदी के अनुरोध पर सऊदी के युवराज ने की घोषणा. 
कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट: रेल मंत्रालय
बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन के बाद कांग्रेस-डीएमके ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा कर दी.

भारत ने ICJ में कुलभूषण जाधव के मामले में पाक वकील द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर कड़ी आपत्ति जताई.

2019 लोकसभा चुनावों को लेकर शीला दीक्षित और पीसी चाको की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल होगी. बैठक में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवार के नामों को लेकर चर्चा होगी. इलेक्शन कमेटी के मेंबर रमाकांत गोस्वामी, योगानंद शास्त्री, पूर्व सांसद भी इस बैठक में होंगे शामिल.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऑडियो टेप के आरोपों पर उनके खिलाफ दर्ज FIR को खारिज करने के लिए याचिका दायर की है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हिमस्खलन में सेना के 1 जवान की मौत हो गई है. वहीं, 5 जवानों के फंसे होने की भी आशंका. 
सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने NDTV से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने कहा कि वह पुलवामा हमले में शामिल नहीं है.
दुबई में भारतीय मूल के दो उद्यमी भाइयों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
देश में पिछले हफ्ते एच1एन1 विषाणु से 65 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ इस वर्ष मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 377 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 12 हजार से अधिक है.
कर्नाटक के गृह मंत्री एमबी पाटिल ने बताया कि फरार कांग्रेस विधायक जेएन गणेश को पुलिस ने गुजरात के सोमनाथ से गिरफ्तार किया है. जेएन गणेश पर साथी विधायक आनंद सिंह से मारपीट का आरोप है. 
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का समय आ गया है. यह अलगाववादियों को प्रोत्साहित करता है और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करता है. बता दें कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कार दुर्घटना में गिरफ्तार आशीष चड्ढा (पोंटी चड्ढा के भतीजे) की जमानत याचिका खारिज की. 
पुणे के पिंपल गुराव के पास निर्माणाधीन मंदिर की स्लैब गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल.
डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि राफेल में कोई घोटाला नहीं हुआ है. हमसे 36 विमानों की डील थी और हम इसे देने जा रहे हैं. 
जयपुर जेल में पाकिस्तानी क़ैदी की हत्या हो गई है. आपसी झगड़े की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलवामा आतंकी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दोबारा केस दर्ज किया.
सेंसेक्स 403.65 अंक उछलकर 35,756.26 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.10 अंक की तेजी के साथ 10,735.45 अंक पर बंद.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह सच है कि पठानकोट और मुंबई हमले में पाक की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन इमरान खान को एक मौका देना चाहिए.
देश में बने तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस मिल गया है. इसे जल्द ही एयरफ़ोर्स में शामिल किया जाएगा. 123 तेजस विमानों का दस्ता एयरफ़ोर्स में शामिल किया जायेगा. 
सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ के सदस्य जस्टिस एसए बोबडे के छुट्टी से लौट आने की वजह से अयोध्या मामले में सुनवाई 26 फरवरी को होगी.

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पुलवामा में शहीद हुए CRPF कर्मियों के परिवारों से कैराना में मुलाकात की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश के कैराना में एक ढाबे पर खाना खाया. उनके साथ पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख राज बब्बर भी मौजूद थे.

इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "यह प्यार और भाईचारे का देश है..."
AAP विधायक प्रकाश जरवाल तथा दो पार्टी समर्थकों को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी करार दिया है. सज़ा का ऐलान अगली तारीख पर किया जाएगा.
रॉबर्ट वाड्रा को अगले दौर की पूछताछ के लिए ED दफ्तर में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है.
तबीयत खराब होने की वजह से बुधवार को ED दफ्तर में सिर्फ साढ़े तीन घंटे की गई रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ.
क्या मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रयासों को रूस समर्थन देगा, यह पूछे जाने पर रूस के मंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा, "निश्चित रूप से... हम आतंकवादी हमले को लेकर अपनी संवेदना भी व्यक्त करना चाहेंगे... रूस आतंकवाद के सवाल पर भारत का समर्थन करता है..."

