विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: Asia Cup 2018 India vs Afghanistan: एशिया कप 2018 के सुपर फोर दौर में मंगलवार को खेला गया भारत और अफगानिस्तान का मैच बेहद ही रोमांचक रहा, लेकिन दुख इस बात का है कि मैच का नतीजा नहीं निकल सका. मैच टाई हो गया. भारत को अंतिम 2 बॉल पर एक रन की जरुरत थी, लेकिन जडेजा (25) भारत को जीत नहीं दिला सके. भारतीय टीम अफगानिस्तान से मिले 253 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. भारत को लोकेश राहुल (60), रायडू (57) ने बेहद की शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से भारत जीत की दहलीज पर पहुंच कर भी जीत का स्वाद नहीं चख सका. मैच में लोकेश राहुल और रायडू के अलावा दिनेश कार्तिक (44) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. इससे पहले अफगानी कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 116 गेंदों में 124 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस मैच में कप्तानी की थी. 

Asia Cup 2018 भारत vs अफगानिस्तान LIVE UPDATES

रवींद्र जडेजा का संघर्ष बेकार गया. भारत और अफगानिस्तान का मैच टाई हुआ. भारत को जीत के लिए 2 बॉल में एक रन की जरुरत थी, लेकिन जडेजा अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए.
मैच के अहम मोड़ पर भारत का नौवां विकेट भी गिर गया. सिद्धार्थ कौल भी रन आउट हो गए.
भारत को दो ओवरों में 13 रन की जरुरत थी. लेकिन अहम मौके पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए. भारत का आठवां विकेट गिर गया.

अफगानिस्तान के खिलाफ 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन हो गया है. जडेजा 11 रन और कुलदीप 2 रन पर खेल रहे हैं.
केदार जाधव के बाद दिनेश कार्तिक जल्द ही मोहम्मद नबी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दिनेश 44 रन बना सके.


मुजीब के गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सीधा शॉट लगाया, जहां नॉन स्ट्राइक पर खड़े केदार जाधव रन आउट होकर पवेलियन लौट गये.

जाधव ने चौका जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया. इससे पहले अफगानिस्तान ने कॉट बिहाइंड के लिए रिव्यू लिया था, जिसमें वह असफल रही.

टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. मनीष पांडे 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें आफताब ने आउट किया.

200वें वनडे की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी 17 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका.

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अंबाती रायुडु और केएल राहुल पवेलियन लौट गई. राहुल को राशिद ने 60 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया.

केएल राहुल ने 55 गेंदों में अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा पचासा जड़ा. एशिया कप में पहली बार बैटिंग का मौका मिलने पर यह कारनामा किया.
ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे अंबाती रायुडु छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गवां बैठे. उन्होंने 49 गेंद पर 57 रन बनाए. रायुडु को मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बनाया.


अंबाती रायुडु और लोकेश राहुल ने ओपनिंग बैटिंग करते हुए 100 रन साझेदारी पूरी की. वहीं रायुडु ने 43 गेंदों पर अपने करियर का 8वां अर्धशतक भी पूरा किया.
टीम इंडिया की तरफ से उतरी ओपनिंग जोड़ी रायुडु और राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ही मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे हैं.

शानदार बल्लेबाजी कर रहे अंबाती रायुडु ने 6वें ओवर में मुजीब के गेंद पर एक चौका जड़ा.


पारी की धमाकेदार शुरुआत करते हुए तीसरे ओवर में आफताब की गेंद पर टीम इंडिया की तरफ से अंबाती रायुडु ने पहला छक्का जड़ा.


टीम इंडिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन के गैरमौजूदगी में ओपनिंग के लिए केएल राहुल और अंबाती रायुडु क्रीज पर उतरे हैं.
शानदार बैटिंग कर रहे मोहम्मद नबी 64 रन के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें खलील ने कुलदीप के हाथों कैच कराया.


अर्धशतकीय पारी खेल रहे मोहम्मद नबी शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा.


शहजाद की धमाकेदार बैटिंग को देखते हुए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी मजाकिया अंदाज में तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'साइट मायने नहीं रखता, लेकिन स्कोर का साइज काफी मायने रखता है. साइज से ज्यादा चिंता करने वाली बात उनका खेल में वापसी करना है. शानदार शतक शहजाद.'


अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा ने नजीबउल्लाह को 20 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया.


मोहम्मद नबी ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक जमाया.


