विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

नौकरशाही में बदलाव के नाम पर मोदी सरकार का नया स्टंट

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जून 19, 2018 14:20 pm IST
    • Published On जून 19, 2018 14:01 pm IST
    • Last Updated On जून 19, 2018 14:20 pm IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का एक नया स्टंट लॉन्च हुआ है, जिसे लेकर आशावादी बहस में जुट गए हैं. बाकी स्टंट की तरह इस स्टंट का मक़सद भी यही है कि लोग बहस करें कि कुछ हो रहा है, ख़ासकर ऐसे समय में, जब 'कुछ नहीं हो रहा है' के सवाल सरकार को कसकर घेरने लगे हैं. यह नया स्टंट है संयुक्त सचिव स्तर के 10 पेशेवर लोगों को सरकार में शामिल करना. सरकार के आख़िरी साल में यह ख़्याल क्यों आया, जबकि इस तरह के सुझाव पहले की कई कमेटियों की रिपोर्टों में दर्ज हैं और पहले भी बाहर से लोग सरकार में आए हैं. यही नहीं, सरकार भारीभरकम फीस देकर सलाहकार कंपनियों की सेवा भी लेती है. इन ग्लोबल कंपनियों के नाम बताने की यहां ज़रूरत नहीं. वैसे, एयर इंडिया की बिक्री के लिए भी एक ऐसी कंपनी की सेवा ली गई थी. तो, सरकार को पेशेवर सलाह देने वालों की कमी नहीं है. 10 संयुक्त सचिवों के आने के बाद भी पेशेवर सेवा के नाम पर यह खेल चलता रहेगा.

निश्चित रूप से नौकरशाही में बदलाव की ज़रूरत है. सबसे बड़ा बदलाव तो यही है कि इसे राजनीतिक दखल से मुक्त किया जाए. आप दिल्ली में देख रहे हैं, क्या हो रहा है. नौकरशाही यहां सरकार का विरोध कर रही है. सहारनपुर के SSP के घर BJP के सांसद भीड़ लेकर घुस गए. भारतीय पुलिस सेवा संघ से निंदा आने में कई घंटे गुज़र गए. निश्चित रूप से SSP के घर पर हुए हमले की जांच का कोई नतीजा नहीं निकला होगा. ऐसे अनेक उदाहरण दिए जा सकते हैं. सबकी आंखों के सामने न्यायपालिका में दखलअंदाज़ी का खेल चल रहा है और लोग 10 संयुक्त सचिवों के आगमन से नौकरशाही और सरकार के पेशेवर हो जाने को लेकर आशान्वित हैं.

मैंने क्यों कहा कि मोदी सरकार 'स्टंट सरकार' है. 30 नवंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में पुलिस प्रमुखों को संबोधित किया था. एक नया जुमला गढ़ा - 'SMART' पुलिस हो. S - Strict and Sensitive, M - Modern and Mobile, A - Alert and Accountable, R - Reliable and Responsible, T - Tech-savvy and Trained. ध्यान से देखेंगे कि ये सभी शब्द एक दूसरे के पूरक हैं, मगर एक जुमला गढ़ना था, इसलिए अलग-अलग इस्तेमाल किया गया. जो पुलिस Strict होगी, वह Alert और Responsible भी होगी और ये तीनों बिना ट्रेनिंग और स्वायत्तता के नहीं हो सकती. क्या आप बता सकते हैं कि चार साल में हमारी पुलिस कितनी स्मार्ट हुई...? क्या पुलिस सुधार नौकरशाही सुधार का हिस्सा नहीं है...?

प्रधानमंत्री के इस जुमले की दूसरे वर्षगांठ पर पुलिस सुधार के लिए संघर्ष करने वाले प्रकाश सिंह ने नवंबर, 2016 में 'Indian Express' में एक लेख लिखा, जिसमें कहा कि दो साल बीत गए, मगर इस मामले में कुछ भी नहीं हुआ. जो सरकार आख़िरी साल में नौकरशाही को बदलने का जुमला गढ़ रही है, क्या वह बता सकती है कि उसके इस दो साल पुराने जुमले की प्रगति रिपोर्ट क्या है...? प्रधानमंत्री का फिटनेस वीडियो देखेंगे तो समझ आ जाएगा. उस वीडियो को देखकर कोई भी बता सकता है कि मोदी अभ्यास का अभिनय कर रहे हैं. वह सिर्फ चल रहे हैं. उनकी उम्र के कई लोग उनसे ज़्यादा फ़िट हैं. ज़ाहिर है, वह अभ्यास के अभ्यस्त नहीं हैं. उनका जादू कमाल का है कि लोग हंसते भी हैं और मान भी रहे हैं कि अभ्यास कर रहे हैं. बेशक, प्रधानमंत्री जुमला गढ़ने में 'सुपर फिट' हैं.