रॉबर्ट वाड्रा जब लंच के लिए दिल्ली स्थित ED कार्यालय से बाहर निकले, उनके समर्थकों ने 'प्रियंका गांधी ज़िंदाबाद' और 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए. गौरतलब है कि ED के वकील ने पिछली सुनवाई में ही कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा जब भी आते हैं, भीड़ और बारात लेकर आते हैं.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया, "GST काउंसिल की बैठक रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है, क्योंकि कुछ राज्यों के वित्तमंत्री खुद मौजूद रहना चाहते थे... GST काउंसिल लॉटरी पर एक समान टैक्स तथा निर्माणाधीन रिहायशी संपत्तियों पर GST का सरलीकरण करने के प्रस्ताव को 24 फरवरी को अंतिम रूप देगी... GST 3-बी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि को 20 फरवरी से बढ़ाकर 22 फरवरी कर दिया गया है... जम्मू एवं कश्मीर के लिए शि तारीख को 28 फरवरी कर दिया गया है..."
आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ खुफिया जानकारी बांटने समेत हर कदम पर सहयोग करेंगे : सऊदी युवराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकवाद का बुनियादी ढांचा खत्म करना ही होगा, जिसके लिए मिलकर काम करना बेहद ज़रूरी है... मुझे खुशी है, इस मुद्दे पर सऊदी अरब भी समान विचार रखता है... हम काउंटर टेररिज़्म, और समुद्री सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं..."
भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सऊदी अरब के निवेश का स्वागत करता हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सऊदी अरब हमारा मूल्यवान सहयोगी है, सदियों पुराना मित्र है, हमारा रणनीतिक सहयोगी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत और सऊदी अरब के बीच सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते बहुत पुराने हैं, हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत और सऊदी अरब के बीच हुए पांच समझौते, सऊदी अरब के युवराज बोले - भारत से रिश्ता हमारे DNA में है.
नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया : सीताराम येचुरी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर किसान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के लिए देशव्यापी आंदोलन जारी रखेंगे.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के बारे में कहा, "क्रिकेट बोर्ड, सरकार तथा सुरक्षा प्रतिष्ठान इस पर फैसला करेंगे... मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन हमें उनकी भावनाओं का आदर करना चाहिए, जो इसके खिलाफ हैं..."

साउदी और टेलर के दम पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया

ड्यूनेडिन (न्यूजीलैंड) से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, टिम साउदी के छह विकेट और रॉस टेलर के रिकार्ड अर्द्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को बांग्लादेश को 88 रन से करारी शिकस्त देकर शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
तेलंगाना कैबिनेट में किसी महिला के नहीं होने के बारे में पूछे गए सवाल पर कथित रूप से की राज्य के मंत्री जगदीश रेड्डी द्वारा की गई टिप्पणी 'महिलाएं घर पर हैं' को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता एआर खान ने कहा, "मैं किसी भी मंत्री द्वारा ऐसी टिप्पणियों का ज़ोरदार खंडन करता हूं, और अगर ऐसा किया गया है, तो पार्टी ऐसी किसी टिप्पणी से सहमत नहीं है... TRS महिला नेताओं का बहुत सम्मान करती है..."

केरल : एरनाकुलम में एक वेयरहाउस में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

क्या पाकिस्तान की तारीफ करने वाले को गले लगाना शहीदों का याद करने का PM का तरीका है : कांग्रेस

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान का प्रोटोकॉल से इतर जाकर स्वागत करने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के तथाकथित आतंकवाद विरोधी प्रयासों की तारीफ करने वाले शख्स को गले लगाकर पुलवामा के शहीदों को याद करने का PM नरेंद्र मोदी का यही तरीका है.
हरियाणा के झज्जर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार समेत पांच की मौत

चंडीगढ़ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के झज्जर जिले के रैया गांव के निकट बुधवार सुबह एक कार और ट्रक की भिड़ंत में एक परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. झज्जर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में एक दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं.
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्द्धन शृंगला तथा पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.


भारत यात्रा पर आए सऊदी अबर के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

जम्मू : पुलवामा हमले के बाद निलंबित की गई इंटरनेट सेवाओं को 2जी स्पीड पर बहाल कर दिया गया है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये GST काउंसिल की 33वीं बोठक की अध्यक्षता की.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने कहा है, "क्या BJP के महाराष्ट्र और तमिलनाडु में किए गठबंधन मज़बूत नेतृत्व दिखाते हैं...? SP-BSP गठबंधन से BJP इतनी चिंतित है कि वह अपने गठबंधन बनाने में जुट गई है... BJP चाहे जो भी कर ले, जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी... BJP का घमंड चूर-चूर हो जाएगा..."
न्यूजीलैंड की संसद में पुलवामा हमले की निंदा वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास  
न्यूजीलैंड की संसद ने सर्वसम्मति से 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुए आतंकी हमले की निंदा प्रस्ताव पास हुआ है. यह प्रस्ताव विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स द्वारा पेश किया गया था.
IL&FS केस: ED ने दर्ज किया मामला, पूर्व डायरेक्टर के घर पर मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने IL&FS मामले में एक केस दर्ज किया है. पूर्व डायरेक्टर रवि पार्थसारथी के घर पर छापा मारकर तलाशी की गई है.
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्द्धन शृंगला ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव तथा तमिलनाडु के प्रभारी मुकुल वासनिक बुधवार को चेन्नई स्थित DMK मुख्यालय में DMK प्रमुख एमके स्टालिन से DMK-कांग्रेस गठबंधन पर बातचीत करेंगे.

