विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2020

ढाका में सरस्वती पूजा के लिए मतदान की तारीख़ आगे बढ़ी

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 31, 2020 10:53 am IST
    • Published On जनवरी 31, 2020 10:53 am IST
    • Last Updated On जनवरी 31, 2020 10:53 am IST

जो नहीं जानते हैं उन्हीं के लिए नहीं होता है. वहाँ इस वक्त ढाका नगर निकायों का चुनाव चल रहा है. मतदान की तारीख़ 30 जनवरी घोषित थी लेकिन सरस्वती पूजा पड़ गई. इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ आगे बढ़ा कर 1 फ़रवरी कर दी गई है.

अब जो आप बहुत सारी तस्वीरें देखने जा रहे हैं वो सभी ढाका यूनिवर्सिटी की हैं. वहाँ के जगन्नाथ हॉल में पूजा मनाई जाती है. यह एक मैदान है जहां पर सारे डिपार्टमेंट के अलग अलग पूजा पंडाल होते हैं. परंपरा है कि हर डिपार्टमेंट अपनी पूजा मनाता है. इसलिए सरस्वती की प्रतिमा के साथ फ़ार्मेसी, एकनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, जूऑल्जी, लिखा है. सरस्वती पूजा के लिए वहाँ के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी होती है.

str1ho48

शोमा इस्लाम पत्रकार हैं. उनसे पूछा कि क्या आपके यहाँ सरस्वती पूजा मनाई जाती है और क्या आप तस्वीरें भेज सकती हैं? शोमा ने चंद मिनटों में बीस पचीस तस्वीरें भेज दीं. शोमा कहती हैं कि शहर में निगम चुनावों के लिए माहौल पूरा चुनावी है. पर कोई चाहता नहीं कि इसका असर पूजा पर पड़े तो चुनाव की तारीख़ दो दिन आगे बढ़ गई.

f40l8h6g

मैंने 19 तस्वीरें डाली हैं. ताकि आप सभी वहाँ सरस्वती की प्रतिमा में कलात्मक विविधता का भी आनंद ले सकें. अगर मीडिया इन सब बातों को बताए तो समाज में विश्वास बढ़ेगा. धारणाएँ टूटती हैं जो बुरी ताक़ते हैं, यहाँ भी और वहाँ भी उन्हें भी समझ आएगा कि सौहार्द कितना ज़रूरी है. पहली तस्वीर पीस एंड कंफ्लिक्ट स्टडी की है. शांति और टकराव अध्ययन केंद्र की भी सरस्वती पूजा है. सबको शांति मिले. सबको विवेक मिले.

5hfh3qf

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com