इन्हीं प्रकाश सिंह ने सितंबर, 2016 में 'Indian Express' में ही लेख लिखा था कि पुलिस सुधार के आदेश को सालों बीत गए, मगर कुछ नहीं हुआ, जबकि सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा है. प्रकाश सिंह ने इस मामले में सभी राज्य सरकारों और केंद्र को दोषी माना है. लिखते हैं कि कम से कम दिल्ली में ही आदर्श कायम हो सकता था. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार एक कमेटी तो बनी, मगर AAP सरकार के आने के बाद एक बैठक तक नहीं हुई, जबकि इसमें मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों सदस्य हैं. 22 सितंबर, 2016 तक एक भी बैठक नहीं गई. आगे का पता नहीं है.

क्या वाकई भारत सरकार पेशेवरविहीन है...? फिर कोई बताएगा कि इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस क्या है...? एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस क्या है...? क्या ये सेवाएं भारत सरकार के अलग-अलग विभागों को पेशेवर सेवा देने के लिए नहीं हैं...? क्या इन्हें बंद किया जा रहा है...? क्या इन्हें भी बेहतर नहीं किया जा सकता था...? इंडियन इकोनॉमिक सर्विस का गठन 1961 में हुआ था, जिसका उद्देश्य था - The IES was constituted in 1961 with the objective of institutionalising a core professional capacity within the Govt to undertake Eco analysis. हिन्दी में यही सार हुआ कि इस सेवा का गठन सरकार के भीतर पेशेवर क्षमता के सांस्थानिक विकास के लिए किया जा रहा है. इनके अधिकारी 55 मंत्रालयों और विभागों में रखे जाते हैं. क्या इनमें से कोई भी काबिल नहीं था वित्त सचिव बनने के लिए...?

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भारत की कठिनतम परीक्षाओं में से है. इन सबका आयोजन UPSC ही करती है. मैं नहीं मानता कि इन काडरों में काबिल लोग नहीं होंगे. इस सेवा में प्रतिभाशाली इंजीनियर ही चुने जाते होंगे. क्या सरकार इनकी सेवा लेती है...? क्यों नहीं इसी सेवा के किसी अधिकारी को सड़क निर्माण मामलों के विभाग में सचिव बनाया जाता. यह मिथक गढ़ा जा रहा है कि भारत सरकार पेशेवरविहीन सरकार है. प्राइवेट कंपनी में काम कर लेने से ही आप पेशेवर नहीं हो जाते हैं. भारत की नौकरशाही में पहले से ही पेशेवर सेवाओं की व्यवस्था है, जो सरकार के आंकड़ों की सार्वजनिक जवाबदेही से लेकर नौकरशाही की जटिल प्रक्रिया को भी समझते हैं. यह अजीब तर्क है कि पेशेवर ही समस्या का समाधान हैं. बहुत से डाक्टर IAS बनते हैं. क्या कोई अध्ययन है, जो बताए कि अभी तक कितने डॉक्टर स्वास्थ्य सचिव बने हैं...? मोदी सरकार में एक डॉक्टर को स्वास्थ्य मंत्री बना दिया गया, लेकिन तुरंत ही हर्षवर्धन हटा भी दिए गए. IIM के छात्र भी IAS में आते हैं. उनके अनुभवों और हुनर का लाभ सरकार ने कभी लिया है...?

इसीलिए इसे नौटंकी कहता हूं. अब जब सवाल पूछे जाएंगे तो नौकरशाही में पेशेवर कमी को पेश कर दो. उस प्रोपेगैंडा का क्या हुआ कि नौकरशाही पर मोदी का संपूर्ण नियंत्रण हैं. सच्चाई में है भी. मोदी ही बताएं कि नतीजा इतना औसत क्यों है...? वह खुद भी तो कथित रूप से दिन-रात काम करते हैं. वही बता सकते हैं कि घंटों भाषण और उसके लिए दिनों यात्राएं करने के अलावा वह काम कब करते हैं. बीच-बीच में प्रचार के लिए वीडियो शूट भी करते हैं और किताब भी लिखते हैं...! कमियां नौकरशाही में हैं या नीतियों में हैं...? ख़राब नीतियों की जवाबदेही किस पर होनी चाहिए...? इसका जवाब आप दें...? बाहर से 10 संयुक्त सचिवों की तैनाती ठीक है, मगर यह स्टंट भी है, जिसमें यह सरकार माहिर है.

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com