उत्तर प्रदेश के बरेली में बेकाबू वाहन ने बुज़ुर्ग दंपति, 11 माह की बच्ची को कुचला

बरेली (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, शहर में सीबी गंज थाने के सामने बेकाबू वाहन ने बुजुर्ग दंपति और उनकी पोती को कुचल डाला, जिससे दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 11 माह की बच्ची ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस CCTV फुटेज के ज़रिये वाहन की पहचान कर रही है.
उत्तर प्रदेश में अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, एक ही परिवार के तीन की मौत

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली लालगंज के अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर तिना गांव के निकट मंगलवार मध्य रात्रि के बाद एक अनियंत्रित ट्रक एक दुकान में जा घुसा, जिससे पति, पत्नी और उनके पुत्र की मौत हो गई.
महाराष्ट्र : ठाणे के एक होटल की बेसमेंट में एक तेंदुए को देखा गया. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप गिरिधर ने बताया, "होटल सत्कार रेसिडेंसी के बेसमेंट में एक तेंदुआ देखा गया है, जिसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं... वन बचाव टीम पहुंच चुकी है..."

आंध्र प्रदेश : नरसीपट्टनम के निगमायुक्त हनुमंत शंकर राव के श्रीकाकुलम व विजयनगरम जिलों में मौजूद ठिकानों समेत आठ स्थानों पर एन्टी-करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

दिल्ली : पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है, "ISI आतंकवाद की डिज़ाइनर है, और वही जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को बचाती है... मसूद अज़हर ISI के प्रोटेक्शन में है... JeM ने पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ली है... सो, जब आतंकवाद का डिज़ाइनर पाकिस्तान में है, और आतंकियों की हिफाज़त कर रहा है, हम जानते हैं, इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है..."

ICC सूत्रों ने जानकारी दी है कि दुबई में 27 फरवरी से होने जा रही ICC की बैठक से इतर वर्ल्डकप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर भी चर्चा की जा सकती है.

मेगाथटू बांध विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुच्चेरी सरकारों से तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

जम्मू में लागू कर्फ्यू में ढील को दोपहर 1 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

देखें VIDEO: बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो 2019 के दौरान राफेल लड़ाकू विमान ने नीची उड़ान भर विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी, जो मंगलवार को अभ्यास के दौरान हुए हादसे में जान गंवा बैठे थे.

देखें VIDEO: बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो 2019 के दौरान स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान (LCA). उड़ान के दौरान LCA ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने उसे 'तेजस' नाम दिया था.

CIPD, महाराष्ट्र के सचिव रवि शिंदे ने बताया, "पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम 7 से 7:30 बजे के बीच महाराष्ट्र के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे... 20 मिनट की अवधि के लिए पेट्रोल पंपों की रोशनी भी बंद कर दी जाएगी..."

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एल. नागेश्वर राव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, DGP तथा कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ CBI द्वारा दायर अवमानना मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. मामले की सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी.

CPI नेशनल एग्जीक्यूटिव की बैठक में कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर मुहर 7 मार्च को लग सकती है. लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट से टिकट दिया जा सकता है. पार्टी की राज्य इकाई ने प्रस्तावित किया है JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष का नाम.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बावजूद रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे चढ़कर 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ED कार्यालय पहुंच गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने तीनों दोषियों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जो एक माह के भीतर जमा नहीं कराया गया, तो इसके लिए भी एक माह की जेल की सज़ा दी जाएगी.

अनिल अंबानी के अलावा दोषी करार दिए गए निदेशक हैं - रिलायंस टेलीकॉम के अध्यक्ष सतीश सेठ तथा रिलायंस इन्फ्राटेल की अध्यक्ष छाया वीरानी.

बेंगलुरू : एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान भारतीय वायुसेना के तीन विमान, जिनमें सुखोई लड़ाकू विमान (Su-30MKi) बीच में है, 'मिसिंग मैन फॉरमेशन' में उड़ रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आर कॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी करार दिया. एरिक्सन बनाम आर कॉम के मामले में उनके अलावा दो अन्य निदेशक भी दोषी करार दिए गए हैं.

