विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

रवीश रंजन शुक्ला का ब्लॉग : गुटखा खाने वाले अधिकारी की शिकायत पर शराब बरामद

Ravish Ranjan Shukla
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 23, 2015 13:33 pm IST
    • Published On दिसंबर 16, 2015 20:08 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 23, 2015 13:33 pm IST
आज जब खबरों में दिल्ली सरकार के प्रिंसीपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के घर 15 बोतल शराब बरामद होने की खबर पढ़ी तो सीबीआई को शिकायत करने वाले नौकरशाह आशीष जोशी का ख्याल अपने आप जहन में आ गया। यह मेरा पूर्वाग्रह भी हो सकता है क्योंकि आशीष जोशी से खबरों को लेकर मेरी दोस्ती है। शायद इसी के चलते जब वे परेशान थे तब मेरी अक्सर उनसे लंबी बातचीत होती थी।

इसी साल 7 मई को रात में नौ बजे दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष जोशी को महज इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने हटाया था कि वे मीडिया से बात करते हैं और गुटखा खाते हैं। गुटखा खाने वाले इसी अधिकारी की शिकायत पर अब आम आदमी पार्टी के सबसे ताकतवर नौकरशाह राजेंद्र कुमार पर सीबीआई का छापा पड़ा। उनके घर से शराब की बोतल बरामद हुई। हालांकि 15 बोतल मंहगी शराब बरामद होना कोई बड़ी बात नहीं है।  इस तरह अगर छापा पड़े कि हजारों लोग हवालात की सैर करें। लेकिन मैं सिर्फ यह जानकारी देना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की राजनीतिक नैतिकता गुटखा और शराब के मामले में अलग-अलग है।

आठ महीना पहले आशीष जोशी इस बात से बहुत आहत थे कि आशीष खेतान से किसी मामले पर बहस हुई और शाम को राजेंद्र कुमार ने उनके तबादले की खबर दी। आशीष जोशी ने राजेंद्र कुमार को साफ लफ्जों में कहा कि उनके टेलीफोनिक आदेश को वे नहीं मानेंगे। बकौल आशीष जोशी इस बात से नाराज होकर रात नौ बजे एक चपरासी के हाथों उनका रिलीविंग लेटर पहुंचाया गया। यही नहीं जब सुबह आफिस जाकर अपना सामान लाने के लिए गाड़ी बुलाई तो वह भी नहीं आई। इन बातों ने आशीष जोशी को इतना आहत कर दिया कि वे राजेंद्र कुमार और आम आदमी पार्टी की सरकार से पंगा लेने में भी नहीं हिचके।

मेरी मुलाकात आशीष जोशी से एक खबर के जरिए हुई थी। वे सामान्य जानकारियां शेयर करने में झिझकते नहीं थे। वे तेजतर्रार और सरकारी बहानेबाजी से कोसों दूर हैं। मीडिया की नजर में उनकी यही खूबी सरकार की नजर में सबसे बड़ी कमी थी। यह बात भी सही है कि राजेंद्र कुमार से दिल्ली सरकार के कई अधिकारी अंदरखाते नाराज हैं लेकिन वे आशीष जोशी की तरह सरकार से दो-दो हाथ नहीं कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, प्रिंसीपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार, आशीष जोशी, शराब बरामद, गुटखा, Delhi Government, Principal Secretary Rajender Kumar, Ashish Joshi, Alcohal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com