विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2015

वर्ल्डकप डायरी - खई के पान सिडनी वाला

Afshan Anjum, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    फ़रवरी 24, 2015 14:31 pm IST
    • Published On फ़रवरी 24, 2015 09:30 am IST
    • Last Updated On फ़रवरी 24, 2015 14:31 pm IST

आपने शायद ही कभी सोचा हो कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में आपको पान की गिलौरी का लुत्फ़ मिल सकता है। लेकिन सिडनी के हैरिस पार्क इलाक़े ने हमारे सारे भ्रम तोड़ दिए। भारत और दक्षिण-अफ़्रीका के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान हमने यहां पान खाते, मैच पर नज़र जमाए कई भारतीय फ़ैन्स को देखा।
 
असल में सिडनी के पैरामाटा नाम के सबअर्ब से जुड़े हैरिस पार्क में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है। जब-जब टीम इंडिया सिडनी आती है, इस  इलाक़ें में मौजूद भारतीय रेस्तरां और दुकानों में ज़रूर दिखाई देती है। यहां छोले-भटूरे से लेकर गुलाब जामुन और लस्सी जैसी हर वो चीज़ मिलेगी जो आपको अपने देश से दूरी महसूस नहीं होने देगी।

इसी इलाके के एक कोने में दस साल में पहले अहमदाबाद से आए केतन का पान-स्टॉल है। केतन से आप हर उस टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं जो भारत की किसी भी पान की दुकान का हॉट-टॉपिक होता है। लेकिन इन दिनों राजनीति या पैसा नहीं, हर शख़्स क्रिकेट टीम की सफलता के चर्चे करना चाहता है।

केतन को भी इंतज़ार है कि भारतीय टीम जब भी सिडनी आएगी वो उन्हें अपना पान का स्वाद ज़रूर चखाएंगे। और कैप्टन कूल धोनी के लिए केतन का एक मेसेज भी है - कीप काम एंड ईट पान - यानी शांत रहिए और पान खाते रहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्डकप डायरी, ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, हैरिस पार्क, टीम इंडिया, कीप काम एंड ईट पान, अहमदाबाद, World Cup Diary, Australia, Sydney, Harris Park, Team India, Ahmedabad, Keep Work And Eat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com