कोर्ट ने कहा, साफ है कि रुपये देने की अंडरटेकिंग देने के बावजूद कंपनी रुपये नहीं देना चाहती थी. अनिल अंबानी व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में दी अंडरटेकिंग का उल्लंघन किया, और यह जानबूझकर किया गया. आर कॉम द्वारा कोर्ट में जमा कराए गए 118 करोड़ रुपये एरिक्सन को रिलीज़ करने का आदेश दे दिया गया है, और अब आर कॉम को 453 करोड़ रुपये और देने हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर अंबानी चार सप्ताह के भीतर ये रुपये अदा नहीं करेंगे, तो वह तीन महीने के लिए जेल भेज दिए जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, चार सप्ताह के भीतर एरिक्सन को 453 करोड़ रुपये अदा करे RCom, वरना तीन माह के लिए जेल जाएंगे अनिल अंबानी.
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया. कोर्ट के मुताबिक, जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई.
ED दफ्तर जाने के लिए घर से रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा.
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राष्ट्रपति भवन में कहा, "आज हम रिश्तों को बरकरार रखना चाहते हैं, और दोनों देशों के भले के लिए उन्हें बेहतर करना चाहते हैं... मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सऊदी अरब और भारत के लिए अच्छे काम कर सकते हैं..."

बेंगलुरू : एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान फ्लाईपास्ट में दिखा डगलस डीसी 3, डकोटा विमान.

हम्पी : वैश्विक धरोहर माने जाने वाली हम्पी स्थित एक मंदिर में प्राचीन स्तंभों को कुछ समय पहले नुकसान पहुंचाने वाले चार युवकों ने कर्नाटक की एक कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को स्तंभों को वापस पहले जैसा बनाने में मदद की. चारों युवकों ने 70,000 रुपये प्रत्येक का जुर्माना भी दिया है.

दिल्ली : सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया.

क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान 'टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी या नहीं' के मुद्दे पर BCCI के सूत्रों ने कहा, "स्थिति कुछ समय के बाद स्पष्ट होगी, जब वर्ल्डकप करीब आ जाएगा... ICC का इससे कुछ लेना-देना नहीं है... अगर उस वक्त सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो ज़ाहिर है, हम नहीं खेलेंगे..."

BCCI सूत्रों ने कहा, "हालांकि इसका नतीजा यह होगा कि पाकिस्तान को मैच के प्वाइंट मिल जाएंगे, और अगर वह फाइनल मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) होगा, तो वे खेले बिना ही वर्ल्डकप जीत जाएंगे... इस सिलसिले में हमने अब तक ICC से बात नहीं की है..."

मध्य प्रदेश : भोपाल अरेरा कॉलोनी में रोड कॉन्ट्रैक्टर निलय जैन के आवास तथा दफ्तर समेत चार ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. अब तक निलय जैन के आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी, बैंक के लॉकर से 70 लाख रुपये तथा (लगभग) 70 लाख रुपये के ज़ेवरात ज़ब्त किए जा चुके हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "हम स्वार्थ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे... हम राजनैतिक फायदे के लिए सेना से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे... आतंकवादी हमलों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए..."

शेयरों में उछाल. BSE सेंसेक्स 250 से ज़्यादा अंक बढ़ा. NSE निफ्टी भी 10,680 के पार पहुंचा.
बेंगलुरू में 12वें एयरो इंडिया 2019 शो के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "उत्पादन क्षेत्र हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है..."
बेंगलुरू में 12वें एयरो इंडिया 2019 शो के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मुमकिन है..."
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पुलवामा हमले को लेकर दिए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर कहा, "उनके बयान को लेकर कई आपत्तियां हैं... सत्तारूढ़ पार्टी की अक्षमता के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है... BJP नेता अपनी ओछी हरकतों और गलत कामों से देश को छोटा बना रहे हैं..."

भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात एक बार फिर बंद

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बुधवार को यातायात फिर रोक दिया गया. परिवहन विभाग अधिकारी ने कहा, "रातभर हुई बारिश के कारण रामसू-रामबन सेक्टर में राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं... हमने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया है..."
बेंगलुरू : एयरो इंडिया 2019 शो के उद्घाटन से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के विमान रनवे पर कैनोपी कवर किए खड़े हैं. ये विमान शो में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि मंगलवार को ही अभ्यास के दौरान टीम के दो विमान आपस में हवा में टकराकर क्रैश हो गए थे, और एक पायलट की मौत हो गई थी.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को देशरत्न मार्ग स्थित आधिकारिक आवास में प्रवेश कर लिया, जो इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव का आवास था. सुशील कुमार मोदी ने कहा, "ऐसा लगता है, हम 7-स्टार होटल में प्रवेश कर गए हैं... सब कुछ खास है, कुछ भी साधारण नहीं है... इस बंगले पर करोड़ों खर्च किए गए हैं..."