41.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 200 रन के पार. शहजाद के आउट होने के बाद नजीबउल्लाह और नबी क्रीज पर टिके हुए हैं.
अपने 200 वनडे में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक दो स्टपिंग कर चुके हैं और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.


अफगानिस्तान टीम के लिए क्रीज पर अभी भी नजीबउल्लाह और नबी मौजूद हैं. 39 ओवर के बाद स्कोर 184 पर 6 विकेट.


शहजाद की बैटिंग को देखते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी उनकी काफी तारीफ की. 

शहजाद ने 114 गेंदों पर 124 रन बनाकर केदार जाधव के शिकार बने. अफगानिस्तान का 6वां विकेट गिर चुका है.

 
अफगानिस्‍तान को लगा पांचवां झटका, गुलबदीन बने चाहर का शिकार. गुलबदीन 15 रन के स्‍कोर पर चाहर की गेंद पर केदार जाधव को कैच थमा बैठे.

अफगानिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद ने 88 गेंदों पर पूरा किया शतक. 10 चौके और 6 छक्‍के लगाए.

अफगानिस्‍तान का तीसरा विकेट भी गिरा, हसमतुल्‍लाह शाहिदी खाता भी नहीं खोल सके.

अफगानिस्‍तान को लगा दूसरा झटका, रहमत शाह को जडेजा ने किया बोल्‍ड. शाह केवल 3 रन ही बना सके.

अफगानिस्‍तान को लगा पहला झटका, जावेद अहमदी 5 रन बनाकर आउट

अफगानिस्‍तानी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद ने पूरा किया अर्धशतक.शहजाद ने 37 गेंदों का सामना कर 7 चौेके और दो छक्‍कों की मदद से 50 रन पूरे किए.

अंतिम एकादश में केएल राहुल भी शामिल, युजवेंद्र चहल को भी दिया गया आराम.

जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, शिखर धवन और रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम में खलील अहमद, दीपक चाहर, मनीष पांडे और सिद्धार्थ कॉल खेल रहे हैं.

Asia Cup 2018, IND vs AFG: अफगानिस्‍तान ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला, एमएस धोनी करेंगे कप्‍तानी. कप्‍तान के रूप में धोनी का यह 200वां मैच है.

संभावित टीमें
 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे में से.

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जमात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, असगर अफगान, हस्मत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सईद अहमद शेरजाद, अशरफ, मोमांद वफादार में से. मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरू होगा.
अफगानिस्तान को एक जीत की दरकार
जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो मजबूत भारत पर जीत दर्ज करके वह अपने अभियान का अच्छा अंत करना चाहेगा. उसने टूर्नामेंट में लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन अनुभव की कमी उसके आड़े आयी. 
गेंदबाजी रही शानदार
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने कसी हुई गेंदबाजी की है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से बेजोड़ गेंदबाजी की है. भुवनेश्वर कुमार ने भी निरंतर अच्छी गेंदबाजी की है। भारत फाइनल से पहले बुमराह और भुवनेश्वर को इस मैच में विश्राम दे सकता है. 
पहले बल्लेबाजी करे आज टीम इंडिया 
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ धोनी को चौथे नंबर पर उतारा और पूर्व कप्तान ने 33 रन बनाये लेकिन तब टीम पर दबाव नहीं था. अगर राशिद खान और मुजीब उर रहमान दबाव बनाते हैं तो फाइनल से पहले यह मध्यक्रम के लिये अच्छा अभ्यास मैच हो सकता है. भारतीय कप्तान टास जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है जिससे टीम को पूरे 50 ओवर खेलने को मिलें क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने अब तक विरोधी टीमों पर कहर बरपाने में कसर नहीं छोड़ी है.
धोनी, जाधव, कार्तिक जैस बल्लेबाजों ने नहीं की बल्लेबाजी
भारत की समस्या यह है कि महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों को अब तक क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका नहीं मिला है. इसका नमूना देखिये- रोहित और धवन ने अब तक क्रमश: 284 और 321 गेंदें खेली है जबकि रायुडु ने 162 गेंदों का सामना किया है. 
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जलवा
शिखर धवन (327) और रोहित (269) ने अब तक चार मैचों में भारत की तरफ से अधिकतर रन बनाये हैं तथा अन्य बल्लेबाजों ने खास योगदान नहीं दिया है. इन दोनों के बाद अंबाती रायुडु ने 116 रन बनाये हैं क्योंकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com