6 years ago
नई दिल्ली:
इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन होना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 572 एथलीट कुश्ती (Wrestling), बॉक्सिंग (Boxing), बैडमिंटन (Badminton), निशानेबाजी (Shooting), टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस (Table Tennis), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), कबड्डी (Kabaddi), भारोत्तोलन (Weightlifting), एथलेटिक्स (Athletics), जिम्नास्टिक (Gymnastics) और तैराकी (Swimming) सहित कई खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 9 गोल्ड सहित कुल 50 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
बता दें कि खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला था. भारतीय टीम टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
बता दें कि खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला था. भारतीय टीम टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
Asian Games 2018 Live Updates
महिला हॉकी के सेमीफाइनल में चीन को 1-0 से हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है.
हेप्टाथेलेन में स्वप्ना बर्मन ने जीता स्वर्ण पदक, भारत को एशियन गेम्स में मिला 11वां गोल्ड मेडल.
#AsianGames2018: India's Swapna Barman wins gold in Women's Heptathlon event pic.twitter.com/HvH1fNCOtP
- ANI (@ANI) August 29, 2018
ट्रिपल जंप में भारत को मिला गोल्ड. अरपिंदर सिंह ने एशियन गेम्स में दिलाया 10वां स्वर्ण पदक. इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या 53 हो गई है.
India's Arpinder Singh wins gold medal in men's triple jump at #AsianGames2018 pic.twitter.com/774UwUze46
- ANI (@ANI) August 29, 2018
एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में दुती चंद ने जीता रजत पदक.
Asian Games 2018: Dutee Chand wins a silver medal in women's 200m finals pic.twitter.com/VXS6pr8nw5
- ANI (@ANI) August 29, 2018
टेबल-टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के सरथ कमल-मनिका बत्रा ने जीता कांस्य, यह भारत का 51वां पदक.
#AsianGames2018 : India's Manika Batra and Sharath Kamal get bronze medal in Mixed doubles table tennis after losing to China in semi-finals pic.twitter.com/bH0Itguh7p
- ANI (@ANI) August 29, 2018
इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कीरिन स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाले भारत के एसो ने बुधवार को साइकिलिंग में पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय एथलीट रंजीत सिंह अंतिम-16 दौर में क्वालीफाई नहीं कर पाए.
अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी ने बुधवार को टेबल टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अचंता-मनिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सांग्सु ली और झी जियोन की जोड़ी को मात दी. दोनों जोड़ियों की बीच चार गेमों तक बराबरी का मुकाबला रहा, लेकिन आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया, जहां उनका सामना उत्तरी कोरिया की जोड़ी से होगा.
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ विकास ने इस स्पर्धा में अपने लिए एक पदक पक्का कर लिया है. सेमीफाइनल में उनका सामना कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल से होगा. विकास ने क्वार्टर फाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन के मुक्केबाज तांगलातिहान तोहेता को 3-2 से हराया. आठ साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी कर रहे विकास ने इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
भारतीय मुक्केबाज अमित ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम फ्लाईवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में कदम रख लिया है. इस जीत के साथ अमित ने अपने लिए इस स्पर्धा का एक पदक पक्का कर लिया है. अमित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में उनका सामना फिलिपींस के कार्लो पाल्लम से होगा. लेफ्ट और राइट हुक से अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला करते हुए अमित किसी तरह दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे.
भारत की महिला और पुरुष एथलीटों को बुधवार को 20 किमी. पैदल चाल स्पर्धाओं में निराशा हाथ लगी है. भारतीय एथलीट इरफान थोडी और मनीष रावत अपनी 20 किमी. पैदलचाल स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दिए गए, वहीं महिला वर्ग में खुशबीर कौर को चौथा स्थान हासिल हुआ. इसके अलावा, महिलाओं की पैदलचाल स्पर्धा में शामिल एक अन्य एथलीट बेबी सौम्या भी अयोग्त घोषित कर दी गईं. खुशबीर ने 20 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा को पूरा करने में एक घंटे, 35 मिनट और 24 सेकेंड का समय लिया. वह कांस्य पदक जीतने से केवल एक मिनट और 22 सेकेंड से पीछे रह गईं.
भारतीय पुरुष टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत को अंतिम सूची में नौवां स्थान हासिल हुआ और इस कारण भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने हीट-1 में पांचवां स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा के हीट-1 में भारतीय टीम ने एक मिनट और 37.549 सेकेंड का समय लिया.
एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) के 10वें दिन मंगलवार को भारत ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत के लिए यह स्वर्ण पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह ने जीता. मुकाबले का रजत पदक भी भारत के ही जिनसन जॉनसन को हासिल हुआ.