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्ज़ेंड्रे ज़ीगलर ने राफेल को लेकर कहा, "मुझे इसमें कोई घोटाला नज़र नहीं आता... मुझे दिखता है एक बहुत अच्छा विमान, जो भारत सरकार ने खरीदा है, जो यहां आकर शायद बेंगलुरू के आकाश में उड़ेगा, और छह माह के भीतर भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा..."

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 44 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके किए गए महसूस.
UN महासचिव बोले- तनाव कम करने के तत्काल कदम उठाएं भारत-पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए 'तत्काल कदम' उठाएं. 
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन: हमारे सुरक्षाबलों के समर्थन और पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में हमने सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीर हटाने का फैसला किया है. इन तस्वीरों में इमरान खान की तस्वीर भी शामिल है.
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर: रेत से भरा डंपर ऑडी पर पलटा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रोहिणी इलाके में रेत से भरा डंपर ऑडी कार पर पलट गया. हादसे में कार में सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार पति-पत्नी और मां की मौत हो गई, जबकि चार साल का बच्चा जख्मी हो गया. 
कोहरे की वजह से उत्तरी रेलवे की 12 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं
24 फरवरी को कुंभ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगम में कर सकते हैं स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कुंभ जाएंगे. इसके दौरान वे गोरखपुर का दौरा भी करेंगे. कुंभ दौरे के दौरान पीएम साधु संतों से मिलेंगे. संगम में पीएम मोदी स्नान भी कर सकते हैं.
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन के आरोप में 22 छात्र गिरफ्तार

कश्मीरी छात्रों के निष्कासन की मांग को लेकर देहरादून के एक कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में 22 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को निष्कासित करने की मांग को लेकर सोमवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टक्नोलॉजी के सामने नारेबाजी करने के आरोप में छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से शहर में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार: जम्मू में बुधवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
सूर्य किरण दुर्घटना: 'सूर्य किरण' एअरो इंडिया कार्यक्रम में नहीं होगा शामिल 

भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के कुछ घंटे बाद एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार को कहा कि सूर्य किरण एअरो इंडिया 2019 के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी. यह कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो रहा है. भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के बाद मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए. एअरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और दो घायल हो गए जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 
नितिन गडकरी आज यूपी में करेंगे 11,595 करोड़ रुपये के राजमार्गों का शिलान्यास, उद्घाटन 
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को उत्तर प्रदेश में 11,595 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. 
शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकालने वालों ने किया सड़क जाम, 150 के खिलाफ प्राथमिकी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-9 पर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस ने इस सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे इंदिरापुरम, नोएडा और खोड़ा के सैकड़ों लोगों ने एनएच-9 पर कैंडल मार्च निकाला. मार्च खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा किया जिससे रास्ते बंद हो गए. जाम करीब दो-ढाई घंटे तक रहा.
दिल्ली में पाक विरोधी प्रदर्शनों को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया समन

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के पास हुए प्रदर्शनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान ने भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को मंगलवार को समन किया. उसने पुलवामा हमले के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए राजस्थान के बीकानेर जिले से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर वहां से जाने का निर्देश देने वाले जिला प्रशासन के आदेश की भी निंदा की.

पीडीपी ने JNU की प्रोफेसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की 
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जेएनयू की उस महिला प्रोफेसर को द्वेषपूर्ण और मामलों की जानकारी से दूर करार दिया जिन्होंने कहा था कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की जांच के काम में ढिलाई पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बरतवाई गई थी. इसी राजमार्ग पर 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायिन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
हिंदी के प्रख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का निधन

हिंदी के विख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. नामवर सिंह 93 वर्ष के थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नामवर सिंह ने मंगलवार की रात 11.51 बजे आखिरी सांस ली. गौरतलब है कि नामवर सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जनवरी में वे अचानक अपने रूम में गिर गए थे. इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था. यहीं उनका इलाज चल रहा था.
कनाडा के अटलांटिक तट पर एक घर में लगी आग से एक ही परिवार के सात बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 
कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है.  इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल रहेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com